नीति आयोग द्वारा 3 जून, 2021 को ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21’ (SDG India Index and Dashboard 2020-21) रिपोर्ट का तीसरा संस्करण जारी किया गया।
रिपोर्ट का शीर्षकः ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21: पार्टनरशिप्स इन द डिकेड ऑफ एक्शन’ (SDG India Index and Dashboard 2020-21: Partnerships in the Decade of Action)।
सूचकांक के बारे में: यह सूचकांक देश में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जुड़ी प्रगति की निगरानी के साथ ही साथ राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।
समग्र परिणाम और निष्कर्षः देश के समग्र एसडीजी स्कोर में 6 अंकों का सुधार हुआ है, जो 2019-20 में 60 से बढ़कर 2020-21 में 66 पर पहुंच गया।
2019-20 के स्कोर में सुधार के मामले में मिजोरम, हरियाणा और उत्तराखंड 2020-21 में क्रमशः 12, 10 और 8 अंकों की वृद्धि के साथ शीर्ष पर हैं। |
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोऽरियाल ‘निशंक’ ने 10 जून, 2021 को ‘उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20’ जारी की। यह रिपोर्ट देश में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर प्रमुऽ प्रदर्शन संकेतक प्रदान करती है।
2019-20 में उच्च शिक्षा में ‘छात्र शिक्षक अनुपात’ 26 रहा, जबकि3-38 करोड़ छात्रें ने ‘स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रमों में नामांकन’ किया। शिक्षकों की कुल संख्या 15,03,156 है, जिसमें 57.5% पुरुष और 42.5% महिलाएं शामिल हैं। |
जून 2021 में, केंद्र सरकार द्वारा ‘सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2021’ का मसौदा (The draft Cinematography (Amendment) Bill 2021) जारी किया गया है। इसके माध्यम से ‘सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952’ में संशोधन किया जाएगा।
6 जून, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए तीसरा ‘परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20’ [Performance Grading Index (PGI) 2019-20, जारी किया गया।
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह अरुणाचल प्रदेश मणिपुर पुडुचेरी पंजाब तथा तमिलनाडु ने समग्र PGI स्कोर में 10% (100 या अधिक अंक) का सुधार किया है। |
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा ऑक्सीजन की वर्तमान मांग को पूरा करते हुए भविष्य में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ (Project O2 for India) नामक परियोजना की शुरुआत की है।
शिक्षा मंत्रलय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने 29 मई, 2021 को युवा लेऽकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री योजना ‘युवा’ (Young, Upcoming and Versatile Authors- YUVA) की शुरुआत की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 जून, 2021 को रक्षा मंत्रलय द्वारा युद्ध एवं ऑपेरशन संबंधी इतिहास के संग्रहण (archiving), सार्वजनिक करने या गोपनीयता सूची से हटाने (declassification), संकलन (compilation) और प्रकाशन संबंधी नीति को मंजूरी दे दी है।
के सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता वाली ‘कारगिल समीक्षा समिति’ के साथ-साथ ‘एन एन वोहरा समिति’ द्वारा ‘युद्ध अभिलेखों को सार्वजनिक करने संबंधित नीति’ के साथ ‘युद्ध इतिहास लिखे जाने की आवश्यकता’ की सिफारिश की गई थी। |
29 मई, 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने डिजिटल माध्यम से अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel -OPV) ‘सजग’ (Sajag) को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर समुद्री हितों की रक्षा के लिए इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
भारतीय तटरक्षक सेवा ने हाल ही में कोलंबो से दूर एक कंटेनर पोत ‘एक्स प्रेस पर्ल’ (XPress Pearl) पर व्यापक ‘अग्निशमन अभियान’ चलाया था। संभावित पर्यावरणीय खतरे से निपटने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच किए गए समन्वित संयुत्तफ़ अभियान (coordinated joint operation) का नाम सागर आरक्षा II (Sagar Aaraksha II) रखा गया है। |
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 10 जून, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य और ऊर्जा कार्य मंच पर उच्च स्तरीय गठबंधन’ (World Health Organsation High-Level Coalition on Health and Energy Platform of Action) की पहली बैठक को संबोधित किया।
‘हरित और जलवायु तन्यक स्वास्थ्य देऽभाल सुविधाओं’ (Green and Climate Resilient Healthcare Facilities) के संदर्भ में, भारत ने 2017 में माले घोषणा पर हस्ताक्षर किए और किसी भी जलवायु घटना का सामना करने में सक्षम होने के लिए ‘जलवायु तन्यक स्वास्थ्य सुविधाओं’ (climate resilient health care facilities) को बढ़ावा देने के लिए सहमति जताई है। |
जून 2021 में मुख्य रूप से कर्नाटक और केरल में तुलु (Tulu) भाषी लोगों ने सरकार से इसे राजभाषा (official language) का दर्जा देने और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया है।
तुलु की एक ‘समृद्ध मौखिक साहित्य परंपरा’ है, जिसमें लोक गीत ‘पद्दाना’ (paddana) और पारंपरिक लोक रंगमंच ‘यक्षगान’ शामिल हैं। |
नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 8 जून, 2021 को 112 आकांक्षी जिलों में ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान’ (Surakshit Hum Surakshit Tum Abhiyan) की शुरुआत की।
जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आकांक्षी जिलों का सुधार’ कार्यक्रम शुरू किया था। इसका उद्देश्य देश के अपेक्षाकृत कम विकसित जिलों के सामाजिक आर्थिक संकेतकों में सुधार लाना है। |
जून 2021 में नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 के अनुसार, जन्म के समय लिंगानुपात के मामले में उत्तराखंड सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। एसडीजी सूचकांक के अनुसार उतराखंड का लिंगानुपात 840 है, जबकि राष्ट्रीय औसत 899 है।
एक दशक के बाद, 2015-16 में, NFHS 4 के अनुसार, उत्तराखंड में जन्म के समय लिंगानुपात घटकर 888 रह गया था। एसडीजी सर्वेक्षणों के अनुसार, 2018 में अनुपात गिरकर 850 और उसके बाद अगले वर्ष 841 हो गया था। |
7 जून, 2021 को भारत के ‘सर्वाेच्च न्यायालय की ई-समिति’ ने अदालत की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग के लिए आदर्श नियमों का मसौदा जारी किया और सभी हितधारकों से फीडबैक और सुझाव आमंत्रित किया है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ ‘सर्वोच्च न्यायालय की ई-समिति’ के अध्यक्ष हैं। |
भारत निर्वाचन आयोग ने 15 जून, 2021 को ‘आम चुनाव 2019 - एक एटलस’ (General Elections 2019 - An Atlas) जारी किया।
2019 के आम चुनाव में देश भर में दाखिल किए गए कुल 11 692 नामांकनों में से नामांकन रद्द किए जाने और नाम वापस लेने के बाद 8 054 योग्य उम्मीदवार थे। |
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय ने 17 जून, 2021 को नई दिल्ली में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 14 ‘पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्रों’ (Cross Disability early Intervention Centres) का उद्घाटन किया।
साल 2011 की जनगणना के अनुसार, 0-6 वर्ष के आयु वर्ग में 20 लाख से अधिक दिव्यांग बच्चे हैं, जो दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, चलने में निशक्तता आदि श्रेणियों से संबंधित हैं। इस आयु वर्ग में देश के लगभग 7% बच्चे किसी न किसी दिव्यांगता से ग्रसित हैं। |
5 जून, 2021 को जल शक्ति मंत्रलय द्वारा यह तय किया गया है कि 5 उत्तर-पश्चिमी राज्यों और केंद्र- शासित प्रदेशों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में ‘जल जीवन मिशन’ का कार्यान्वयन शीघ्रता से किया जाएगा।
15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री ने 2024 तक देश के हर ग्रामीण घरों में पाइप से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की थी। |
केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा 8 जून, 2021 को दिव्यांग बच्चों के लिए ई-सामग्री (e-Content) के विकास के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।
‘स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण की राष्ट्रीय योजना अनुमोदन समिति’ National Scheme Sanctioning Committee (NSSC) of SBM-G, ने 8 जून, 2021 को राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की वार्षिक कार्यान्वयन योजना (Annual Implementation Plan) को मंजूरी दे दी है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण का उद्देश्य गांवों में ‘खुले में शौच से मुक्ति’ (ODF) की स्थिरता पर फोकस और ‘ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन’ (SLWM) की व्यवस्था सुनिश्चित करके, व्यापक स्वच्छता प्राप्त करना है, जिसे ओडीएफ प्लस (ODF Plus) का दर्जा भी कहा जाता हैं। |
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 3 जून, 2021 को ‘देविका नदी परियोजना’ (Devika River Project) की प्रगति की समीक्षा की।
राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना 1995 में शुरू की गई एक केंद्रीय वित्त पोषित योजना है जिसका उद्देश्य नदियों के प्रदूषण को रोकना है। |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जून, 2021 को किराये की संपत्तियों पर कानून बनाने या कानूनों में संशोधन के लिए राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले मॉडल किरायेदारी अधिनियम को मंजूरी दी।
भारत सरकार के ‘राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड- नेफेड’ (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd- Nafed) ने 15 जून, 2021 को स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए ‘पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल’ (Fortified Rice Bran Oil) लॉन्च किया।
नेफेड की स्थापना किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 1958 को की गई थी। |
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत में एथेनॉल सम्मिश्रण 2020-2025 के लिए रोडमैप पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट’ जारी की।
इस वर्ष के आयोजन का विषयः ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा देना’।
महत्वपूर्ण तथ्यः सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया है। पहले 2030 तक यह लक्ष्य हासिल करने का संकल्प था, जिसे अब 5 वर्ष कम कर दिया गया है।
अन्य तथ्यः उन्होंने पुणे में देश भर में एथेनॉल के उत्पादन और वितरण के लिए महत्वाकांक्षी ‘ई-100 पायलट परियोजना’ का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने ‘केवडि़या’ को एक ‘इलेक्ट्रिक वाहन शहर’ के रूप में विकसित करने की चालू परियोजना की चर्चा की। |
5 जून, 2021 को लंदन में विश्व के विकसित देशों के संगठन ‘जी-7’ (G-7) के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कम से कम 15% वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के एक ऐतिहासिक समझौते का समर्थन करने का फैसला किया गया।
जी-7 देशों में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, इटली और जापान शामिल हैं। |
व्यापार और विकास पर संयुत्तफ़ राष्ट्र सम्मेलन- अंकटाड (UNCTAD) द्वारा 21 जून, 2021 को जारी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट 2021’ के अनुसार भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश- एफडीआई (FDI) में 64 बिलियन डॉलर प्राप्त किए। भारत दुनिया भर में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है।
