सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल मार्च 2023

राष्ट्रीय परिदृश्य

राष्ट्रीय मुद्दे

निष्क्रिय इच्छामृत्यु की प्रक्रिया का सरलीकरण

24 जनवरी, 2023 को न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने ‘लिविंग विल’ (Living Will) से संबंधित मौजूदा दिशा-निर्देशों में बदलाव करके देश में निष्क्रिय इच्छामृत्यु (Passive Euthanasia) की प्रक्रिया को सरल बनाने पर सहमति व्यक्त की। ‘लिविंग विल’ से संबंधित ये दिशा-निर्देश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘कॉमन कॉज बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वाद’ (2018) में जारी किये गए थे; जिसके तहत देश में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को अनुमति प्रदान की गई थी। मुख्य बिंदु वर्तमान मामलाः संविधान पीठ, इंडियन काउंसिल फॉर क्रिटिकल केयर मेडिसिन द्वारा दायर एक याचिका पर विचार कर रही थी, जिसमें लिविंग

न्यायपालिका

आरोप-पत्र सार्वजनिक दस्तावेज नहीं: सुप्रीम कोर्ट

20 जनवरी, 2023 को दिए गए एक निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस, सीबीआई तथा ईडी जैसी जांच एजेंसियों को किसी मामले में दायर चार्जशीट को आम जनता के लिए सार्वजनिक करने का निर्देश नहीं दिया जा सकता। वाद या प्रकरणः सौरव दास बनाम भारत संघ एवं अन्य (Saurav Das Vs Union of India - Ors.)। मामला क्या था? जस्टिस एमआर शाह तथा जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ ने आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार सौरव दास द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज करते हुए यह निर्देश दिया। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि चार्जशीट (आरोप-पत्र), एफआईआर की तरह एक ‘सार्वजनिक दस्तावेज’ है, क्योंकि

कार्यक्रम एवं पहल

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ

7 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (2nd National Conference of Chief Secretaries) के दौरान आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Block Programme) का शुभारंभ किया। मुख्य सचिवों का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन 5-7 जनवरी, 2023 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित किया गया। पृष्ठभूमिः केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2022-23 में इस पहल को शुरू करने की अपनी मंशा की घोषणा की गई थी। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं उद्देश्यः विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़े ब्लॉकों के प्रदर्शन में सुधार करना तथा ब्लॉक स्तर पर शासन एवं अंतिम छोर तक सेवा वितरण में सुधार करके विभिन्न असमानताओं को दूर करना। कार्यक्रम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थियों और प्राथमिक घरेलू (PHH) लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान करने के लिए नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दी। नई योजना को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का नाम दिया गया है। प्रभावी होने की तिथिः इस नई एकीकृत योजना का कार्यान्वयन 1 जनवरी, 2023 से शुरू हो गया है। कवरेजः देश के 80 करोड़ से अधिक गरीब और अत्यंत निर्धन लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पृष्ठभूमि वर्ष 2022 के अंत तक इसी नाम से एक अन्य योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) पहले से ही

नियम-विनियम/दिशा-निर्देश

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के लिए नए नियम जारी

केंद्र सरकार द्वारा 20 जनवरी, 2023 को मशहूर हस्तियों (Celebrities) तथा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स (Social Media Influencers) के लिए ‘विज्ञापन संबंधी मार्गदर्शी दिशानिर्देश’ (Endorsement Guidelines) जारी किए गए। इन दिशानिर्देशों के तहत अब उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचारित किए जा रहे किसी उत्पाद या ब्रांड के ‘मौद्रिक या भौतिक लाभों’ (Monitory or Material Benefits) का प्रकटीकरण करना अनिवार्य होगा। ऐसा करने में विफल रहने पर उन पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। उद्देश्यः यह सुनिश्चित करना कि लोग उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करते समय अपने श्रोताओं एवं दर्शकों को गुमराह न करें

सम्मेलन एवं बैठक

अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन

21 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 57वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन (All India Conference of DG's and IG's of Police) में हिस्सा लिया। आयोजनः 57वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन का आयोजन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा 20-22 जनवरी, 2023 के मध्य नई दिल्ली में किया गया। मुख्य बिंदु सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों को अधिक संवेदनशील बनाने और उन्हें उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ जेल सुधार (prison reforms) का भी सुझाव दिया तथा अप्रचलित आपराधिक कानूनों (obsolete criminal laws) को निरस्त करने की सिफारिश की। उन्होंने एजेंसियों के बीच डेटा

आयोग एवं समिति

शिकायत अपीलीय समितियों (GACs) का गठन

27 जनवरी, 2023 को केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया एवं अन्य इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ उपयोगकर्ताओं के शिकायतों के समाधान के लिए 3 शिकायत अपीलीय समितियों [Grievance Appellate Committees (GACs)] के गठन की अधिसूचना जारी की। संशोधित आईटी नियम 2021 के तहतः इन शिकायत अपीलीय समितियों का गठन अक्टूबर 2022 में संशोधित सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली, 2021 [Amendments to IT Rules, 2021] के तहत किया गया है। कार्य संचालन की शुरुआतः ये समितियां 1 मार्च, 2023 से काम करना शुरू कर देंगी। गठन की आवश्यकताः इंटरनेट मध्यस्थों द्वारा बड़ी संख्या में शिकायतों का समाधान न किए

लद्दाख पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन

2 जनवरी, 2023 को गृह मंत्रालय (MHA) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लोगों की भूमि, रोजगार और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया। 17 सदस्यीय इस समिति में लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर (Lieutenant Governor R.K. Mathur) भी शामिल हैं। विचारणीय बिंदु यह समिति, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार करेगी- इसकी अनूठी संस्कृति और भाषा की रक्षा के उपायों पर चर्चा करना; लद्दाख के लोगों के लिए भूमि और रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित करना; समावेशी

संक्षिप्तिकी

विधानसभा अध्यक्षों का अखिल भारतीय सम्मेलन

11-12 जनवरी, 2023 के मध्य राजस्थान के जयपुर में 83वां अिखल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन (83rd All India Presiding Officers Conference) आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्षों के इस सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया। मुख्य बिंदु अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (AIPOC) में 9-सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत विधायी निकायों के माध्यम से ‘कानून बनाने में भारत के लोगों की अहम भूमिका’ के सन्दर्भ में अपने पूर्ण विश्वास की पुष्टि की गई। साथ ही राज्य विधानसभाओं के मामलों के प्रबंधन में वित्तीय स्वायत्तता (financial autonomy) की प्राप्ति पर जोर दिया गया। AIPOC ने यह भी संकल्प

न्यूज़ बुलेट्स

आर्थिक परिदृश्य

कृषि एवं सहकारिता

3 नई बहु-राज्य सहकारी समितियों के गठन को मंजूरी

11 जनवरी, 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई बहु-राज्य सहकारी समितियों (Multi-State Cooperative Societies) के निर्माण को अपनी मंजूरी दी। विवरणः इन तीन नई बहु-राज्य सहकारी समितियों की स्थापना बहु-राज्य सहकारी समिति (MSCS) अधिनियम, 2002 के तहत की जाएगी। ये तीन समितियां निम्नलिखित हैं- राष्ट्रीय बहु-राज्य सहकारी निर्यात समिति (National Multi-State Cooperative Export Society), राष्ट्रीय बहु-राज्य सहकारी जैविक समिति (National Multi-State Cooperative Organic Society), राष्ट्रीय बहु-राज्य सहकारी बीज समिति (National Multi-State Cooperative Seed Society)। प्रस्तावित समितियां: उद्देश्य एवं कार्य राष्ट्रीय बहु-राज्य सहकारी निर्यात समिति उद्देश्यः निर्यात करने और इसे बढ़ावा देने के लिए एक अम्ब्रेला संगठन के रूप में कार्य करते हुए सहकारी क्षेत्र से निर्यात

