भारत और जापान ‘निर्दिष्‍ट कुशल कामगारों’ के संबंध में सहभागिता

  • 08 Jan 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी, 2021 को भारत और जापान के बीच ‘निर्दिष्ट कुशल कामगारों’ (Specified Skilled Worker) के संबंध में सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: मौजूदा सहभागिता समझौता ज्ञापन भारत और जापान के बीच सहभागिता और सहयोग से जुड़े एक संस्थागत तंत्र की स्थापना करेगा।

  • इसके तहत जापान में 14 निर्दिष्ट क्षेत्रों में काम करने के लिए ऐसे कुशल भारतीय कामगारों को भेजा जाएगा, जिन्होंने अनिवार्य कुशलता योग्यता प्राप्त कर ली है और जापानी भाषा की परीक्षा पास कर ली है।
  • इन भारतीय कामगारों को जापान सरकार की ओर से ‘निर्दिष्ट कुशल कामगार’ नाम की एक नई सामाजिक स्थिति (new status of residence) प्रदान की जाएगी।
  • सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एक संयुक्त कार्य बल का गठन किया जाएगा, जो इस सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन का अनुपालन सुनिश्चित करेगा।