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उद्योग में प्रमुख परियोजना घोषणाओं में भारत में ICT बुनियादी ढांचे में ऑनलाइन खुदरा दिग्गज अमेजन द्वारा 2.8 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल है। |
17 जून, 2021 को आईएमडी (Institute for Management Development- IMD) द्वारा विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 (World Competitiveness Index 2021) जारी किया गया, जिसमें इस वर्ष दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के प्रभाव का आकलन किया गया है।
विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 में ब्रिक्स देशो में भारत के अलावा चीन 16वें रूस 45वें ब्राजील 57वें और दक्षिण अफ्रीका 62वें स्थान पर है। |
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 जून, 2021 को ‘सूक्ष्म-वित्त के विनियमन पर एक परामर्शक दस्तावेज’ (Consultative Document on Regulation of Micro-finance) जारी किया है।
सूक्ष्म-वित्त वित्तीय सेवा का एक रूप है, जो गरीब और कम आय वाले परिवारों को लघु ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। सूक्ष्म-वित्त संस्थानों के लिए आरबीआई के नियमों के तहत, एक सूक्ष्म-वित्त उधारकर्ता की वार्षिक घरेलू आय ग्रामीण क्षेत्रें के लिए 1.25 लाख रुपये तथा शहरी /अर्ध-शहरी क्षेत्रें के लिए 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 16 जून, 2021 को ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ (Ordnance Factory Board n` OFB) के निगमीकरण की योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) रक्षा मंत्रलय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत कार्य करती हैं। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। 1775 के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों ने फोर्ट विलियम कोलकाता में आयुध बोर्ड की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की। 1801 में काशीपुर कोलकाता (वर्तमान में गन एंड शेल फैक्ट्री काशीपुर के रूप में जाना जाता है) में एक गन कैरिज एजेंसी (gun carriage agency) की स्थापना की गई। यह आयुध कारखानों का पहला औद्योगिक प्रतिष्ठान है। |
ई-कॉमर्स में अनुचित व्यापार प्रथाओं को रोकने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने ‘उपभोत्तफ़ा संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम 2020’ Consumer Protection (E-commerce) Rules 2020, में कई संशोधनों का प्रस्ताव दिया है।
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड ने 7 जून, 2021 को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक- (गिफ्रट) सिटी में ‘भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री सेवा क्लस्टर’ (India's first international maritime services cluster) स्थापित करने की घोषणा की है।
गिफ्रट सिटी को भारत में अपनी तरह के पहले वैश्विक वित्तीय और आईटी सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसे वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क वित्तीय केंद्रों के समान स्तर पर डिजाइन किया गया है। |
8 जून, 2021 को जारी विश्व बैंक के ‘जून 2021 की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (June 2021 Global Economic Prospects) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8.3 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में रिपोर्ट के अनुसार 2021 में इसमें 5.6% की वृद्धि होगी, जो 80 साल में मंदी के बाद सबसे मजबूत वृद्धि होगी। वैश्विक उत्पादन अभी भी वर्ष के अंत तक महामारी पूर्व अनुमानों से 2% कम होगा। |
9 जून, 2021 को नीति आयोग, रॉकी माउंटेन इंस्टीटड्ढूट (RMI) और RMI इंडिया की नई रिपोर्ट, ‘भारत में फास्ट ट्रैकिंग फ्रेटः स्वच्छ और लागत प्रभावी माल परिवहन के लिये एक रोडमैप’ (Fast Tracking Freight in India: A Road map for Clean and Cost-effective Goods Transport) प्रकाशित की गई।
11 जून, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सभी जमा स्वीकार करने वाली आवास वित्त कंपनियों (Housing finance companies- HFCs) और 5,000 करोड़ रुपये या इससे अधिक की संपत्ति रखने वाली जमा न स्वीकार करने वाली HFCs को ‘जोखिम-आधारित आंतरिक लेखा परीक्षा’ (Risk-Based Internal Audit - RBIA) प्रावधान के दायरे में लाया गया है।
इससे पहले RBI ने सभी जमा स्वीकार करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), 5,000 करोड़ रुपये या इससे अधिक की संपत्ति रखने वाली सभी जमा न स्वीकार करने वाली NBFCs और 5,00 करोड़ रुपये या इससे अधिक की संपत्ति रखने वाले शहरी सहकारी बैंकों के लिए 31 मार्च, 2022 तक RBIA ढांचे को अनिवार्य करने के लिए कहा है। |
17 जून, 2021 को देश में विभिन्न ‘ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों’ की प्रगति तथा ‘जलवायु परिवर्तन कार्रवाईयों’ की तैयारी की समीक्षा बैठक में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा कि ‘ऊर्जा दक्षता और निम्न कार्बन प्रौद्योगिकियों पर रोडमैप’ के कार्यान्वयन हेतु सभी संबंधित मंत्रलयों के सदस्यों की एक समिति का गठन किया जाएगा।
3 जून, 2021 तक, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा 50,000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है, जिनमें से 19,896 स्टार्टअप को 1 अप्रैल, 2020 के बाद मान्यता मिली है।
स्टार्टअप इंडिया योजना 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना और भारत में नवाचार और उद्यमिता के लिए एक मजबूत और समावेशी ईकोसिस्टम का निर्माण करना है। |
जून 2021 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने मिशन कार्यक्रम ‘बायोटेक-कृषि इनोवेशन साइंस एप्लिकेशन नेटवर्क (बायोटेक-किसान)’ (Biotech-Krishi Innovation Science Application Network- Biotech-KISAN) के एक हिस्से के रूप में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
19 जून, 2021 को भारत सरकार के विद्युत मंत्रलय की ‘एकीकृत विद्युत विकास योजना’ (Integrated Power Development Scheme - IPDS) के तहत हिमाचल प्रदेश के सोलन में 50 किलोवाट पावर क्षमता के सोलर रूफ टॉप संयंत्र का उद्घाटन किया गया।
‘पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम’ विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2008 में शुरू किया गया था। इसमें ग्यारहवीं योजना (XI Plan) के दौरान सब ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए बेस लाइन डेटा की स्थापना जवाबदेही निर्धारण सकल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान हानियों को 15% स्तर तक कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। |
स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था 16 जून, 2021 से प्रभावी हो गई है।
‘पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम’ विद्युत मंत्रलय भारत सरकार द्वारा 2008 में शुरू किया गया था। इसमें ग्यारहवीं योजना (XI Plan) के दौरान सब ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए बेस लाइन डेटा की स्थापना जवाबदेही निर्धारण सकल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान हानियों को 15% स्तर तक कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। |
सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय रेलवे ने लगभग 55,000 करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना की है।
अब तक 3447 किलोमीटर रेल मार्ग पर ‘स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली’ प्रदान की गई है। भारतीय रेलवे ने उच्च घनत्व और गहन माल ढुलाई वाले लगभग 15000 किलोमीटर रेलमार्ग पर स्वचालित सिग्नलिंग शुरू करने की योजना बनाई है। |
एनटीपीसी को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीटड्ढूट’ (Great Place to Work Institute - GPTW) द्वारा लगातार 15वें वर्ष भारत में ‘सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल’ के रूप में मान्यता दी गई है।
12 जून, 2021 को केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में परिषद ने कोविड-19 राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल हो रहे विशेष सामानों पर जीएसटी दरों में 30 सितंबर, 2021 तक कटौती करने का ऐलान किया।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 जून, 2021 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क’ (Indus Best Mega Food Park) का वर्चुअल उद्घाटन किया।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय जल्दी खराब होने वाले उत्पादों पर विशेष ध्यान देने के साथ आपूर्तिशृंखला के प्रत्येक चरण में मूल्यवर्धन और खाद्य अपव्यय को कम करके खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश में ‘मेगा फूड पार्क योजना’ को कार्यान्वित कर रहा है। इस योजना के तहत भारत सरकार प्रति मेगा फूड पार्क परियोजना हेतु 50 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। |
भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India- IQCI) ने 18 जून, 2021 को चिकित्सा उपकरणों का भारतीय प्रमाणन ‘आईसीएमईडी 13485 प्लस’ (Indian Certification of Medical Devices 'ICMED13485 PLUS') योजना शुरू की है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रलय भारत सरकार द्वारा भारतीय गुणवत्ता परिषद की स्थापना वर्ष 1997 में भारतीय उद्योग संघों के साथ संयुक्त रूप से एक स्वायत्त निकाय के तौर पर की गई थी। इसका उद्देश्य अनुरूपता मूल्यांकन निकायों के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन ढांचे की स्थापना करने एवं उनके प्रचालन करने के अलावा शिक्षा स्वास्थ्य तथा गुणवत्ता संवर्धन के क्षेत्र में प्रत्यायन उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। |
भारत में तेजी से बढ़ती वरिष्ठ नागरिकों की आबादी की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय ने 4 जून, 2021 को सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (Senior care Ageing Growth Engine-SAGE) परियोजना और SAGE पोर्टल लॉन्च किया।
भारत की वरिष्ठ नागरिकों (elderly) की आबादी बढ़ रही है, और सर्वेक्षणों के अनुसार, देश में कुल आबादी के प्रतिशत के रूप में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 2001 में लगभग 7.5% से बढ़कर 2026 तक लगभग 12.5% और 2050 तक 19.5% से अधिक होने की संभावना है। |
19 जून, 2021 को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में जनजातीय कार्य मंत्रलय ने फिक्की, नोवार्टिस और अपोलो हॉस्पिटल के साथ भागीदारी में ‘भारत में सिकल सेल रोग’ पर दूसरे ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
11 से 13 जून, 2021 को यूनाइटेड किंगडम के कार्बिज बे, कॉर्नवाल में ‘47वां जी-7 शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया।
जी-7 देशों द्वारा 2030 तक जैव-विविधता के नुकसान को रोकने और इसकी भरपाई के वैश्विक मिशन के लिए प्रतिबद्धता तथा 2030 तक वैश्विक भूमि के कम से कम 30% और वैश्विक महासागर के कम से कम 30% के सुरक्षा या संरक्षण के लिए नए वैश्विक लक्ष्यों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता भी की गई है। |