संस्थान एवं निकाय

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण

16 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (National Financial Reporting Authority - NFRA) ने एक मसौदा अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि भारत में 1,000 बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों के लेखा परीक्षकों को 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ होने वाले वित्त वर्ष से निर्दिष्ट प्रारूप में प्राधिकरण (NFRA) के समक्ष पारदर्शिता रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। प्राधिकरण ने लेखापरीक्षकों और लेखापरीक्षा फर्मों द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किये जाने वाले वार्षिक पारदर्शिता रिपोर्ट (ATR) का एक मसौदा प्रारूप जारी किया। NFRA के इस कदम को उच्च गुणवत्ता वाली लेखापरीक्षा सुनिश्चित करने के साथ स्वतंत्रता बनाए रखते हुए हितों के टकराव को रोकने

सूक्ष्म वित्त संस्थान

हाल ही में एक प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (AMII) और एसोसिएशन ऑफ माइक्रोफाइनेंस इंस्टीटड्ढूशंस ऑफ इंडिया (AMII) द्वारा भारतीय सूक्ष्म वित्त् संस्थानों (Indian Micro Finance Institutions - MFIs) तथा भारत की आर्थिक वृद्धि में इनकी भूमिका पर एक अध्ययन प्रकाशित किया गया। अध्ययन के अनुसार, सूक्ष्म वित्त संस्थाओं ने पिछले कुछ वर्षों में 6 करोड़ उधारकर्ताओं को ऋण की पेशकश करके कम आय वाले परिवारों के लिए वित्तीय सहायता प्रणाली के रूप में कार्य किया है। भारतीय सूक्ष्म वित्त संस्थाओं की इस भूमिका को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ये संस्थाएं भारत की विकास प्रक्रिया में अग्रणी भूमिका

वित्त क्षेत्र

नगरपालिका बांड पर सूचना डेटाबेस: सेबी

20-21 जनवरी, 2023 को बाजार नियामक ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड’ (SEBI) द्वारा नगरपालिका बांड और नगरपालिका वित्त पर एक आउटरीच कार्यक्रम (An Outreach Program On Municipal Bonds And Municipal Finance) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में SEBI ने म्यूनिसिपल बॉन्ड्स पर एक सूचना डेटाबेस (Information Database on Municipal Bonds) लॉन्च किया। महत्वपूर्ण बिंदु उपर्युक्त कार्यक्रम को बॉन्ड बाजारों (bond markets) को विकसित करने के प्रयासों के तहत आयोजित किया गया था। सूचना डेटाबेसः सूचना डेटाबेस में निम्नलिखित सूचनाओं की एक विस्तृत शृंखला होती हैः सांख्यिकी और नियम (Statistics and regulations), परिपत्र (Circulars), मार्गदर्शन नोट (Guidance note) और नगरपालिका ऋण प्रतिभूतियों के संबंध में सेबी द्वारा जारी अक्सर

मुद्रा-बैंकिंग

डिजिटल भुगतान

11 जनवरी, 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु बैंकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए 2,600 करोड़ रुपए निर्धारित करने की घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक के ‘पेमेंट्स विजन 2025’ दस्तावेज में पाया गया है कि वित्तीय समावेशन (Financial inclusion) का समर्थन करते हुए ‘भुगतान प्रणाली आर्थिक विकास और वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देती है’। महत्वपूर्ण बिंदु यह परिव्यय ‘रुपे कार्ड’ (RuPay cards) और ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ (Unified Payments Interface - UPI) का उपयोग करके भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एवं अन्य बैंकों को प्राप्त विभिन्न शिकायतों में डिजिटल भुगतान के

रिपोर्ट एवं सूचकांक

वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्टः विश्व बैंक

10 जनवरी, 2023 को विश्व बैंक ने अपनी ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ (Global Economic Prospects Report) जारी की। इस रिपोर्ट में उच्च मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दरों, कम निवेश, और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण होने वाले व्यवधान सहित विभिन्न कारकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। महत्वपूर्ण बिंदु वैश्विक अनुमानः वैश्विक अर्थव्यवस्था के वर्ष 2023 में 1.7 प्रतिशत और वर्ष 2024 में 2.7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार लगभग तीन दशकों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीसरी सबसे कम विकास दर दर्ज की जाएगी। प्रति व्यक्ति आयः अगले दो वर्षों में, उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में

विविध

समावेशी सर्कुलर अर्थव्यवस्था

23 जनवरी, 2023 को ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम भारत’ (UNDP India) ने ‘समावेशी सर्कुलर अर्थव्यवस्था’ (Inclusive Circular Economy) के परिचालन हेतु एक अभियान शुरू किया। महत्वपूर्ण बिंदु परिचयः UNDP द्वारा स्थिरता को बढ़ावा देने की अपनी पहल के एक भाग के रूप में समावेशी सर्कुलर अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। यह परियोजना UNDP के प्रमुख प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम (Plastic Waste Management Programme) के तहत मौजूदा साझेदारी का विस्तार (Scale-up) है। अभियान के केंद्र बिंदुः स्रोत पर कचरे के पृथक्करण को बढ़ावा देकर प्लास्टिक कचरे का आरंभ से अंत तक प्रबंधन (End-To-End Management Of Plastic Waste); अलग किए गए

संक्षिप्तिकी

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी में एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) के रूप में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City) का भी उद्घाटन किया तथा कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं (Inland Waterway Projects) की आधारशिला रखी। महत्वपूर्ण बिंदु प्रबंधनः जहाजरानी, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्रालय (MoPSW) के अंतर्गत भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा समर्थित इस क्रूज का प्रबंधन निजी ऑपरेटरों द्वारा किया जाएगा। ऐतिहासिक स्थलः यह क्रूज गंगा नदी के तट पर स्थित लगभग 40 ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगा, इनमें महाबोधि मंदिर, हजारदुआरी पैलेस, कटरा मस्जिद,

प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास योजना

4 जनवरी, 2023 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025-26 तक 2,539-61 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्रक योजना ‘प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास’ (Broadcasting Infrastructure and Network Development - BIND) के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। योजना के संदर्भ में परिचयः यह योजना ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) को उसके प्रसारण अवसंरचना (Broadcast infrastructure) के विस्तार, उन्नयन, विषय-वस्तु तथा विकास एवं संगठन से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। लाभः इस योजना से वामपंथी उग्रवाद (LWE) से प्रभावित तथा सीमावर्ती एवं रणनीतिक क्षेत्रों में प्रसार भारती की पहुँच को

न्यूज बुलेट्स

अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं संगठन

संगठन एवं फोरम

भारत द्वारा वासेनार व्यवस्था (WA) की अध्यक्षता

1 जनवरी, 2023 से भारत ने एक वर्ष के लिये वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement) की अध्यक्षता ग्रहण की। ध्यातव्य है कि 30 नवंबर, 2022 से 1 दिसंबर, 2022 के मध्य वियना में आयोजित वासेनार व्यवस्था की 26वीं वार्षिक पूर्ण बैठक में आयरलैंड के राजदूत इयोन ओ’लेरी (Eoin O'Leary) ने भारत के राजदूत जयदीप मजूमदार (Jaideep Majumdar) को वासेनार व्यवस्था की अध्यक्षता सौंपी थी। वासेनार अरेंजमेंट स्थापनाः जुलाई, 1996 में। पूरा नामः परंपरागत शस्त्रों और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात नियंत्रण पर वासेनार व्यवस्था Wassenaar Arrangement on Export Controls for Conventional Arms and Dual-Use Goods and Technologies)। सचिवालयः वियना, ऑस्ट्रिया में। सदस्यः वर्तमान

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

द्विपक्षीय संबंध

भारत-फ़्रांस सामरिक वार्ता

5 जनवरी, 2023 को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार एमैनुएल बोन (Emmanuel Bonne) की उपस्थिति में भारत-फ्रांस सामरिक वार्ता (Indo-French Strategic Dialogue) के 36वें दौर का आयोजन किया गया। पिछली बार दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता नवंबर 2021 में पेरिस में हुई थी। वार्ता के प्रमुख परिणाम दोनों प्रतिभागियों ने ‘रणनीतिक स्वायत्तता’ (Strategic Autonomy) की दिशा में प्रयासों को तेज करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कीः रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में वर्तमान वैश्विक सुरक्षा स्थिति अफगानिस्तान के संदर्भ में क्षेत्रीय सुरक्षा आतंकवाद साइबर सुरक्षा इंडो-पैसिफिक में रक्षा सहयोग आपसी सरोकार के अन्य

वैश्विक पहल

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति की आतंकवादियों की काली सूची