7 जून, 2021 को भारत को 2022-24 के कार्यकाल के लिए संयुत्तफ़ राष्ट्र के छः मुख्य अंगों में से एक, आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के लिए चुना गया है।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर ने 1945 में संयुक्त राष्ट्र के छः मुख्य अंगों में से एक के रूप में ECOSOC की स्थापना की। ECOSOC के 54 सदस्य महासभा द्वारा तीन साल के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं। परिषद में सीटें भौगोलिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं जिसमें 14 अफ्रीकी देशों 11 एशियाई देशों 6 पूर्वी यूरोपीय देशों 10 लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों और 13 को पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देशों को आवंटित किया जाता है। |
14 जून, 2021 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा ‘सतत विकास रिपोर्ट 2021’ (Sustainable Development Report 2021) जारी की गई।
रिपोर्ट में ‘इंटरनेशनल स्पिलओवर इंडेक्स’ (International Spillover Index) के डेटा भी शामिल हैं। प्रत्येक देश की कार्य योजना सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दूसरे देशों की क्षमता पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। एक उच्च स्पिलओवर स्कोर वाला देश इंगित करता है कि एक देश अधिक सकारात्मक स्पिलओवर (positive spillovers) और कम नकारात्मक स्पिलओवर (Negative spillovers) का कारण बनता है। |
5 जून, 2021 को देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड प्रतिष्ठित ‘यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट’ (UN Global Compact's CEO Water Mandate) पर हस्ताक्षर करने के बाद कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गई।
संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल 2000 में शुरू किया गया दुनिया भर के व्यवसायों और फर्मों को टिकाऊ और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नीतियों को अपनाने और उनके कार्यान्वयन पर रिपोर्ट करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक गैर बाध्यकारी (स्वैच्छिक) संयुक्त राष्ट्र समझौता है। यह व्यवसायों के लिए एक सिद्धांत आधारित ढांचा है, जो मानवाधिकार, श्रम, पर्यावरण और भ्रष्टाचार विरोधी (anti corruption) क्षेत्रें में दस सिद्धांतों पर आधारित है। |
उच्च शिक्षा का विश्लेषण करने वाली ब्रिटेन की वैश्विक संस्था ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ (Quacquarelli Symonds - QS) ने 9 जून, 2021 को विश्व के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022’ (QS World University Rankings 2022) जारी की।
कुल मिलाकर शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाने वाले 22 भारतीय संस्थान हैं। |
‘अमेरिका-भारत रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी’ के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा विभाग, भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम (USISPF) ने जून 2021 में संयुक्त रूप से ‘अमेरिका-भारत हाइड्रोजन कार्य-बल’ (US-India Hydrogen Task Force) का शुभारंभ किया है।
एक और हाइड्रोजन केंद्रित संघ ‘भारत एच2 गठबंधन’ (India H2 Alliance) गति पकड़ रहा है। यह देश में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति शृंखला निर्माण के लिए भारत सरकार के साथ काम करेगा। |
14 जून, 2021 को चैरिटीज एड फाउंडेशन (Charities Aid Foundation's- CAF) द्वारा ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021’ (World Giving Index 2021) जारी किया गया।
9 जून, 2021 को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा दुनिया के रहने योग्य शहरों (World's Most Liveable Cities) का वार्षिक सर्वेक्षण ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021’ (global liveability index 2021) जारी किया गया।
1946 में स्थापित इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) इकोनॉमिस्ट ग्रुप का अनुसंधान और विश्लेषण प्रभाग है। यह अनुसंधान और विश्लेषण करके पूर्वानुमान और सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है। |
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा 2 जून, 2021 को जारी ‘विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुक रुझान 2021’ (World Employment and Social Outlook: Trends 2021) के अनुसार, 2019 में 187 मिलियन की तुलना में 2022 में वैश्विक बेरोजगारी बढ़कर 205 मिलियन होने की संभावना है।
महत्वपूर्ण तथ्यः महामारी ने लंबे समय से चली आ रही असमानताओं को और बढ़ा दिया है, जिसमें कई महिला श्रमिक श्रम शक्ति से बाहर हो रही हैं। लैंगिक समानता हासिल करने के लिए वर्षों की प्रगति अब जोखिम में है।
18 से 25 मई, 2021 तक नकली और अवैध दवाओं और चिकित्सा उत्पादों की बिक्री के खिलाफ 92 देशों की पुलिस, सीमा शुल्क और स्वास्थ्य नियामक अधिकारियों से जुड़े एक अभियान ‘ऑपरेशन पैंजिया XIV’ (Operation Pangea XIV) में वेबसाइटों और ऑनलाइन मार्केटप्लेस सहित 1-10 लाख से अधिक वेब लिंक को हटा दिया गया है।
भारतीय एजेंसियों ने भी इस अभियान में भाग लिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (ब्ठप्) देश में इंटरपोल के लिए नोडल निकाय है। |
17 जून, 2021 को सिडनी स्थित ‘इंस्टीटड्ढूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2021’ (Global Peace Index 2021) जारी किया गया।
2021 सूचकांक के अनुसार विगत एक वर्ष के दौरान विश्व में शांति के स्तर में 0.07% की दर से गिरावट आई है। 87 देशों के शांति के स्तर में सुधार हुआ है, जबकि 73 देशों के शांति के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। |
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 10 जून, 2021 को अटलांटिक चार्टर से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया और ‘न्यू अटलांटिक चार्टर’ (New Atlantic Charter) नामक एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।
अटलांटिक चार्टर को अक्सर ट्रांस अटलांटिक ‘विशेष संबंधों’ की आधारशिला के रूप में उद्धृत किया जाता है। |
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) 2021 के अंत तक दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह ‘विसा वुडसैट’ (WISA Woodsat) पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करेगी।
वुडसैट का एकमात्र गैर लकड़ी वाला बाहरी हिस्सा कोने वाले एल्यूमीनियम रेल हैं, जिनका उपयोग अंतरिक्ष में तैनाती और एक धातु सेल्फी स्टिक के लिए किया जाएगा। |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 17 जून, 2021 को ‘2019 में दुनिया भर में आत्महत्या’ (Suicide worldwide in 2019) रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
13 जून, 2021 को नफ्रताली बेनेट (Naftali Bennett) को इजरायल के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
71 वर्षीय प्रभावशाली राजनेता बेंजामिन नेतन्याहू दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे और विपक्ष के नेता होंगे। |
23 जून, 2021 को भारत के साथ साझेदारी में भूटान का ‘टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम’ Tax Inspectors Without Borders (TIWB) programme, शुरू हुआ।
9 जून, 2021 को मध्य अमेरिका में एक छोटा तटीय देश अल सल्वाडोर (El Salvador) औपचारिक रूप से बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी रूप से वैध मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला देश बन गया है।
विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2019 में अल सल्वाडोर में प्रेषण 6 बिलियन डॉलर था। यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का पांचवां हिस्सा है जो दुनिया में सबसे अधिक अनुपात में से एक है। |
स्वीडिश थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीटड्ढूट’ (SIPRI) द्वारा 14 जून, 2021 को अपनी इयर बुक 2021 जारी की गई।
रूस और अमेरिका के पास कुल मिलाकर 90» से अधिक वैश्विक परमाणु हथियार हैं। |
नाटो सदस्य राष्ट्रों ने अंतरिक्ष में हमलों के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए जून 2021 में सामूहिक रक्षा प्रावधान ‘सभी के लिए एक, एक के लिए सभी’ (Mutual defense clause) के उपयोग का विस्तार किया है।
दिसंबर 2019 में नाटो नेताओं ने थल (भूमि) जल (समुद्र) हवाई (वायु) और साइबर स्पेस के बाद ‘अंतरिक्ष’ को नाटो गठबंधन के अभियान का ‘पांचवां क्षेत्र’ घोषित किया था। |
कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के विदेश मंत्रियों ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की अध्यक्षता में 8 जून, 2021 को ‘लंकांग-मेकांग सहयोग’ (Lancang-Mekong Cooperation-LMC) पर बैठक की।
8 जून, 2021 को भारत-स्वीडन रक्षा उद्योग सहयोग पर एक वेबिनार, ‘विकास और सुरक्षा के लिए अवसरों को भुनाना’ (Capitaling Opportunities for Growth and Security) विषय के साथ आयोजित किया गया। यह रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रलय के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
भारत में 41 आयुध कारखानों नौ रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 12000 से अधिक सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के एक इकोसिस्टम द्वारा समर्थित निजी क्षेत्र के उद्योगों के विस्तार के साथ एक विशाल रक्षा औद्योगिक आधार है। |
स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक निम्न कार्बन जीवन शैली की ओर बदलाव को बढ़ावा देने के लिए, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने ‘मैसिव अर्थ फाउंडेशन’ (Mssaive Earth Foundation - MEF) के सहयोग से ‘लो कार्बन डॉट अर्थ’ Low Carbon.Earth (https://lowcarbon.earth), पहल लॉन्च करने की घोषणा की।
मिल्खा सिंह
सुनील छेत्री
लॉरेल हबर्ड
सूरत सिंह माथुर
नीरज चोपड़ा
साजन प्रकाश
डेवोन कॉनवे
बी जे वाटलिंग
न्यूजीलैंड ने जीती पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
मई 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
आईसीसी हॉल ऑफ फेम
फ्रेंच ओपन 2021
मई - जून 2021 में फ्रेंच ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट (रोलैंड गैरोस) पेरिस, फ्रांस में संपन्न हुआ।
परिणाम-
केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली
लद्दाख को कार्बन न्यूट्रल बनाने हेतु समझौता
विद्युत मंत्रलय के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ (CESL) ने लद्दाख केन्द्र-शासित प्रदेश को एक ‘स्वच्छ, हरा-भरा और कार्बन न्यूट्रल’ केन्द्र-शासित प्रदेश बनाने के लिए 8 जून, 2021 को लद्दाख प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यूनटैब योजना
लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने 4 जून, 2021 को छात्रें के लिए ‘यूनटैब योजना’ (YounTab Scheme) लांच की। योजना के तहत छात्रें को लेह में वर्चुअल माध्यम में टैबलेट (कंप्यूटर) वितरित किये गए।
लद्दाख के स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित की गईं अधीनस्थ सेवा की नौकरियां
8 जून, 2021 को जारी एक अधिसूचना में लद्दाऽ प्रशासन ने केंद्र-शासित क्षेत्र में सभी अधीनस्थ सेवा की नौकरियों को स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित कर दिया है।
कोविड-19 महामारी के दौरान गुरुग्राम रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहर
जून 2021 में रियल एस्टेट क्षेत्र की संस्था ‘स्क्वायर यार्ड’ द्वारा उपयुक्तता सूचकांकः कोविड परिप्रेक्ष्यय् (Suitability Index: The Covid Perspective) शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम कोविड-19 महामारी के दौरान रहने के लिए सबसे उपयुत्तफ़ शहर है।
हरियाणा द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी
15 जून, 2021 को हरियाणा मंत्रिमंडल ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत देय पेंशन, भत्ते और वित्तीय सहायता की दर को 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ाने को स्वीकृति दे दी है।
ऑक्सी-वन योजना
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऽट्टðर ने ‘ऑक्सी-वन’ योजना ख्व्गल टंद (व्गलहमद थ्वतमेजे), की घोषणा की।
ऑक्सी-वनः हरियाणा में पंचायत की 8 लाख एकड़ भूमि में से 10 प्रतिशत भूमि पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिनका नाम ‘ऑक्सी वन’ होगा। इतना ही नहीं एक वर्ष में लगे सभी पेड़ों का नाम भी ‘ऑक्सी वन’ रखा जाएगा।
प्राण वायु देवता पेंशन योजना
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ (Prana Vayu Devta Pension Scheme) की घोषणा की।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
राजस्थान सरकार ने जून 2021 में कृषि बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ (Chief Minister's Kisan Mitra Urja Yojana) के तहत नई सब्सिडी की घोषणा की है।
सात निजी विश्वविद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का दर्जा
गुजरात सरकार ने राज्य के सात निजी विश्वविद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (Centre of Excellence -CoE) का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा इसके लिए 1 जून, 2021 को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
कोविसेफ रोड
युवा शक्ति कोरोना मुक्त अभियान
18 जून, 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा ‘युवा शक्ति कोरोना मुत्तिफ़ अभियान’ लॉन्च किया।
सीएम राइज स्कूल योजना
मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 9200 ‘सीएम राइज स्कूल’ (CM Rise schools) खोले जाने की योजना बनाई है।
धरोहर वृक्ष
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा 10 जून, 2021 को ‘धरोहर वृक्ष’ (heritage trees) की अवधारणा के लिए ‘महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) वृक्ष सुरक्षा और संरक्षण अधिनियम, 1975’ में संशोधन को मंजूरी दी गई।
महाराष्ट्र कृषि विभाग और अमेरिकी कृषि विभाग में समझौता
महाराष्ट्र कृषि विभाग ने 16 जून, 2021 को अमेरिकी सरकार के साथ अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
युवाओं और महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जून, 2021 को राज्य की ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत सभी वर्गों के युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ के नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की।
स्मार्ट किचन योजना
जून 2021 में चालू वित्त वर्ष के लिए केरल सरकार ने एक ‘स्मार्ट किचन योजना’ (Smart Kitchen Scheme) शुरू करने की घोषणा की है।
उद्देश्यः रसोई का आधुनिकीकरण करना और घर के कामों में गृहणियों के सामने आने वाली कठिनाई को कम करना।
तमिलनाडु करेगा आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन
जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान
मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट
जून 2021 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्रिलपकार्ट (Flipkart) ने ‘मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट’ (Medicines from the Sky Project) के तहत एक कंसोर्टियम का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है।
भारत रत्न और पप्र पुरस्कारों की तर्ज पर असम वार्षिक पुरस्कार की स्थापना
असम सरकार ने 8 जून, 2021 को भारत रत्न और पप्र पुरस्कारों की तर्ज पर वार्षिक पुरस्कारों की एकशृंखला की स्थापना करने का निर्णय लिया है।
अन्य लाभः पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को गंभीर बीमारी के लिए मुफ्रत इलाज, देश भर में असम भवनों में मुफ्रत प्रवास और राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्रत यात्रा जैसे लाभ शामिल हैं।
अन्य निर्णयः इस वर्ष से, साहित्यकार होमेन बोरगोहेन के जन्मदिन (7 दिसंबर) पर उनके नाम से साहित्यिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
इसी तरह, अर्जुन पुरस्कार विजेता अर्जुन भोगेश्वर बरुआ के जन्मदिन (3 सितंबर) पर उनके नाम से खेल पेंशन दी जाएगी तथा 17 जनवरी को कलाकार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
‘आशीर्वाद’ योजना
ओडिशा सरकार ने 20 जून, 2021 को ऐसे सभी बच्चों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए ‘आशीर्वाद’ योजना शुरू की है, जिन्होंने किसी भी वजह से अपने माता-पिता में से किसी एक को या दोनों को खो दिया है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 8 जून, 2021 को ‘एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान’ (Awareness campaign on Single Use plastics) का शुभारंभ किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), जर्मन संगठन जीआईजेड और फिक्की के साथ मिलकर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिलकर 2 माह के इस जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है, जिसमें ‘एकल उपयोग वाले प्लास्टिक’ और ‘प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन’ से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्तालाप सत्र शामिल होंगे।
भारत सरकार द्वारा किये गए प्रयासः सरकार ने पहले ही देश में प्लास्टिक कचरे के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जीके फैक्ट
|
2 जून, 2021 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्र ग्रह के वातावरण और भूगर्भीय विशेषताओं की जांच करने के लिए शुक्र पर दो नए मिशन भेजने की घोषणा की है।
उद्देश्यः यह समझना कि शुक्र कैसे एक नरक जैसी दुनिया बन गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः इन दोनों मिशन के लिए 50-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग को मंजूरी मिल गई है और ये मिशन वर्ष 2028 और 2030 के बीच लॉन्च होंगे।
डेविंसी प्लस मिशनः डेविंसी प्लस, ‘डीप एटमॉस्फियर वीनस इन्वेस्टिगेशन ऑफ नोबल गैसेज, केमिस्ट्री, एंड इमेजिंग’ (Deep Atmosphere Venus Investigation of Noble gases, Chemistry, and Imaging- Davinci$) का संक्षिप्त रूप है।
वेरिटास मिशनः वेरिटास, ‘वीनस एमिस्सिविटी, रेडियो साइंस, आईएनएसएआर टोपोग्राफी एंड स्पेक्ट्रोस्कोपी’ (Venus Emissivity, Radio Science, InSAR, Topography, and Spectroscopy- VERITAS) का संक्षिप्त रूप है।
जीके फैक्ट
|
4 जून, 2021 को टाटा मेमोरियल अस्पताल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के दल तथा ‘कैंसर केयर इन इंडिया’ ने पहली ‘शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी’ [Chimeric Antigen Receptor T-cell (CAR-T) therapy] को अंजाम दिया।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह एक तरह की जीन थेरेपी है, जिसे मुम्बई के टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के ACTREC के ‘अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण इकाई’ ने अंजाम दिया।
जीके फैक्ट
|
नासा के नक्शेकदम पर चलते हुए, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने 10 जून, 2021 को शुक्र ग्रह (Venus) का अध्ययन करने के लिए ‘एनविजन’ (EnVision) नामक अपने ऑर्बिटर की घोषणा की है। इसे 2030 के दशक में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
उद्देश्यः यह पता लगाना कि पृथ्वी और शुक्र लगभग एक ही आकार और संरचना के होने के बावजूद एक दूसरे से इतने अलग कैसे विकसित हुए।
जीके फैक्ट
|
असम सरकार ने 9 जून, 2021 को देहिंग पटकाई को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया है, इससे पहले 5 जून को पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में स्थित 422 वर्ग किमी. के रैमोना आरक्षित वन (Raimona reserve forest) को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
महत्वपूर्ण तथ्यः असम अब 7 राष्ट्रीय उद्यान के साथ तीसरा सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान वाला राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश बन गया है। मध्य प्रदेश में 12 और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 9 राष्ट्रीय उद्यान है।
देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यानः 234.26 वर्ग किमी. का देहिंग पटकाई पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में एक प्रमुख हाथी पर्यावास स्थल है।
रैमोना राष्ट्रीय उद्यानः इसे बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के कचुगांव वन प्रभाग द्वारा प्रशासित किया जाएगा।
जीके फैक्ट
|
जून 2021 में टाटा मेमोरियल सेंटर ने भारत में मुंह के कैंसर की बीमारी और उपचार की लागत पर अपनी तरह का पहला अध्ययन प्रकाशित किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः भारत ने 2020 में मुंह के कैंसर के इलाज पर लगभग 2,386 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसका भुगतान बीमा योजनाओं, सरकारी और निजी क्षेत्र द्वारा, जेब से भुगतान और धर्मार्थ दान या इन सब को मिला कर किया गया।
जीके फैक्ट
|
16 जून, 2021 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ‘डीप ओशन मिशन’ (Deep Ocean Mission) पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उद्देश्यः गहरे समुद्र में संसाधनों का पता लगाना और महासागरीय संसाधनों के सतत उपयोग के लिए गहरे समुद्र की प्रौद्योगिकियों को विकसित करना।
महत्वपूर्ण तथ्यः मिशन को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए 5 वर्ष की अवधि की अनुमानित लागत 4,077 करोड़ रुपए होगी। 3 वर्षों (2021-2024) के लिए पहले चरण की अनुमानित लागत 2823.4 करोड़ रुपये होगी।
मिशन के छः प्रमुख घटकः गहरे समुद्र में धातुओं का पता लगाने और तीन लोगों को समुद्र में 6,000 मीटर की गहराई तक ले जाने के लिए वैज्ञानिक सेंसर और उपकरणों के साथ ‘मानवयुक्त सबमर्सिबल (Manned Submersible) के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास’।
केंद्र द्वारा शुरू की गई ‘भारत बीपीओ संवर्धन योजना’ (India Business Process Outsourcing Promotion Scheme- IBPS) ने देश भर के टियर-II और III शहरों में कई आईटी और बीपीओ कंपनियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की है।
महत्वपूर्ण तथ्यः IBPS योजना के तहत, आंध्र प्रदेश 12,234 नई नौकरियों का सृजन करके रोजगार सृजन में सबसे शीर्ष पर है, इसके बाद तमिलनाडु में 9,401 नौकरियों का सृजन हुआ है, जबकि पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में भी योजना कारगर रही है।
जीके फैक्ट
|
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 17 जून, 2021 को ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस’ के अवसर पर ‘भारत के मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस’ (Desertification and Land Degradation Atlas of India) का नवीनतम संस्करण जारी किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह एटलस 2018-19 की समयावधि के लिए अपरदित भूमि के राज्यवार क्षेत्र को दिखाता है।
भारत द्वारा मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु प्रयासः भारत भूमि क्षरण तटस्थता (Land Degradation Neutrality- LDN) की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्राप्त करने और 2030 तक 26 मिलियन हेक्टेयर अपरदित भूमि की बहाली के लिए प्रयास कर रहा है, जो भूमि संसाधनों के टिकाऊ और इष्टतम उपयोग पर केंद्रित है।
जीके फैक्ट
|