16 जनवरी, 2023 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 प्रतिबंध समिति के तहत शीर्ष लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी ‘अब्दुल रहमान मक्की’ को वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैकलिस्ट किया गया। 1267 प्रतिबंध समिति का पूरा नाम, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIL) प्रतिबंध समिति’ है। महत्वपूर्ण बिंदु पूर्व के प्रयासः जून 2022 में भारत एवं अमेरिका ने संयुक्त रूप से ‘अब्दुल रहमान मक्की’ को इस सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव रखा था, किंतु इस पर चीन ने ‘तकनीकी रोक’ लगा दी थी, जो अब हटा दी गई है। प्रतिबंध के

रिपोर्ट एवं सूचकांक

ह्यूमन राइट्स वॉच की वर्ल्ड रिपोर्ट-2023

12 जनवरी, 2023 को ह्यूमन राइट्स वॉच की वर्ल्ड रिपोर्ट का 33वां संस्करण (33rd edition of Human Rights Watch's World Report) जारी किया गया। इस संस्करण में लगभग 100 देशों में मानवाधिकार प्रथाओं की समीक्षा की गई है। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदु राजनीति से प्रेरित आरोपः संपूर्ण भारत में सरकारी अधिकारियों ने वर्ष 2022 में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्त्ता समूहों, पत्रकारों और सरकार के आलोचकों की राजनीति से प्रेरित (Politically motivated) आपराधिक आरोपों के आधार पर गिरफ्तारी में वृद्धि की है। अल्पसंख्यकों के साथ भेदभावः रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने भारत में ‘मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों’ को दबाने के लिए अपमानजनक एवं भेदभावपूर्ण नीतियों

संधि एवं समझौते

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता

29 दिसंबर, 2022 से भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (#IndAusECTA) प्रभावी हो गया। इस समझौते पर 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे और 21 नवंबर, 2022 को इसकी पुष्टि की गई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-2022 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग 8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया था। इसी प्रकार, इस अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया से भारत का आयात लगभग 16.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह अनुमान है कि, उपर्युक्त समझौते के कारण अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान 27.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर लगभग 45-50 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। समझौते से

अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय महिला शांति सैनिकों की तैनाती

हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (United Nations Interim Security Force में भारतीय बटालियन के हिस्से के रूप में सूडान और दक्षिण सूडान की सीमा पर स्थित अबेई (Abyei) में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन (A Platoon of Women Peacekeepers) तैनात की। वर्ष 2007 में लाइबेरिया में पहली बार महिलाओं की एक पूरी टुकड़ी की तैनाती के बाद से अबेई में भारत का शांति रक्षक स्क्वाड्रन संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की भारत की सबसे बड़ी एकल इकाई है। महत्वपूर्ण बिंदु- संरचनाः तैनात की गई महिला शांति सैनिकों में दो महिला सेना अधिकारी शामिल हैं- सिग्नल

संक्षिप्तिकी

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच

11 जनवरी, 2023 को भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत ने वाशिंगटन डी. सी. में भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (Trade Policy Forum-TPF) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच का उद्देश्य कृषि, गैर-कृषि वस्तुओं, सेवाओं तथा बौद्धिक संपदा के साथ-साथ पारस्परिक चिंता के अन्य मुद्दों का समाधान करना है। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर महत्वपूर्ण आंकड़े यूएसए को निर्यातः भारत से अमेरिका को निर्यात 2021-22 में बढ़कर 76.11 बिलियन डॉलर हो गया, जो विगत वित्त वर्ष में 51.62 बिलियन डॉलर था। यूएसए से आयातः यूएसए से भारत का आयात 2021-22 में बढ़कर 43.31 बिलियन

न्यूज़ बुलेट्स

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान

जाएंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप

जनवरी 2023 में खगोलविदों ने सुदूर स्थित एक आकाशगंगा में परमाणु हाइड्रोजन से उत्पन्न होने वाले रेडियो सिग्नल का पता लगाने के लिए पुणे में स्थित जाएंट मीटरवेव रेडियो टेलिस्कोप [Giant Metrewave Radio Telescope (GMRT)] के आंकड़ों का उपयोग किया। ध्यातव्य है कि, परमाणु हाइड्रोजन को किसी आकाशगंगा में तारे के निर्माण हेतु आवश्यक बुनियादी ईंधन माना जाता है। महत्वपूर्ण बिंदु वित्तपोषणः यह शोध-कार्य कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय तथा भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science-IISc) द्वारा वित्त पोषित किया गया था। प्रथम पुष्टिः किसी आकाशगंगा से 21 सेमी. उत्सर्जन के मजबूत लेंसिंग की यह प्रथम पुष्टि (First confirmed detection of strong

लोकल बबल का 3 D चुंबकीय मानचि=

हाल ही में अमेरिका के हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (Harvard–Smithsonian Center for Astrophysics) के शोधकर्ताओं ने लोकल बबल (Local Bubble) नामक एक अंतरिक्षीय गुहा (Cavity in Space) का एक 3D चुंबकीय मानचित्र (3D Magnetic Map) तैयार किया है। महत्वपूर्ण बिंदु सहायक वेधशालाएं: उपर्युक्त 3D चुंबकीय मानचित्र के निर्माण हेतु यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की ‘गेइया एवं प्लैंक’ (Gaia and Planck) अंतरिक्ष आधारित वेधशालाओं का उपयोग किया गया। गेइया (Gaia): इसके उपयोग से ब्रह्मांडीय धूल कण (Cosmic Dust Particles) की अवस्थिति (Location) एवं क्षेत्रीय संकेंद्रण (Regional Concentration) के साथ-साथ स्थानीय बबल की सीमाओं को समझने में सहायता मिली। प्लैंक (Planck): इसकी सहायता से ब्रह्मांडीय धूल कण

नवीन एवं उभरती प्रौद्योगिकी

जेनेरेटिव आर्टिफि़शियल इंटेलिजेंस

हाल ही में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative AI) के बढ़ते अनुप्रयोग से संबंधित नैतिक चिंताओं को उजागर किया गया है। जेनेरेटिव AI क्या है? यह एक अत्याधुनिक तकनीकी उन्नति (Cutting-edge Technological Advancement) प्रकार की कृत्रिम बुद्धिमत्ता है, जिसमें मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके नई एवं मूल सामग्री का निर्माण किया जाता है। इसका उपयोग पाठ, चित्र, संगीत अथवा अन्य प्रकार की मीडिया सामग्री उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है। जेनेरेटिव एआई के अंतर्गत सर्वप्रथम एक बड़े डेटासेट पर किसी मॉडल को प्रशिक्षित (Training a model on a large dataset) किया जाता है, तत्पश्चात उस मॉडल को नई एवं

रक्षा प्रौद्योगिकी

आईएनएस वागीर पनडुब्बी

23 जनवरी, 2023 को स्कॉर्पीन श्रेणी की 5वीं स्टील्थ सबमरीन आईएनएस वागीर (INS Vagir) को नौसेना में शामिल किया गया। सैंड शार्क (Sand Shark) के नाम से भी जानी जाने वाली इस पनडुब्बी को दिसंबर 2022 में भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था। निर्माणः आईएनएस वागीर का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited-MDL) द्वारा फ्रांसीसी नेवल ग्रुप (French Naval Group) के सहयोग से किया गया है। महत्वपूर्ण बिंदु विशेषताः वागीर एक कलवरी-श्रेणी (स्कॉर्पीन श्रेणी) की पनडुब्बी है। इस श्रेणी में प्रोजेक्ट-75 (Project-75) के तहत विकसित की जाने वाली 6 पनडुब्बियां शामिल हैं। प्रोजेक्ट-75 के तहत पनडुब्बियां: इनमें से चार पनडुब्बियों-आईएनएस कलवरी

पृथ्वी-II मिसाइल

10 जनवरी, 2023 को भारत ने ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II (Prithvi -II) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस मिसाइल ने ‘उच्च सटीकता’ के साथ अपने लक्ष्य को भेदने में सफलता प्राप्त की। परीक्षण के पश्चात मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को मान्यता प्रदान की गई, जो कि भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमताओं का एक अभिन्न अंग है। पृथ्वी मिसाइल स्वरूपः पृथ्वी मिसाइल प्रणाली में सतह-से-सतह पर मार करने वाली कम दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलें (SRBM) शामिल हैं। विकासः डीआरडीओ (DRDO) द्वारा पृथ्वी श्रृंखला की सभी मिसाइलों को