16 जून, 2021 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने ‘स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क’ (Indian Network for Memory Studies- INMS) लॉन्च किया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह एशिया में स्मृति अध्ययन के क्षेत्र में पहला औपचारिक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसका गठन इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज एसोसिएशन, एम्स्टर्डम के तत्वावधान में किया गया है।
उद्देश्यः भारतीय और दक्षिण एशियाई पूर्व-औपनिवेशिक, औपनिवेशिक और उत्तर-औपनिवेशिक घटनाओं और पहचानों का पुनर्निर्माण करना।
22 जून, 2021 को ‘रबड़ बोर्ड अनुसंधान फार्म’ ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके में दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) रबड़ का पौधा लगाया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः इसे केरल स्थित ‘भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान’ (RRII) द्वारा पूर्वोत्तर की जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप विकसित किया गया है।
जीके फैक्ट
|
मई 2021 में ‘रीजनल स्टडीज इन मरीन साइंस’ (Regional Studies in Marine Science) शोध पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप द्वीपसमूह में समुद्र के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे वहां हवाई अड्डे और आवासीय क्षेत्र प्रभावित होंगे।
महत्वपूर्ण तथ्यः विभिन्न ग्रीनहाउस गैस परिदृश्यों का अनुमान लगाने के लिए कराए गए एक अध्ययन के अनुसार लक्षद्वीप द्वीपसमूह के आसपास समुद्र का स्तर 0.4 मिमी / वर्ष से 0.9 मिमी / वर्ष के बीच बढ़ेगा।
जीके फैक्ट
|
22-23 जून, 2021 को भारत ने ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर ‘हरित हाइड्रोजन पहल पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन’ (Summit on Green Hydrogen Initiatives) की मेजबानी की।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 24-25 जून, 2021 को ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से स्वदेशी रूप से विकसित ‘पिनाका रॉकेट’ के विस्तारित रेंज संस्करण तथा ‘122 मिमी कैलिबर रॉकेट’ (122 mm calibre rocket) के उन्नत रेंज संस्करणों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
पिनाका रॉकेटः परीक्षण के दौरन 25 उन्नत पिनाका रॉकेटों को लॉन्च किया गया। जिन्हें एक के बाद एक लगातार लक्ष्य के तरफ प्रक्षेपित किया गया। परीक्षण के दौरान सभी उद्देश्यों को हासिल कर लिया गया।
122 मिमी कैलिबर रॉकेटः इस रॉकेट के चार उन्नत संस्करणों को दागा गया और इस परीक्षण ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया।
जीके फैक्ट
|
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यिंगकिओंग और सिंग्गा के बीच स्थित ‘माउंट एको डंबिंग’ (Mount Eko Dumbing) में मोनाल की दो प्रजातियां को देखा गया।
स्क्लेटर मोनाल(Sclater's Monal)% इसे ‘लोफोफोरस स्क्लेटरी’ (Lophophorus Sclateri) भी कहा जाता है। यह आमतौर पर दक्षिणी चीन और उत्तरी म्यांमार में पाया जाता है।
हिमालयन मोनालः इसे ‘लोफोफोरस इम्पेजेनस’ (Lophophorus impejanus) भी कहा जाता है।
अन्य तथ्यः मोनाल पक्षी तीतर (pheasant) परिवार के वंश (जीनस) लोफोफोरस से संबंधित है, जिसे ‘फासियानिडे’ (Phasianidae) कहा जाता है।
जीके फैक्ट
|
3 जून, 2021 को नासा द्वारा द्वारा बेबी स्क्विड (Squids) एवं टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर) नामक सूक्ष्म-जीवों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः ये जीव स्पेसएक्स के 22वें पुनः आपूर्ति सेवा मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष स्टेशन को भेजी जाने वाली वैज्ञानिक प्रयोगों संबंधी आपूर्ति सामग्री के साथ भेजे गए हैं।
बेबी स्क्विडः बेबी बॉबटेल स्क्विड (Euprymna scolopes) की मदद से शोधकर्ताओं को रोगाणुओं और उनके पशु होस्ट (Host) के बीच सहजीवी संबंधों को समझने में मदद मिलेगी। बेबी बॉबटेल स्क्विड का प्राकृतिक जीवाणुओं के साथ सहजीवी संबंध होता है ।
टार्डिग्रेड्सः टार्डिग्रेड्स (Tardigrads), जिन्हें वाटर बियर भी कहा जाता है, अनेक वर्षों तक अतिशीत अंतरिक्षीय वातावरण में भी जीवित रह सकते हैं।
जीके फैक्ट
|
भारत और फिलीपींस के शोधकर्ताओं की एक टीम ने जून 2021 में अंडमान द्वीप समूह से ‘कॉफी’ परिवार के वंश से संबंधित 15 मीटर लंबे पेड़ की खोज की है।
महत्वपूर्ण तथ्यः नई प्रजाति, ‘पायरोस्ट्रिया लालजी’ (Pyrostria laljii), भारत में पायरोस्ट्रिया वंश की दर्ज की गई पहली प्रजाति है।
विशेषताएं: 8-12 फूलों के साथ इसका छतरीदार पुष्पगुच्छ (umbellate inflorescence) इसे इस वंश की अन्य प्रजातियों से अलग करता है।
जीके फैक्ट
|
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘सतत सार्वजनिक खरीद’ (Sustainable Public Procurement- SPP) के तहत गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर ‘ग्रीन रूम एयर कंडीशनर’ की एक नई उत्पाद श्रेणी का शुभारंभ किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः GeM पर कुशल और पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन रूम एयर कंडीशनर के जुड़ने से सतत सार्वजनिक खरीद की शुरुआत से देश की जलवायु नीति के उद्देश्यों को और अधिक पूरक बनाया जा सकेगा।
सतत सार्वजनिक खरीदः यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा ‘सार्वजनिक प्राधिकरण’ परियोजना के सभी चरणों में वस्तुओं की खरीद, सेवाओं या कार्यों को करते समय सतत विकास के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तंभों के बीच उचित संतुलन हासिल करना चाहते हैं।
भारत में सतत सार्वजनिक खरीदः मार्च 2018 में, वित्त मंत्रालय ने सतत सार्वजनिक खरीद पर एक कार्यबल का गठन किया था।
जून 2021 में भारत और यूनाइटेड किंगडम ने ऊर्जा प्रमुखों की 12वीं बैठक में ‘क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव’ [Clean Energy Ministerial's (CEM) - Industrial Deep Decarbonization Initiative- (IDDI)] के तहत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये नई कार्य-प्रक्रियाओं की शुरुआत की।
इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI)% यह सार्वजनिक और निजी संगठनों का एक वैश्विक गठबंधन है, जो निम्न कार्बन औद्योगिक सामग्री की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है।
जीके फैक्ट
|
जून 2021 में केरल में सुंदर वागामोन पहाडि़यों में कहवा/कॉफी परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति देखी गई। कोविड-19 महामारी में मारे गए लाखों लोगों की याद में इसे ‘आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) नाम दिया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना ‘रूबियेसी’ (Rubiaceae) परिवार की एक कोमल बारहमासी जड़ी बूटी है, जो 3.7 सेमी. की ऊंचाई तक बढ़ती है और इसमें सफेद फूलों की विशेषता होती है।
जीके फैक्ट
|
जून 2021 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के अध्ययन के अनुसार, हिंदूकुश हिमालय पर्वत श्रृंखला वर्ष 2100 तक दो-तिहाई बर्फ विहीन हो सकती है, जिससे दक्षिण-पूर्व एशिया में दो अरब लोगों को भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अनुसार ग्लेशियरों के पिघलने का कारण वातावरण के बड़े मानव जनित संशोधन हैं।
अनुशंसाएँ: ग्रीनहाउस गैसों के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के लिए आहार और कृषि पद्धतियों को बदलने के साथ ही ऊर्जा, परिवहन और अन्य क्षेत्रें में जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना।
हिंदूकुश हिमालय क्षेत्रः इसे अक्सर ‘तीसरा ध्रुव’ कहा जाता है, यह भारत, नेपाल और चीन सहित आठ देशों में 3,500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
जीके फैक्ट
|
भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता में संग्रहीत जीवाश्म नमूनों में से कुछ का अध्ययन करके, एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने एक मांसाहारी सरीसृप पर प्रकाश डाला है, जो 240 मिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में था। उन्होंने इसका नाम ‘भरितलासुकस तपनी’ (Bharitalasuchus tapani) रखा है।
महत्वपूर्ण तथ्यः 20वीं शताब्दी के मध्य में, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता के शोधकर्ताओं ने येरापल्ली संरचना की चट्टानों (वर्तमान तेलंगाना में) पर व्यापक अध्ययन किया था, जिसमें कई जीवाश्मों को अध्ययन किया गया था।
जीके फैक्ट
|
9 जून, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाडि़यों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय रेल ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘ट्रेन टकराव बचाव प्रणाली’ (Train Collision Avoidance System) को भी मंजूरी दी है।
LTE% यह सेलुलर नेटवर्क पर डेटा अंतरण करने के लिए दुनिया भर में उपयोग किया जाने वाला एक 4G मानक है। 4G और LTE शब्द अक्सर समानार्थक रूप से उपयोग किए जाते हैं; हालाँकि, उनका मतलब एक ही नहीं है। विभिन्न 4G मानक हैं, और LTE उनमें से एक है। यह 3जी नेटवर्क से 10 गुना स्पीड प्रदान करता है।
लाभः भारतीय रेल के लिए LTE का उद्देश्य परिचालन, बचाव एवं सुरक्षा से जुड़े एप्लिकेशन के लिए सुरक्षित एवं भरोसेमंद वॉइस, वीडियो और डेटा संचार सेवाएं प्रदान करना है।
जीके फैक्ट
|
मई 2021 में प्रकशित एक अध्ययन के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), भोपाल के शोधकर्ताओं द्वारा मिजोरम में अफ्रीकी वायलेट्स (African Violets) कुल की एक नई पुष्प पादप (flowering plant) प्रजाति दर्ज की गई है।
महत्वपूर्ण तथ्यः ‘अफ्रीकी वायलेट’ गेस्नेरियासीए (Gesneriaceae) पादप वंश से संबंधित है, जिसके सदस्य एशिया में पश्चिमी हिमालय से सुमात्र तक पाए जाते हैं। यह प्रजाति मौजूदा समय में मिजोरम में केवल तीन संस्थानों पर पाई जाती है।
जीके फैक्ट
|
22 जून, 2021 को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) समिति ने ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर स्थलों की फ्संकटग्रस्तय् सूची (list of 'in danger' World Heritage Sites) में शामिल करने की सिफारिश की है।
महत्वपूर्ण तथ्यः जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति प्रणाली को सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है।
संकटग्रस्त विश्व धरोहर स्थल सूचीः शहरी और पर्यटन विकास, सशस्त्र संघर्ष, प्राकृतिक आपदाओं और परित्यक्त (abandonment) सहित खतरों की एक विस्तृत श्रृंखला से सुरक्षा की आवश्यकता वाले स्थलों की पहचान करने के लिए विश्व धरोहर स्थलों की संकटग्रस्त सूची 1972 के यूनेस्को कन्वेंशन के अनुच्छेद 11.4 के अनुसार तैयार की जाती है।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, ‘नैनो और मृदु पदार्थ विज्ञान केंद्र’ (Centre for Nano and Soft Matter Sciences- CeNS) के वैज्ञानिक डॉ एस अंगप्पन के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने एक ‘नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर’(Nanorod based oxygen sensor) विकसित किया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह सेंसर पराबैंगनी (UV) विकिरण की सहायता से सामान्य (कमरे के) तापमान पर काम करता है और भूमिगत खदानों/ खानों, अत्यधिक ऊंचे ऊंचाई वाले स्थानों, हवाई जहाज और अनुसंधान प्रयोगशालाओं जैसे स्थानों में ऑक्सीजन गैस की सांद्रता का पता लगा सकता है।
जीके फैक्ट
|
‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ का गठन
भारत के एमएसएमई सेक्टर के लिए विश्व बैंक की सहायता
एसबीआई ‘आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन’
आईसीआईसीआई बैंक की कार्डरहित ईएमआई सुविधा
कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया ‘पे योर कॉन्टैक्ट’
इंडसइंड बैंक ने लॉन्च किया ‘इंडसईजी क्रेडिट’
इंडियन बैंक व्यवसाय परामर्श कार्यक्रम ‘एमएसएमई प्रेरणा’
आईसीआईसीआई स्टैक फ़ॉर कॉरपोरेट्स
आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक ‘घर घर राशन कार्यक्रम’
बीमा पॉलिसी ‘विमेंस कैंसर शील्ड’
उज्जीवन स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक और लोनटैप साझेदारी
डिजिटल परिवर्तन हेतु एक्सिस बैंक ने किया अमेजन वेब सर्विसेज का चयन
इफको ने लॉन्च किया विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड
ओएनजीसी ने लॉन्च किया ‘ऊर्जस्विनी’
संजीव नंदन सहाय की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की मंजूरी
टी. वी. नरेंद्रन भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष
पावरग्रिड ने की भारत के पहले वीएससी आधारित एचवीडीसी सिस्टम की पूर्ण रूप से स्थापना
जेरेमी केसल ट्विटर के भारत के लिए नये शिकायत अधिकारी नियुक्त
कल्पना कोचर
प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष- आईएमएफ (IMF) के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख कल्पना कोचर, तीन दशकों से अधिक समय तक आईएमएफ में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने के बाद, 30 जुलाई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रही हैं।
इब्राहिम रायसी
जून 2021 में इब्राहिम रायसी ईरान के 8वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
राम प्रसाद बिस्मिल
आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में, संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती को मनाने के लिए 11 जून, 2021 को उनके जन्म स्थान, शाहजहांपुर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
मलावी
वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 24 जून, 2021 को दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका के एक देश मलावी (Malawi) से 50,000 टन तूर दाल (pigeon peas) के आयात के संबंध में एक समझौता ज्ञापन को अधिसूचित किया।
सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 23 जून, 2021 को भारत तथा ‘सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस’ (St- Vincent and The Grenadines) के बीच करों के संबंध में सूचना के आदान-प्रदान व संग्रह में सहायता के लिए समझौते को मंजूरी दी है।
गुरुप्रसाद महापात्र
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सचिव, गुरुप्रसाद महापात्र का 19 जून, 2021 को एम्स, नई दिल्ली में कोविड19 से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे।
एस. रामेसन नायर
डॉ. केनेथ डेविड कौंडा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जून, 2021 को जाम्बिया के प्रथम राष्ट्रपति और आधुनिक जाम्बिया के संस्थापक डॉ. केनेथ डेविड कौंडा के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे 97 वर्ष के थे।
प्रोफेसर राधामोहन
प्रख्यात अर्थशास्त्री, पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर राधामोहन का 11 जून, 2021 को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।
डॉ. अशोक पनगढि़या
देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक पनगढि़या का 11 जून, 2021 को कोविड-19 जटिलताओं से जूझने के बाद निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।
बुद्धदेव दासगुप्ता
बंगाली फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का 10 जून, 2021 को कोलकाता में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे
अनिरुद्ध जगन्नाथ
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का 3 जून, 2021 को निधन हो गया है। वे 91 वर्ष के थे।
जीके फैक्ट
|
अरुण कुमार मिश्रा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 जून, 2021 को औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
पात्रता संबंधित संशोधनः 2019 में, संसद ने NHRC और राज्य मानवाधिकार आयोगों के अध्यक्ष के पद के लिए पात्रता मानदंड को संशोधित करने के लिए मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 में संशोधन किया था।
जीके फैक्ट
|
अनूप चंद्र पांडे
9 जून, 2021 को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे ने देश के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।
जीके फैक्ट
|
सत्य नडेला
माइक्रोसॉफ्रट कॉर्प ने 16 जून, 2021 को जॉन थॉम्पसन के स्थान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। थॉम्पसन प्रमुख स्वतंत्र निदेशक (lead independent director) के रूप में कार्य करते रहेंगे।
जीके फैक्ट
|
रेबेका ग्रिनस्पैन
कोस्टा रिका की अर्थशास्त्री रेबेका ग्रिनस्पैन को व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन-अंकटाड (UNCTAD) के महासचिव पद के लिए नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 जून, 2021 को उनके नामांकन को मंजूरी दी।
जीके फैक्ट
|
एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एंटोनियो गुटेरेस को 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2026 तक के लिये दूसरे कार्यकाल हेतु संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UNSG) नियुक्त किया है।
अब्दुल्ला शाहिद
7 जून, 2021 को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र (2021-22) का अध्यक्ष चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र सितंबर 2021 में शुरू होगा।
रणजीत सिंह दिसाले
जून 2021 में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के प्राथमिक शिक्षक रणजीत सिंह दिसाले को विश्व बैंक समूह में बतौर शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक रहेगा।
जीके फैक्ट
|
पुलित्जर पुरस्कार 2021
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग ‘बजफीड न्यूज’ (BuzzFeed News) की भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन को अन्य दो योगदानकर्ताओं के साथ 11 जून, 2021 को नवीन खोजी रिपोर्टों के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
पुलित्जर पुरस्कारः पुलित्जर पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर समाचार पत्र, पत्रिका और ऑनलाइन पत्रकारिता, साहित्य और संगीत रचना में उपलब्धियों के लिए एक पुरस्कार है। इसकी स्थापना 1917 में जोसेफ पुलित्जर की वसीयत के प्रावधानों के द्वारा की गई थी।
लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड 2021
16 जून, 2021 को यूएनसीसीडी (UN Convention to Combat Desertification- UNCCD) द्वारा ‘लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड 2021’ (Land for life award 2021) की घोषणा की गई।
जीके फैक्ट
|
यूरोपियन इन्वेंटर अवॉर्ड 2021
भारतीय अमेरिकी रसायनशास्त्री सुमिता मित्र को प्रतिष्ठित यूरोपियन इन्वेंटर अवॉर्ड 2021 (European Inventor Award 2021) से सम्मानित किया गया है।
जीके फैक्ट
|
सामाजिक विज्ञान के लिए प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवॉर्ड 2021
26 मई, 2021 को भारतीय मूल के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो- अमर्त्य सेन को स्पेन के प्रतिष्ठित ‘सामाजिक विज्ञान के लिए प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवॉर्ड 2021’ (Princess of Asturians Award for social Science 2021) प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
जीके फैक्ट
|
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021
2 जून, 2021 को फ्रांस के उपन्यासकार डेविड डिओप को ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021’ (International Booker Prize 2021) से सम्मानित किया गया है।
जीके फैक्ट
|
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2021 के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार
29 जून, 2021 को महान सांख्यिकीविद् स्वर्गीय प्रो- पी-सी-महालनोबिस की जयंती ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के अवसर पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें वर्चुअल रूप में सम्मानित किया गया।
आईजीएसटीसी औद्योगिक फेलोशिप कार्यक्रम
14 जून 2021 को इंडो-जर्मन विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र (IGSTC) के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘आईजीएसटीसी औद्योगिक फेलोशिप कार्यक्रम’ (IGSTC Industrial Fellowship programme) की शुरुआत की गई।
उद्देश्यः युवा भारतीय शोधकर्ताओं को अनुप्रयुक्त अनुसंधान के लिए प्रेरित करना और उन्नत जर्मन औद्योगिक वातावरण में प्रदर्शन/अनुभव के माध्यम से नवाचार व प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने की क्षमता का निर्माण करना।
पीएचडी औद्योगिक प्रदर्शन/अनुभव फेलोशिपः 28 वर्ष तक की आयु सीमा के साथ युवा शोधकर्ता, जिन्होंने भारत से विज्ञान/इंजीनियरिंग में पीएचडी पाठ्यक्रम का एक वर्ष पूरा कर लिया है, पात्र हैं।
पोस्ट डॉक्टरल इंडस्ट्रियल फेलोशिपः 35 वर्ष की आयु सीमा के साथ विज्ञान / इंजीनियरिंग में नए पीएचडी (और भारतीय संस्थानों / विश्वविद्यालयों से पीएचडी पूरा होने के 2 साल के भीतर) पात्र हैं।
जीके फैक्ट
|
मातृ,किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता और भारतीय पोषण संस्थान की निदेशक डॉ आर हेमलता की सह-अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा 25 जून, 2021 को ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
सम्मलेन की मुख्य बातें: मोटापे को रोकने के लिए ‘खाद्य-आधारित सामाजिक सुरक्षा तंत्र’ में विविधता लाने की जरूरत पर जोर दिया गया।
विवा टेक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जून, 2021 को ‘विवा टेक’ (VivaTech) आयोजन में बतौर अतिथि मुख्य भाषण दिया। विवाटेक का 5वां संस्करण 16-19 जून 2021 को आयोजित किया गया।
बाढ़ प्रबंधन पर उच्चस्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 जून, 2021 को बाढ़ प्रबंधन पर नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की।
पहला एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पहले ‘एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान’ का आयोजन किया, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जून, 2021 को बीआरओ मुख्यालय, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया।
उमलिंग लाः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 19,300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उमलिंग ला से गुजरते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया है। इस सड़क का निर्माण बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ (Project Himank) के तहत किया गया है। यह सड़क लेह से 230 किमी दूर हानले के पास है।
पहला भारतीय नौसेना-यूरोपीय संघ नौसैनिक बल अभ्यास
18-19 जून 2021 को अदन की खाड़ी में ‘पहला भारतीय नौसेना-यूरोपीय संघ नौसैनिक बल (EUNAVFOR) अभ्यास’ किया गया।
उद्देश्यः भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसैनिक बल के बीच तालमेल, समन्वय और अंतर-संचालनशीलता के स्तर में वृद्धि को प्रदर्शित करना।
जीके फैक्ट
|
पासेज अभ्यास
भारतीय नौसेना और वायु सेना ने 23-24 जून 2021 को युद्धपोतों और विमानों से जुड़े एक बड़े अभ्यास में, हिंद महासागर क्षेत्र से गुजरने के दौरान अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ‘रोनाल्ड रीगन’ के साथ एक पासेज अभ्यास (Passage Eñercise) में हिस्सा लिया।