स्वास्थ्य विज्ञान

हाइब्रिड इम्यूनिटी

हाल ही में, द लांसेट इन्फेक्शियस डिजीज (Lancet Infectious Diseases) नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया कि ‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ (Hybrid Immunity) गंभीर कोविड-19 संक्रमण (Severe Covid -19) के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। यह अध्ययन पिछले SARS-CoV-2 (कोविड) संक्रमण की प्रभावशीलता पर किए गए 11 अन्य अध्ययनों एवं हाइब्रिड इम्युनिटी की सुरक्षात्मक प्रभावशीलता से संबंधित 15 अध्ययनों के मेटा-विश्लेषण (Meta-analysis) पर आधारित है। महत्वपूर्ण बिंदु प्रतिरक्षा (Immunity): प्रतिरक्षा रोगजनकों के आक्रमण (Invasion of Pathogens) को रोकने के लिए शरीर की क्षमता को दर्शाता है। रोगजनक, रोग पैदा करने वाले बाहरी सूक्ष्म जीव (जैसे बैक्टीरिया और

जेब्राफि़श के संभावित चिकित्सीय प्रभाव

हाल ही में अगरकर रिसर्च इंस्टीटड्ढूट (Agharkar Research Institute-ARI), पुणे द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जेब्राफिश की रीढ़ की हड्डी में पाए जाने वाले प्रोटीन (Protein found in the backbone of zebrafish) के संभावित चिकित्सीय प्रभाव हो सकते हैं। अध्ययन का महत्वः विशेषज्ञों ने यह पाया है कि जेब्राफिश की रीढ़ की हड्डी में पाया जाने वाला एक प्रोटीन, स्पाइनल डिस्क के रखरखाव (Disc maintenance) में सकारात्मक भूमिका निभाता है तथा कशेरुकाओं के बीच डिस्क में पुनर्जनन (Regeneration in aged discs between vertebrae) को बढ़ावा देता है। चिकित्सीय निहितार्थः वैज्ञानिकों ने यह संभावना जताई है कि डिस्क विकार संबंधी समस्याओं के

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

भारतीय टेलीग्राफ़ (अवसंरचना सुरक्षा) नियम, 2022

3 जनवरी, 2023 को संचार मंत्रालय के तहत आने वाले दूरसंचार विभाग (Telecom Deptartment) द्वारा तैयार किए गए भारतीय टेलीग्राफ (अवसंरचना सुरक्षा) नियम-2022 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया। केंद्र सरकार ने व्यक्तियों तथा व्यवसायों की संचार संबंधी मांगों को पूरा करने के लिए इन नियमों के अंतर्गत एक मजबूत, सुरक्षित, सुलभ एवं किफायती डिजिटल संचार अवसंरचना एवं सेवाओं (Digital Communications Infrastructure - Services) के निर्माण की परिकल्पना की है। नियमों की आवश्यकता क्यों? उत्खनन गतिविधियों के प्रभावः सरकार ने, दूरसंचार सेवा प्राथमिकता (Telecommunications Service Priority-TSP) तथा इंटरनेट प्रोटोकोल (IP) के साथ मिलकर दूरसंचार क्षेत्र से संबंधित चिंता के विभिन्न मुद्दों

विविध

पारे की अतिचालकता

हाल ही में इटली में स्थित ‘ल’ अक्विला विश्वविद्यालय’ (L'Aquila University) के भौतिकविदों द्वारा पहली बार पारे (Mercury) की अतिचालकता (Superconductivity) के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी प्रदान की गई है। यह अध्ययन हाल ही में प्रसिद्ध जर्नल ‘फिजिकल रिव्यू बी’ में प्रकाशित किया गया। महत्वपूर्ण बिंदु अतिचालकताः किसी प्रतिरोध के बिना विद्युत धारा को प्रवाहित करने की किसी पदार्थ की क्षमता को अतिचालकता कहा जाता है। यह तब होता है जब किसी पदार्थ को क्रांतिक तापमान (Critical Temperature) से नीचे ठंडा किया जाता है। खोजः वर्ष 1911 में हेइके केमरलिंग ऑन्स ने पारे में अतिचालकता की खोज की थी। किंतु, शोधकर्त्ताओं को

संक्षिप्तिकी

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस

3-7 जनवरी, 2023 के मध्य महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय (RTMU) में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (108th Indian Science Congress) का आयोजन किया गया। उद्घाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्य विषय-वस्तु (Theme): ‘महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ (Science and Technology for Sustainable Development with Women Empowerment) मुख्य बिंदु भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर बलः सम्मेलन में भविष्योन्मुखी नवाचार प्रौद्योगिकियों विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence-AI), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR) एवं वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality-VR) की आवश्यकता तथा महत्व पर विशेष बल दिया गया। अंतरिक्ष क्षेत्र में लागत कम करने की आवश्यकताः सम्मेलन में

डीप-टेक स्टार्ट-अप्स हेतु डिजिटल इंडिया इनोवेशन फ़ंड

30 दिसंबर, 2022 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत सरकार डीपटेक स्टार्टअप्स (Deep tech start-ups) को सहायता प्रदान करने के लिए एक डिजिटल इंडिया इनोवेशन फंड (Digital India Innovation Fund) लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री द्वारा यह जानकारी केरल के कोझीकोड जिले स्थित थामारास्सेरी (Thamarassery) तालुका आयोजित ‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडियाः टेकेड ऑफ ऑपर्च्युनिटीज प्रोग्राम’ (New India For Young India: Techade of Opportunities Program) के दौरान दी गई। डीप-टेक के संदर्भ में परिचयः डीप-टेक्नोलॉजी के संक्षिप्त रूप को डीप-टेक के नाम से जाना जाता है। डीप-टेक स्टार्ट-अप्स के अंतर्गत व्यवसायों के एक ऐसे वर्ग

केन्या में प्रतिसूक्ष्मजीवी-प्रतिरोधी गोनोरिया का प्रकोप

जनवरी 2023 में केन्या में प्रतिसूक्ष्मजीवी-प्रतिरोधी गोनोरिया (Antimicrobial-Resistant Gonorrhea) का प्रकोप देखा गया। वैज्ञानिकों के अनुसार यह संक्रमण कुछ मामलों में गैर-रोगसूचक (Asymptomatic) है, जो प्रजनन प्रणालियों को स्थायी क्षति पहुंचाने के साथ महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों को उत्पन्न कर सकता है। गोनोरिया के संदर्भ में परिचयः गोनोरिया एक प्रकार का यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection-STI) है, यह संक्रमण मुख्य रूप से नीसेरिया गोनोरिया नामक जीवाणु (Neisseria Gonorrhoeae Bacteria) के कारण होता है। प्रभावः इस जीवाणु से पुरुष एवं महिला दोनों संक्रमित हो सकते हैं तथा यह जीवाणु इनके जननांगों, मलाशय और गले को प्रभावित कर सकता है। उपचार के अभाव में गोनोरिया गंभीर स्वास्थ्य

न्यूज़ बुलेट

पर्यावरण एवं जैवविविधता

नवीकरणीय ऊर्जा

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन

4 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन’ (National Green Hydrogen Mission - NGHM) को मंजूरी दी। NGHM राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन (NGHM) का एक भाग है, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 में की थी। इसे हरित हाइड्रोजन के व्यावसायिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने तथा भारत को ईंधन का शुद्ध निर्यातक देश बनाने हेतु एक विशिष्ट कार्यक्रम के रूप में आरंभ किया गया है। मिशन के संदर्भ में नोडल मंत्रालयः नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय। उद्देश्यः भारत को हरित हाइड्रोजन के उपयोग, उत्पादन तथा निर्यात हेतु ‘वैश्विक केंद्र’ (Global Center)