उद्देश्यः समुद्री अभियानों में व्यापक रूप से एकीकृत और समन्वय करने की क्षमता का प्रदर्शन करके द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करना।
भारत और फिजी के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग
22 जून, 2021 को भारत और फिजी के बीच कृषि एवं सहायक क्षेत्रें में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
सहयोग के क्षेत्रः डेयरी उद्योग विकास, चावल उद्योग विकास, रूट क्रॉप विविधीकरण (Root crop diversification), जल संसाधन प्रबंधन, नारियल उद्योग विकास, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास, कृषि यंत्रीकरण, बागवानी उद्योग विकास, कृषि अनुसंधान, पशुपालन, कीट एवं रोग, जुताई, मूल्य संवर्धन एवं विपणन, कटाई के बाद व पिसाई (Post-Harvest and Milling), प्रजनन और कृषि विज्ञान।
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (NMPB) और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NBRI) ने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने के लिए 4 जून, 2021 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थानः यह लखनऊ में स्थित CSIR का एक शोध संस्थान है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान (NBG) के रूप में स्थापित किया गया था, इसे 1953 में CSIR द्वारा अधिग्रहित किया गया था। 1978 में (NBG) का नाम बदलकर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कर दिया गया।
जीके फैक्ट
|
भारत - मालदीव टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जून, 2021 को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा मालदीव सरकार के राष्ट्रीय योजना, आवास और अवसंरचना मंत्रालय के बीच टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान की। इस एमओयू पर फरवरी 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।
उद्देश्यः शहरी नियोजन, स्मार्ट सिटी विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, किफायती आवासन, शहरी हरित गतिशीलता, शहरी मास तीव्र परिवहन सहित टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में भारत-मालदीव तकनीकी सहयोग को सुगम और सुदृढ़ बनाना।
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 जून, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किये जाने वाले ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र’ की आधारशिला रखी।
ज्येष्ठ अष्टमी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2021 को ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर सभी को, विशेषकर कश्मीरी पंडित समुदाय को बधाई दी।
अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम
केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यटन मंत्रालय , भारत सरकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रर्मों में से एक ‘अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम’ (Incredible India Tourist Facilitator Certification Programme- IITFC) संचार संगोष्ठी का वर्चुअल उद्घाटन किया।
जीके फैक्ट
|
आईटीएटी ई-द्वार
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 जून, 2021 को नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के ई-फाइलिंग पोर्टल ‘आईटीएटी ई-द्वार’ (itat e-dwar) की औपचारिक शुरुआत की।
जीके फैक्ट
|
राष्ट्रीय एआई पोर्टल- इंडियाएआई
‘राष्ट्रीय एआई पोर्टल’ (https://indiaai.gov.in) ने 28 मई, 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया।
महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप वर्जन 2-0
रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने 28 मई, 2021 को नई दिल्ली में ‘महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप वर्जन 2-0’ (Directorate General National Cadet Corps (NCC) Mobile Training App Version 2.0) की शुरुआत की।
उद्देश्यः एनसीसी से संबंधित बुनियादी जानकारी और संपूर्ण प्रशिक्षण सामग्री (पाठ्यक्रम, सारांश, प्रशिक्षण वीडियो, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) को एक मंच पर उपलब्ध कराना।
राष्ट्रीय कैडेट कोरः राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना विंग शामिल हैं।
प्रदूषण नियंत्रण जहाज
रक्षा मंत्रालय ने 22 जून, 2021 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए लगभग 583 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रदूषण नियंत्रण जहाजों (Pollution Control Vessels- PCV) के निर्माण हेतु गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
भारत का प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत अगले साल तक होगा कमीशन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 जून, 2021 को कोच्चि में भारत के प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसे 2022 की पहली छमाही में ‘आईएनएस विक्रांत’ के रूप में नौसेना में कमीशन किया जाएगा।
जीके फैक्ट
|
टॉयकोनॉमी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2021 को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘टॉयकाथॉन 2021’ (Toycathon 2021) के प्रतिभागियों से बातचीत की।
जीके फैक्ट
|
वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटना मौतों को 50% कम करने का लक्ष्य
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सरकार ने वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
झंडा सत्याग्रह
संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में 18 जून, 2021 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में ‘झंडा सत्याग्रह’ (Flag Satyagraha) मनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
झंडा सत्याग्रहः झंडा सत्याग्रह 1923 में जबलपुर और नागपुर में आयोजित किया गया था और फिर देश भर में जगह जगह झंडा फहराए जाने लगे।
कोविड-19 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिये ‘विशेष क्रैश-कोर्स’ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2021 को ‘कोविड-19 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिये ‘विशेष क्रैश-कोर्स’ कार्यक्रम (Customized Crash Course programme for Covid- 19 Frontline workers) लॉन्च किया।
साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 जून, 2021 को साइबर धोखाधड़ी के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान को रोकने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 155260 और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म का संचालन शुरू किया है।
उद्देश्यः साइबर धोखाधड़ी में नुकसान उठाने वाले व्यक्तियों को ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक तंत्र की सुविधा प्रदान करना।
जलगांव केला
भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाणित कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देते हुए, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के तंदलवाड़ी गांव से 16 जून, 2021 को फाइबर और मिनरल से समृद्ध ‘जलगांव केले’ की एक खेप दुबई को निर्यात की गई है।
जीके फैक्ट
|
उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-III
भारतीय तटरक्षक बल ने 12 जून, 2021 को देश में तैयार तीन ‘उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-III (Advanced Light Helicopters- ALH Mk-III) अपने बेड़े में शामिल किए।
विशेषताएः ये हेलीकॉप्टर ‘आधुनिक निगरानी रडार’ और ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरणों’ से युक्त हैं, जिनके जरिए समुद्री सीमा में टोही गतिविधियों के साथ-साथ लंबी दूरी की तलाशी और बचाव अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किए जा सकेंगे।
बीआरओ के दो उत्कृष्टता केंद्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जून, 2021 को ‘सड़क सुरक्षा’ और ‘सड़क निर्माण’ को बढ़ावा देने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया।
जीके फैक्ट
|
‘एसएचजी-95’ बिलियन सोशल मास्क
जीके फैक्ट
|
आम का निर्यात
पूर्वी क्षेत्र से आम के निर्यात की संभावना को बढ़ावा देने के लिए, तीन जीआई प्रमाणित ‘खिर्सापति’ और ‘लक्ष्मणभोग’ (पश्चिम बंगाल), ‘जरदालु’ (बिहार) सहित आम की सोलह किस्मों का 8 जून, 2021 से बहरीन को निर्यात किया जा रहा है।
जीके फैक्ट
|
हिसाब की किताब
केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 3 जून, 2021 को ‘विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (Investor Education - Protection Fund Authority - IEPFA) की लघु फिल्मों के छः मॉडड्ढूल ‘हिसाब की किताब’ (Hisaab Ki Kitaab) का शुभारंभ किया।
विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA): भारत सरकार ने 7 सितंबर, 2016 को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 125 के प्रावधानों के तहत इसकी स्थापना की है।
आईएनएस संधायक
भारतीय नौसेना के अपनी श्रेणी के पहले स्वदेश में डिजाइन एवं निर्मित हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज ‘आईएनएस संधायक’ (INS Sandhayak) को 40 साल तक देश की सेवा करने के बाद 4 जून, 2021 को सेवामुक्त कर दिया गया।
‘नूरजहां’ आम
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में उगाए जाने वाले ‘नूरजहाँ’ आम की ऊँचे दामों पर बुकिंग की जा रही है। इस सीजन में ‘नूरजहां’ आम की कीमत 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक है।
परियोजना तत्परता वित्तपोषण
एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने 3 जून, 2021 को सिक्किम में प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन (upgrade) हेतु परियोजना की तैयारी और डिजाइन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर के परियोजना तत्परता वित्तपोषण (Project Readiness Financing- PRF) ऋण पर हस्ताक्षर किए, जो इस पूर्वाेत्तर राज्य के महत्वपूर्ण कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रें और तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करने में मदद करेगा।
रक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए 498-8 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता
13 जून, 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए ‘रक्षा उत्कृष्टता में नवाचार (iDEX)- रक्षा नवाचार संगठन (DIO)’ के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में नवाचार हेतु 498.8 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता को मंजूरी दे दी है।
चर्चित दिवस |
|||
दिनांक |
दिवस/सप्ताह/माह |
2021 का विषय/अभियान/नारा |
महत्वपूर्ण तथ्य |
1 जून |
वैश्विक अभिभावक दिवस |
-- |
वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक स्तर पर अभिभावकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, वैश्विक अभिभावक दिवस बच्चों के पालन-पोषण और सुरक्षा के लिए परिवार की प्राथमिक जिम्मेदारी को मान्यता देता है। |
1 जून |
विश्व दुग्ध दिवस |
‘पोषण पर संदेशों के साथ डेयरी क्षेत्र में स्थिरता’ (sustainability in the dairy sector with messages on nutrition) |
वर्ष 2001 से यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के आ“वान पर डेयरी किसानों और डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने तथा वैश्विक खाद्य के रूप में दूध के महत्व को चिन्हित करने के लिए हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। |
3 जून |
विश्व साइकिल दिवस |
-- |