सूचकांक एवं रिपोर्ट

साइलेंट वैली नेशनल पार्क में पक्षी सर्वेक्षण

हाल ही में साइलेंट वैली नेशनल पार्क में पक्षी सर्वेक्षण संपन्न किया गया। सर्वेक्षण में 141 प्रजातियों की पहचान की गई है, इस तरह साइलेंट वैली में अब तक पक्षियों की 175 प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। इस सर्वेक्षण में 30 से अधिक पक्षी अवलोकनकर्ताओं (birdwatchers) और वन कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्ष नई प्रजातियां: साइलेंट वैली के वर्तमान सर्वेक्षण में 17 नई प्रजातियों की पहचान की गई है, इसमें निम्नलिखित प्रमुख पक्षी हैं- ब्राउन वुड उल्लू (Brown wood owl) बैंडेड बे कोयल (Banded bay cuckoo) मालाबार वुडश्राइक (Malabar woodshrike) व्हाइट-थ्रोटेड किंगफिशर (White-throated kingfisher) इंडियन नाइटजर (Indian nightjar) जंगल नाइटजर (Jungle nightjar) लार्ज कुकूश्राइक (Large

पर्यावरण संरक्षण

मैंग्रोव पारिस्थितिक तंत्र में सतत जलीय कृषि (SAIME) पहल

हाल ही में ‘मैंग्रोव पारिस्थितिक तंत्र में सतत जलीय कृषि’ (Sustainable Aquaculture In Mangrove Ecosystem - SAIME) नामक पहल चर्चा में है। सतत झींगा पालन हेतु समुदाय-आधारित यह नई पहल सुंदरबन क्षेत्र में मैंग्रोव बहाली की आशा प्रदान करती है। मुख्य बिंदु परिकल्पनाः वर्ष 2019 में नेचर एन्वायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी (NEWS), ग्लोबल नेचर फंड (GNF), नेचरलैंड, बांग्लादेश एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (BEDS) द्वारा सतत झींगा पालन हेतु समुदाय-आधारित पहल (SAIME) की परिकल्पना की गई थी। पहलः SAIME पश्चिम बंगाल में लागू की गई एक समुदाय आधारित (community-based) परियोजना है जिसके तहत किसानों द्वारा झींगा पालन वाले तालाबों के आस-पास मैंग्रोव के पेड़

वन्य जीव संरक्षण

नीलगिरी बायोस्फ़ीयर रिजर्व में हाथियों की संख्या तथा संबद्ध समस्या

हाल ही में, कंजर्वेशन (Conservation) नामक एक जर्नल में नीलगिरि संरक्षित जैवमंडल रिजर्व से संबंधित अध्ययन प्रकाशितगया। इसके अनुसार, एशियाई हाथियों ने नीलगिरी रिजर्व में अपना अधिकांश इष्टतम निवास (Optimal Habitat) स्थान खो दिया है। मुख्य बिंदु अवस्थितिः पश्चिमी घाट, भारत के पश्चिमी तट के साथ-साथ उत्तर-दक्षिण दिशा में विस्तृत है, जिसके दक्षिणी हिस्से में पालघाट गैप स्थित है। भूदृश्य में परिवर्तनः पालघाट गैप और उसके आस-पास स्थित क्षेत्रों में कई शताब्दियों से कृषि होती आ रही है तथा कृषि द्वारा इसके आस-पास के क्षेत्र के भूदृश्य में काफी बदलाव आया है। हाथियों की आबादीः पश्चिमी घाट के उत्तरी भाग में नीलगिरि बायोस्फीयर

जैव-विविधाता

कन्फ्यूशियसॉर्निस शिफ़ान

हाल ही में, प्रतिष्ठित जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस बायोलॉजी में जीवाश्म विज्ञानियों (paleontologists) द्वारा एक शोध पत्र प्रकाशित किया गया है, जो कनफ्यूशियसोर्निथिड (confuciusornithid) प्रजाति के पक्षियों से संबंधित है। कुछ समय पूर्व, कनफ्यूशिशियसोर्निथिड (confuciusornithid) प्रजाति के जीवाश्म को पूर्वोत्तर चीन में खोजा गया था। मुख्य बिंदु जीवाश्मः खोजे गए जीवाश्म का नाम कनफ्यूशिशियसॉर्निस शिफान (confuciusornis shifan) रखा गया है जो ‘बीक्ड बर्ड’ (beaked bird) यानी ‘चोंच वाले पक्षियों’ के पूर्वज माने जा रहे है। नामकरणः इसका नामकरण मंदारिन शब्द ‘शिफान’ से लिया गया है, जो कनफ्यूशिशियस के प्रति सम्मान प्रदर्शित करता है। यह नाम शेनयांग नॉर्मल यूनिवर्सिटी की 70वीं वर्षगांठ को भी प्रदर्शित

संक्षिप्तिकी

जोशीमठ भू-धंसाव

हाल के समय में, उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव (Land Subsidence) की परिघटना बड़े पैमाने पर दर्ज की गई है तथा जोशीमठ को भूस्खलन-धंसाव क्षेत्र (land subsidence zone) घोषित किया गया है। यहाँ रहने वाले विभिन्न परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। जोशीमठ भू-धंसाव के कारण नाजुक पारिस्थितिकीः जोशीमठ शहर की भूगर्भिक संरचना भूस्खलन प्रवण है। यह रेत और पत्थर के जमाव पर टिका है, जिसकी भार वहन क्षमता अधिक नहीं है। आधारभूत संरचना विकासः क्षेत्र में लगातार बढ़ते बुनियादी ढांचे और आबादी का स्तर इसे बेहद संवेदनशील बनाता है। 520 मेगावाट एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रोपावर प्लांट के निर्माण

मानव गतिविधि से उत्पन्न शोर का डॉल्फि़न पर प्रभाव

हाल ही में, यूके के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय तथा फ्लोरिडा के डॉल्फिन रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं द्वार एक अध्ययन ‘करंट बायोलॉजी’ (Current Biology) नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया। इस अध्ययन के अनुसार मानव गतिविधि से उत्पन्न शोर डॉल्फिन के एक दूसरे के साथ संवाद और समन्वय को कठिन बना देता है। अध्ययन के मुख्य निष्कर्ष बड़े वाणिज्यिक जहाजों, सैन्य सोनार या अपतटीय ड्रिलिंग जैसी गतिविधियों से उत्पन्न मानवजनित शोर डॉल्फिन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। डॉल्फिन सामाजिक स्तनधारी हैं जो भोजन और अन्य वस्तुओं का पता लगाने के लिए इकोलोकेशन (echolocation) का उपयोग करते हैं। इनके द्वारा चीख़ (squeaks), सीटी (whistles)

आईएमडी डॉप्लर मौसम रडार नेटवर्क

हाल ही में, केंद्रीय विज्ञान एव प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा मौसम रडार नेटवर्क के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके अनुसार, 2025 तक पूरे देश को डॉप्लर मौसम रडार नेटवर्क के अंतर्गत लाने की योजना है। मुख्य बिंदु रडार नेटवर्क विस्तार योजनाः देश में 2013 में मात्र 15 रडार नेटवर्क थे तथा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रडार नेटवर्क में विस्तार प्रयास के परिणामस्वरूप अगले 2-3 वर्षों में 25 और जोड़े जाएंगे। 2023 में इनकी संख्या बढ़ाकर 37 करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल

न्यूज़ बुलेट्स

लघु संचिका

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति

पंकज कुमार सिंह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सेवानिवृत्त महानिदेशक, पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है। वे राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पंकज कुमार सिंह, इससे पूर्व सीआरपीएफ के महानिरीक्षक और सीआरपीएफ मुख्यालय (दिल्ली) में आईजी (संचालन) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उपलब्धियां: 31 अगस्त, 2021 से 31 दिसंबर, 2022 के दौरान इनके द्वारा बीएसएफ प्रमुख के पद पर कार्य किया गया है। उन्होंने बीएसएफ के प्रमुख के रूप में काम करते हुए, पूर्वी सीमांत में पश्चिम बंगाल और असम की सीमाओं के माध्यम से मवेशियों

प्रवीण शर्मा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक

हाल ही में, प्रवीण शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) में निदेशक के रूप में नियुक्ति किया गया है। शर्मा 2005 बैच के इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईडीएसई) के अधिकारी हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन उद्देश्यः सभी भारतीय नागरिकों को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है स्वास्थ्य आईडी नागरिको के स्वास्थ्य खाते के रूप में भी काम करेगा। इस मिशन के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखा जा सकेगा। यह स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण करने में मदद करेगी और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर नियोजन, बजट तथा कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा। इस मिशन की कार्यान्वयन

विक्रम देव दत्त अगले DGCA महानिदेशक

21 जनवरी, 2023 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विक्रम देव दत्त को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में अगले महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह 28 फरवरी, 2023 को डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार की जगह लेंगे। इससे पूर्व विक्रम देव दत्त एयर इंडिया के सीएमडी रह चुके हैं। विक्रम देव दत्त एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति कैबिनेट की नियुक्ति समिति, भारत सरकार के विभिन्न पदों पर नियुक्ति किए जाने वाले अधिकारीयों के संबंध में निर्णय लेने वाली एक उच्च स्तरीय समिति

निधन

ए. डी. दामोदरन

13 जनवरी, 2023 को सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीटड्ढूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनआईआईएसटी) के पूर्व निदेशक एडी दामोदरन (A.D. Damodaran) का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। वे भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक थे जिन्हें सामग्री विज्ञान का विशेषज्ञ (Materials Science Specialist) माना जाता था। एडी दामोदरन, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम) और भारतीय धातु संस्थान में वैज्ञानिक के रूप में कर कर चुके हैं। उन्होंने मई 1985 में CSIR-NIIST में निदेशक के रूप कार्य प्रारंभ किया और 12 वर्षों तक निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। वह सार्वजनिक क्षेत्र के केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (केलट्रॉन) के अध्यक्ष और बौद्धिक

पुरस्कार/सम्मान

वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 2023

हाल ही में, ओडिशा ने यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स 2023 (UN-Habitat's World Habitat Awards 2023) जीता है। यह पुरस्कार ओडिशा को जगा मिशन (JAGA Mission) के लिए प्रदान किया गया है। यह अवार्ड वैश्विक स्तर पर अभिनव एवं उत्कृष्ट आवास विचारों, परियोजनाओं और कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता हैं। जागा मिशन (JAGA Mission) जागा मिशन ओडिशा सरकार द्वारा झुग्गीवासियों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस मिशन के तहत झुग्गी उन्नयन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। ओडिशा सरकार ने भारत में प्रथम झुग्गी मुक्त राज्य बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य सरकार

गोल्डन ग्लोब 2023

हाल ही में, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स) का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 की सूची श्रेणी विजेता बेस्ट सॉन्ग नाटू-नाटू (RRR) बेस्ट पिक्चर- ड्रामा द फेबलमैन्स बेस्ट पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन बेस्ट ड्रामा सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज एबॉट एलिमेंटरी बेस्ट टेलीविजन एक्टर- ड्रामा सीरीज केविन कॉस्टनर, येलोस्टोन बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर द व्हाइट लोटस बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर अमांडा सिफाइड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर जेनिफर कूलिज बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर पॉल वॉल्टर

डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022

7 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार, डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा किए गए अभिनव डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है। डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 का उद्देश्य न केवल सरकारी संस्थाओं बल्कि स्टार्टअप्स को भी डिजिटल इंडिया विजन को पूरा करने के लिए प्रेरित और प्रेरित करना है। 7 विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 तीन वर्गों- प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर अवार्ड के तहत दिये गए- श्रेणी-1: नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरणः प्लेटिनम अवार्ड- ई-नाम (e-NAM); गोल्ड अवार्ड-

भारतीय शांति सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र पदक

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत दक्षिण सूडान में कार्य करने वाले 1,171 से अधिक भारतीय शांति सैनिकों को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक (UN medals) से सम्मानित किया गया है। अपर नाइल में एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया गया था जिसमे पहली बार परेड का नेतृत्व भारतीय सेना की एक महिला अधिकारी, मेजर जैस्मीन चट्टा, ने किया। संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल तथा भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वर्ष 1948 में मध्य-पूर्व में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों की तैनाती को मंजूरी दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल की स्थापना की गई। संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल युद्ध

अभियान/सम्मेलन/आयोजन

जय हिंद - प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम

10 जनवरी, 2023 को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा ‘जय हिंदी’ लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन नई दिल्ली के लाल किले में किया गया। ‘जय हिंदी’ लाइट एंड साउंड शो के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महत्वूर्ण बिंदु इस शो के अंतर्गत 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की घटनाओं की एक नाटकीय प्रस्तुति की गई। इस लाइट एंड साउंड शो में मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का

खेल परिदृश्य

चर्चित खेल व्यक्तित्व

खशाबा दादासाहेब जाधव

15 जनवरी को गूगल ने भारतीय पहलवान खशाबा दादासाहेब जाधव के 97वं जन्मदिन पर गूगल डूडल के माध्यम से सम्मान प्रकट किया। 2000 में, भारत सरकार ने खाशाबा दादासाहेब जाधव को कुश्ती में उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण मरणोपरांत अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया। शाबा दादासाहेब जाधव स्वतंत्र भारत के प्रथम ओलंपिक पदक विजेता एथलीट थे तथा इनको प्यार से ‘‘पॉकेट डायनेमो’’ भी कहा जाता था। उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि 1952 में हेलसिंकी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतना था। खाशाबा दादासाहेब जाधव को 1982 में दिल्ली एशियाई खेलों के दौरान मशाल रिले में शामिल कर सम्मानित

बैडमिंटन

राज्यनामा

उत्तर प्रदेश

यूपी ग्लोबल सिटी अभियान

10 जनवरी, 2023 को लखनऊ में ‘लखनऊ इनवेस्टर्स समिट’ (Lucknow Investors Summit) में उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 दिन का ‘यूपी ग्लोबल सिटी’ (UP Global City) अभियान की शुरुआत की। महत्वपूर्ण बिंदु इसका उद्देश्य राज्य में शहरी क्षेत्रों को वैश्विक मानकों तक लाना है, जिसमें शहरी सुविधाओं में सुधार, वायु गुणवत्ता, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उचित कचरा निपटान पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अभियान को राज्य के सभी 762 नगरीय निकायों में लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘यूपी ग्लोबल सिटी’ अभियान के अलावा ‘स्वच्छ ढाबा अभियान’ (Clean Dhaba Campaign) भी चलाया जा रहा है। यह अभियान होटल, रेस्तरां और ढाबों

मध्य प्रदेश

इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

11 जनवरी, 2023 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप में आयोजित किए गए मध्य प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ (Invest Madhya Pradesh-Global Investors Summit) के 7वें संस्करण का वर्चुअल रूप में उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण बिंदु ‘मध्य प्रदेश-भविष्य के लिए तैयार राज्य’ (Madhya Pradesh-The Future Ready State) थी, जो राज्य के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करती है। मध्य प्रदेश के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करना, राज्य की नीतियों को बढ़ावा देना, उद्योग अनुकूल नीतियां बनाने के लिए औद्योगिक संगठनों के साथ परामर्श करना, सहयोग के अवसर प्रदान करना और क्रेता-विक्रेता बैठकों और विक्रेता

हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष

1 जनवरी, 2023 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में निराश्रितों के लिए 101 करोड़ रुपये की लागत से ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ स्थापित करने की घोषणा की। मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष से जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस कोष के माध्यम से सरकार शिक्षा खर्च वहन करने के अलावा निराश्रित बच्चों और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली महिलाओं को 4,000 रुपये मासिक पॉकेट मनी भी प्रदान करेगी। इस कोष से प्राप्त होने वाली सहायता सरकारी प्रतिबंधों से मुक्त होगी और इसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं

उत्तराखंड

उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक-2022

10 जनवरी, 2023 को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सार्वजनिक सेवाओं और पदों पर राज्य की अधिवासित महिला नागरिकों के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दी है। महत्वपूर्ण बिंदु इस विधेयक में 24 जुलाई, 2006 तक भर्ती की जाने वाली रित्तिफ़यों में सार्वजनिक सेवाओं और पदों पर सीधी भर्ती के लिए 20% क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान है। इसके अंतर्गत उत्तराखंड में स्थायी रूप से अधिवासित महिला उम्मीदवारों के पक्ष में 30% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। विधेयक को लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और राज्य में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक

तमिलनाडु

ग्लोबल तमिल एंजल्स प्लेटफ़ॉर्म

9 जनवरी, 2023 को तमिलनाडु सरकार द्वारा ‘ग्लोबल तमिल एंजल्स प्लेटफॉर्म’ (Global Tamil Angels Platform) को लांच किया गया। महत्वपूर्ण बिंदु इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत ‘तमिलनाडु स्टार्टअप एंड इनोवेशन मिशन’ (Tamil Nadu Startup and Innovation Mission) और ‘FeTNA इंटरनेशनल तमिल एंटरप्रेन्योर नेटवर्क’ (FeTNA International Tamil Entrepreneur Network) द्वारा आयोजित किए गए ‘ग्लोबल स्टार्टअप इन्वेस्टर्स समिट’ (Global Startup Investors Summit) के दौरान की गई थी। यह प्लेटफार्म तमिलनाडु बेस्ड स्टार्ट-अप को वैश्विक तमिल डायस्पोरा के संभावित निवेशकों से जुड़ने की अनुमति देता है। ग्लोबल स्टार्टअप इन्वेस्टर्स समिट में एक अमेरिकी तमिल फंड की भी घोषणा की गई। अमेरिकी तमिल फंड जो अमेरिका में तमिल डायस्पोरा

गुजरात

अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2023

8 जनवरी, 2023 को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2023’ (International Kite Festival-2023) का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण बिंदु इस महोत्सव को जी-20 की थीम ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ (One Earth, One Family, One Future) पर आयोजित किया गया। यह आयोजन दो साल के अंतराल के बाद किया गया था। पिछला संस्करण 2020 आयोजित किया गया था। सूर्य के उत्तरायण के आधिकारिक उत्सव एक भाग के रूप में वर्ष 1989 से प्रतिवर्ष अहमदाबाद में ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव’ आयोजित किया जाता रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न देशों की पतंगों को प्रदर्शित किया जाता है। इनमें मलेशिया की वाउ-बलांग

ओडिशा

जगा मिशन के लिए अवार्ड

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र-हैबिटेट (UN-Habitat) द्वारा ओडिशा को स्लम निवासियों के जीवन को सशक्त बनाने और अपनी 5T पहल ‘जगा मिशन’ (JAGA Mission) के माध्यम से भारत में एक स्लम-मुक्त राज्य बनाने के प्रयासों के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स-2023’ प्रदान किया गया है। 5T का अर्थ ‘टीम वर्क, प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, परिवर्तन और समय सीमा’ (Team work, technology, transparency, transformation and time limit) से है। महत्वपूर्ण बिंदु वर्ष 2019 में, स्लम निवासियों को भूमि सुरक्षा प्रदान करने में सफलता हेतु ‘जगा मिशन’ को ‘वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स’ प्राप्त हुआ था। जगा मिशन दुनिया का सबसे बड़ा ‘झोपड़पट्टी उन्नयन कार्यक्रम’ (Slum upgrading program) है। इसका

सामाजिक परिदृश्य

अति संवेदनशील वर्ग

वन संरक्षण नियम एवं आदिवासियों के भूमि अधिकार

2 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि वन (संरक्षण) नियम-2022 से संबंधित चिंताओं को पर्यावरण मंत्रालय द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद आयोग की स्थिति यथावत रहेगी। ध्यातव्य है कि वन (संरक्षण) नियम-2022 को लेकर सरकार और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के बीच विवाद चल रहा है। आयोग का कहना है कि नए नियम, वन अधिकार अधिनियम-2006 का उल्लंघन करते हैं। ग्राम सभाओं की सहमति को लेकर विवाद NCST की चिंताः आयोग के अनुसार वन (संरक्षण) नियम-2022 [FCR-2022] के नए प्रावधानों में चरण-1 की मंजूरी से पूर्व अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं की सहमति संबंधी

रिपोर्ट एवं सूचकांक

सामाजिक न्याय

घुमंतू बंजारा जनजाति के लिए हक्कू पत्र का वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी, 2023 को उत्तरी कर्नाटक के 5 जिलों की घुमंतू बंजारा (लंबानी) जनजाति के 52,000 से अधिक सदस्यों को भूमि के मालिकाना हक के कागजात ‘‘हक्कू पत्र’’ (Hakku Patra) के वितरण की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बंजारा जनजाति के 5 परिवारों को हक्कू पत्र (Hakku Patra) बांटे। ये पांच परिवार उन 50,000 से अधिक परिवारों में से थे, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान भूमि के मालिकाना हक के कागजात (land title deeds) वितरित किए गए। मालिकाना हक के ये कागजात कलबुरगी, बीदर, यादगिरि, रायचूर और विजयपुरा जिलों में ‘टांडा’ (Thanda) बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगों

शिक्षा एवं स्वास्थ्य

भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों की स्थापना संबंधी नियम

5 जनवरी, 2023 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा भारत में विदेशी उच्च शिक्षा संस्थानों (Foreign Higher Educational Institutions) के परिसरों की स्थापना और संचालन के लिए मसौदा नियमों की घोषणा की गई। मसौदा मानदंड विदेशी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को फीस निर्धारित करने की स्वायत्तता के साथ-साथ 90 दिवसीय अनुमोदन प्रक्रिया की अनुमति देते हैं। क्या मानदंड निर्धारित किए हैं? मसौदा नियमों में यूजीसी ने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों को समग्र या विषय-वार श्रेणी के तहत क्वाकरेली साइमंड्स (QS) जैसी वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 500 में रखा गया है, वे भारत में प्रवेश करने के लिए यूजीसी को आवेदन कर सकते हैं। ऐसे

संक्षिप्तिकी

प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट 2023-24 के तहत ‘प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन’ (Pradhan Mantri PVTG Development Mission) की घोषणा की। लक्ष्यः विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना। उद्देश्यः पीवीटीजी के परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, सड़क व दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना। वित्तीय आवंटनः सरकार ने अगले तीन वर्षों में इस मिशन को लागू करने के लिए अनुसूचित जनजातियों हेतु विकास कार्य योजना के तहत 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। विशेष रूप से

ओबीसी उप-वर्गीकरण आयोग के कार्यकाल में विस्तार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-वर्गीकरण के लिए न्यायमूर्ति जी- रोहिणी के नेतृत्व वाले आयोग को अब इसके कार्यकाल में एक और विस्तार दिया गया है। आयोग के कार्यकाल में यह 14वां विस्तार है। अक्टूबर 2017 में गठित आयोग को शुरुआत में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत लगभग 3,000 जातियों को उप-वर्गीकृत करने तथा उनके बीच 27% ओबीसी कोटा के समान रूप से विभाजन की सिफारिश करने के लिए 12 सप्ताह का समय दिया गया था। ओबीसी उप-वर्गीकरण हेतु आयोग गठनः अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के उप-वर्गीकरण के

विरासत एवं संस्कृति

व्यक्तित्व

तमिल कवि एवं दार्शनिक ‘तिरुवल्लुवर’

16 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस (Thiruvalluvar Day) के अवसर पर तमिल कवि और दार्शनिक ‘तिरुवल्लुवर’ (Thiruvalluvar) को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने उनके महान विचारों को याद करते हुए युवाओं से तमिल संगम साहित्य कुराल (Kural) पढ़ने का भी आग्रह किया। तिरुवल्लुवर कौन थे? तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति में एक सम्मानित व्यक्ति थे। तिरुवल्लुवर को तमिलों द्वारा एक प्राचीन संत, कवि और दार्शनिक के रूप में सम्मानित किया जाता है, भले ही उनका धर्म कुछ भी हो। संगम काल के तमिल कवि मामुलानार (Mamulanar) ने उल्लेख किया है कि तिरुवल्लुवर सबसे महान तमिल विद्वान थे। प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक-संत तिरुवल्लुवर

सावित्रीबाई फ़ुले की 192वीं जयंती

3 जनवरी, 2023 को देश भर में भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) की 192वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ‘‘सावित्रीबाई फुले ने हमारी नारी शक्ति की अदम्य भावना को मूर्त रूप दिया।’’ 3 जनवरी, 1831 को जन्मी सावित्रीबाई फुले 19वीं सदी की समाज सुधारक और कवियत्री थीं, जिन्होंने लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलाने में मदद करने का प्रयास किया। संक्षिप्त जीवन परिचय सावित्रीबाई फुले महाराष्ट्र की एक समाज सुधारक, शिक्षाविद और कवियत्री थीं, जिन्होंने 19वीं शताब्दी के दौरान महिला शिक्षा और सशत्तफ़ीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज

पुरातात्विक साक्ष्य

नालंदा में 1200 वर्ष पुराने दो लघु स्तूपों की खोज

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने बिहार के नालंदा जिले में विश्व विरासत स्थल ‘नालंदा महाविहार’ (Nalanda Mahavihara) के परिसर के भीतर 1200 वर्ष पुराने दो लघु स्तूपों की खोज की है। इन दो लघु स्तूपों की खोज एएसआई के अधिकारियों ने 4 जनवरी, 2023 को ‘नालंदा महाविहार’ परिसर के भीतर सराय टीले के पास भूदृश्य निर्माण गतिविधियों के दौरान की गई। पत्थर से उकेरे गए ये लघु स्तूप महात्मा बुद्ध की आकृतियों को दर्शाते हैं। पुरातत्ववेत्ताओं के अनुसार ये स्तूप लगभग 1200 वर्ष पुराने हो सकते हैं। स्तूप क्या हैं? स्तूप एक गोलार्द्धनुमा संरचना है, जो बुद्ध के समाधि स्थल का प्रतीक है। बौद्ध धर्म

विरासत स्थल एवं स्मारक

अहोम राजवंश के शाही दफ़न स्थल: चराइदेव मोइदाम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में यह घोषणा की कि केंद्र सरकार द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए असम के चराइदेव मोइदाम (Charaideo moidam) दफन स्थलों को नामित करने का फैसला किया गया है। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों के रूप में शामिल किये जाने के बाद चराइदेव मोइदाम/मैदाम यह प्रतिष्ठित स्थिति प्राप्त करने वाला उत्तर-पूर्व का एकमात्र सांस्कृतिक विरासत स्थल होगा। उल्लेखनीय है कि असम के दो स्थल (काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और मानस राष्ट्रीय उद्यान) पहले से ही यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल हैं, हालांकि ये दोनों ही

उत्सव एवं पर्व

सांस्कृतिक पर्यटन

स्मारक मित्र योजना

केंद्र सरकार जल्द ही स्मारक मित्र योजना (Monument Mitra Scheme) के संशोधित संस्करण की शुरुआत करेगी, जिसके तहत संस्कृति मंत्रालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 1,000 स्मारकों के रख-रखाव के लिए निजी उद्योगों के साथ साझेदारी करेगा। यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन द्वारा दी गई; उनके अनुसार संस्कृति मंत्रालय जी20 की वर्ष भर की अध्यक्षता के दौरान भारत को एक ‘‘सांस्कृतिक महाशक्ति’’ (Cultural Superpower) के रूप में प्रस्तुत करेगा। स्मारक मित्र योजना को ही ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना (Adopt a Heritage scheme) कहा जाता है। नोडल मंत्रालयः नई संशोधित योजना का संचालन संस्कृति मंत्रालय करेगा, जबकि पूर्व की एडॉप्ट ए हेरिटेज

संक्षिप्तिकी

भीमा-कोरेगांव युद्ध की 205वीं वर्षगांठ

हाल ही में भीमा-कोरेगांव युद्ध (Bhima-Koregaon battle) की 205वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे में लोगों की भारी भीड़ ‘जय स्तंभ’ नामक सैन्य स्मारक पर एकत्रित हुई। भीमा-कोरेगांव युद्ध, तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध की अंतिम लड़ाइयों में से एक थी, जिसने पेशवा प्रभुत्व को समाप्त कर दिया था। भीमा-कोरेगांव युद्ध यह लड़ाई 1 जनवरी, 1818 को महाराष्ट्र के कोरेगांव में मराठा शासक पेशवा बाजीराव द्वितीय (Baji Rao II) तथा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के 834 सैनिकों के बीच हुई थी। अंग्रेजों की ओर से इन 834 पैदल सैनिकों ने (जिनमें लगभग 500 सैनिक महार समुदाय से थे) पेशवा बाजीराव द्वितीय की 28,000 सैनिकों

न्यूज बुलेट्स

प्रारंभिकी 2023

विशेष-5

टर्मिनोलॉजी एवं कथन आधारित

शासन प्रणाली एवं संवैधानिक अधिकार

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, उनमें शासन एवं राजव्यवस्था एकमात्र ऐसा विषय है, जिसमें अधिकांश छात्र अधिक से अधिक प्रश्न हल करने का प्रयास करते हैं, इस प्रकार सामान्य अध्ययन का यह खंड उन्हें सफ़लता सुनिश्चित करने में काफ़ी मददगार रहा है। हालांकि विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के विश्लेषण में हमने यह पाया है कि अब इस खंड के तहत कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछे जा रहे हैं, जिनका उत्तर परंपरागत पुस्तकों में सीधे-सीधो उपलब्धा नहीं होता; यानी इस खंड के तहत प्रश्न अब पुस्तकों से परे जाकर पूछे जा रहे हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी समसामयिक घटनाक्रमों में चर्चा में रहे मुद्दों एवं विषयों का अंतर-विषयी एवं बहु-विषयी दृष्टिकोण से अध्ययन करे। हमारे द्वारा पत्रिका के इस अंक में प्रस्तुत की गई सामग्री में इन्हीं विषयों एवं मुद्दों को ध्यान में रखा गया है। हमारा उद्देश्य छात्रों के लिए ऐसी अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करना है जो छात्रों द्वारा पढ़ी जा रही मानक पुस्तकों की पूरक हो; ताकि विद्यार्थी, परीक्षा में इस खंड के तहत अधिक से अधिक प्रश्न हल करके प्रारंभिक परीक्षा में अपनी सफ़लता सुनिश्चित कर सकें।

लोकतांत्रिक रूपरेखा

संघीय व्यवस्था

अधिकार एवं कर्तव्य

विधि निर्माण एवं संसदीय प्रणाली

न्यायिक प्रणाली

शासन प्रणाली के विविध आयाम

निर्वाचन प्रणाली

सामाजिक न्याय एवं कल्याण

संवैधानिक/गैर संवैधानिक निकायों का अधिदेश

मॉडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न

केन्द्रीय बजट 2023-24

1 फरवरी, 2023 को केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2023-24 पेश किया। इस वर्ष के बजट के अनुसार, प्रति व्यक्ति आय करीब 9 वर्षों में दोगुनी होकर 1.97 ला रुपये हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है और यह पिछले 9 साल में विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है।

विभिन्न क्षेत्रों से संबंधिात बजटीय पहलें

आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23

31 जनवरी, 2023 को केंद्र सरकार के द्वारा संसद में ‘आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23’ (Economic Survey 2022-23) प्रस्तुत किया गया। भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी तथा रूस-युक्रेन युद्ध के विपरीत प्रभाव से उबर चुकी है तथा अर्थव्यवस्था के समस्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

देश में निजी उपभोग (Private Consumption) में वृद्धि कारण उत्पादन संबंधी गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिला है। 2023-24 के दौरान भारत के जीडीपी में वृद्धि दर 6 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

  • हाल के वर्षों में केन्द्र सरकार का पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) बढ़ा है। निजी संस्थानों की बैलेंस शीट (Balance Sheets) मजबूत हुई है तथा महामारी के पश्चात, निजी क्षेत्र द्वारा पूंजीगत व्यय बढ़ा है।
  • जनवरी-नवम्बर 2022 के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र (MSME) के लिए प्रदान की गई ऋणों में वृद्धि औसतन 30.6 प्रतिशत से भी अधिक रही। नवम्बर 2022 में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) घटकर आरबीआई के लक्षित दायरे (Target Range) में आ गई है जिसे लगभग 6 प्रतिशत निर्धारित की गई थी।
  • कोविड-19 पश्चात देश के शहरी बेरोजगारी दर (Urban Unemployment Rate) में कमी दर्ज की गई है। देश में बेहतर रोजगार सृजन की प्रवृति देखी जा रही है। अप्रैल-नवम्बर 2022 के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में भी वृद्धि दर्ज की गई।

सर्वेक्षण 2022-23

Content Index