वर्ष 2018 में परिवहन के सतत, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में साइकिल को बढ़ावा देने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। |
4 जून |
आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस |
-- |
1982 में बड़ी संख्या में निर्दाेष लेबनानी और फिलिस्तीनी बच्चे इजरायल द्वारा किए गए आक्रामक कृत्यों के शिकार हुये थे। आक्रामकता के खिलाफ जागरूकता तथा बच्चों की सुरक्षा के उद्देश्य हेतु यह दिवस मनाया जाता है। |
5 जून |
विश्व पर्यावरण दिवस |
पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर केंद्रित विषय- ‘पुनर्चिंतन, पुनर्सृजन और पुनस्र्थापना’ (Focus in the ecosystem restoration and its theme is "Reimagine. Recreate.Restore") |
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की थी। हालांकि, पहली बार इस दिवस का आयोजन 1974 में किया गया। इसी वर्ष ‘संयुक्त राष्ट्र के पारितंत्र पुनस्र्थापना दशक 2021-2030’ (UN Decade on Ecosystem Restoration 2021-2030) की भी शुरुआत हो रही है। प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी अलग-अलग देशों द्वारा की जाती है। इस वर्ष यह मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की गई। |
7 जून |
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस |
‘स्वस्थ कल के लिए आज सुरक्षित भोजन’ (Safe food today for a healthy tomorrow) |
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 दिसंबर, 2018 को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। अभियान संदेश में इस वर्ष भी ‘खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार है’ (Food safety is everyone's business) का नारा जारी रहा। |
8 जून |
विश्व महासागर दिवस |
‘महासागरः जीवन और आजीविका’ (The Ocean: Life and Livelihoods) |
यह दिवस हमारे रोजमर्रा के जीवन में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। 2008 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। |
9 जून |
विश्व प्रत्यायन दिवस |
‘प्रत्यायनः सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन का समर्थन’ (Accreditation: Supporting the Implementation of the Sustainable Development Goals) |
यह दिवस व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन (Accreditation) की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस एक वैश्विक पहल है, जिसे संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) द्वारा स्थापित किया गया है। |
12 जून |
विश्व बालश्रम निषेध दिवस |
‘अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें’ (Act now: end child labour) |
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर बालश्रम को समाप्त करने के लिए वर्ष 2002 में इस दिवस का शुभारंभ किया गया था। इस वर्ष का विश्व बालश्रम निषेध दिवस ‘बाल श्रम के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2021’ के लिए की गई कार्रवाई पर केंद्रित था। ‘बाल श्रम के उन्मूलन पर आईएलओ का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम’ (IPEC), ILO के ‘न्यूनतम आयु’ पर कन्वेंशन संख्या- 138 और ‘बाल श्रम के सबसे विकृत रूप’ पर कन्वेंशन संख्या- 182 में निहित सिद्धांतों द्वारा निर्देशित बाल श्रम के प्रभावी उन्मूलन को हासिल करने के लिए काम करता है। |
13 जून |
अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंजकहीनता) जागरूकता दिवस |
‘स्ट्रेंथ बियोंड ऑल ऑड्स’ (Strength Beyond All Odds) |
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एल्बिनिज्म (रंगहीनता या रंजकहीनता) के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। रंजकहीनता एक जन्मजात बीमारी है, जिसके परिणामस्वरूप बालों, त्वचा और आँखों में रंजकता (मेलेनिन) (Pigment Melanin) की कमी हो जाती है। |
14 जून |
विश्व रक्तदाता दिवस |
‘गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग’ (Give blood and keep the world beating) |
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में सुरक्षित रक्तदान तथा रक्त के अवयवों को मानव शरीर में सुरक्षित ढंग से चढ़ाने के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा मानव जीवन बचाने के लिए स्वैच्छिक और निःशुल्क रक्तदान के लिए सामने आने वाले लोगों के महत्व को मान्यता देना है। यह दिवस ‘ए’ ‘बी’ और ‘ओ’ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। |
15 जून |
विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस |
‘न्याय तक पहुंच’ (Access to Justice) |
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वृद्ध व्यत्तिफ़यों के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा की रोकथाम करना है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2011 में आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी। |
16 जून |
अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस |
‘डिजिटल और वित्तीय समावेशन के माध्यम से रिकवरी और तन्यकता’ (Recovery and resilience through digital and financial inclusion) |
यह दिवस उन 200 मिलियन से अधिक प्रवासी कामगारों, महिलाओं और पुरुषों को मान्यता प्रदान करता है, जो अपने परिवारों को धन अंतरित करते हैं। विश्व बैंक की मई 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण में केवल 1-6» की गिरावट दर्ज की गई है, जो 2019 में 548 बिलियन डॉलर की तुलना में 2020 में 540 बिलियन डॉलर रहा। |
17 जून |
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस |
‘रेस्टोरेशन, लैंड, रिकवरी’ (Restoration. Land. Recovery) |
मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन (UNCCD) की स्थापना 1994 में की गई। यह पर्यावरण और विकास को सतत भूमि प्रबंधन से जोड़ने वाला एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता है। |
18 जून |
सतत पाक-कला दिवस (Sustainable gastronomy day) |
-- |
गैस्ट्रोनॉमी को कभी-कभी पाक-कला कहा जाता है। यह एक विशेष क्षेत्र से खाना पकाने की शैली का भी उल्लेख करता है। दूसरे शब्दों में, गैस्ट्रोनॉमी अक्सर स्थानीय भोजन और व्यंजन को संदर्भित करता है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2016 में नामित किया गया था। |
19 जून |
संघर्ष में याैन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस |
-- |
‘संघर्ष से संबंधित यौन हिंसा’ को समाप्त करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। ‘संघर्ष से संबंधित यौन हिंसा’ बलात्कार, यौन दासता, जबरन वेश्यावृत्ति, जबरन गर्भधारण, जबरन गर्भपात, जबरन नसबंदी, जबरन विवाह और महिलाओं, पुरुषों, लड़कियों या लड़कों के खिलाफ यौन हिंसा के किसी भी अन्य रूप को संदर्भित करता है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक संघर्ष से जुड़ा हुआ हो। |
20 जून |
विश्व शरणार्थी दिवस |
‘टुगेदर वी हील, लर्न एंड शाइन’ (Together we heal, learn and shine) |
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में शरणार्थियों को सम्मान देना तथा उनकी स्थिति के प्रति जागरूकता फैलाना है। शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 के कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 जून, 2001 को पहली बार विश्व शरणार्थी दिवस विश्व स्तर पर आयोजित किया गया था। दिसंबर 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आधिकारिक तौर पर इसे एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित करने से पहले इसे मूल रूप से ‘अफ्रीका शरणार्थी दिवस’ के रूप में जाना जाता था। |
21 जून |
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस |
‘सेहत के लिए योग’ (Yoga for well-being) |
11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक संकल्प द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। 2015 में पहली बार यह दिवस मनाया गया। |
21 जून |
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस |
‘हाइड्रोग्राफी में सौ साल का अंतरराष्ट्रीय सहयोग’ (One hundred years of international cooperation in hydrography) |
यह दिवस यह हाइड्रोग्राफी (जल मापन या सर्वेक्षण) के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालता है। अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (International Hydrographic Organization) की स्थापना 21 जून, 1921 को मोनाको में अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण ब्यूरो के रूप में हुई थी। |
23 जून |
विश्व ओलंपिक दिवस |
‘एक साथ मजबूत’ (Stronger Together) |
ओलंपिक के विचार और दुनिया भर में सामूहिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए 1948 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा इस दिन को चुना गया था। पहला ओलंपिक दिवस 23 जून, 1948 को मनाया गया था। |
23 जून |
अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस |
‘अदृश्य महिलाएं, अदृश्य समस्याएं’ (Invisible Women, Invisible Problems) |
विधवाओं की अभिव्यत्तिफ़ (voice) और अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनकी आवश्यकता के लिए अद्वितीय समर्थन को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। |
23 जून |
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस |
‘भविष्य की लोक सेवा का नवाचारः सतत विकास लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए एक नए युग के लिए नए सरकारी मॉडल’ (Innovating the Future Public Service: New Government Models for a New Era to Reach the SDGs) |
यह दिवस विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान पर प्रकाश डालता है, लोक सेवकों के कार्य को मान्यता देता है और युवाओं को लोक सेवा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। 20 दिसंबर 2002 को, महासभा ने 23 जून को लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया था। |
25 जून |
अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस |
‘नाविकों के लिए उचित भविष्य’ (fair future for seafarers) |
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा वर्ष 2010 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। |
26 जून |
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस |
‘नशीली दवाओं पर तथ्य साझा करें, जीवन बचाएं’ (Share Facts On Drugs, Save Lives) |
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूकता बढ़ाना है। 7 दिसंबर 1987 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। |
27 जून |
अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस |
‘एमएसएमई 2021: समावेशी और टिकाऊ सुधार की कुंजी’ (MSME 2021: key to an inclusive and sustainable recovery) |
यह दिवस, सतत विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के योगदान के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। |
29 जून |
अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस |
-- |
यह दिवस उष्णकटिबंधीय देशों द्वारा सामना करने वाली अनूठी चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उष्णकटिबंधीय क्षेत्रें की असाधारण विविधता का जश्न मनाता है। |
29 जून |
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस |
‘सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) -2: भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा हासिल करना और पोषण में सुधार तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना’ |
दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व को मानते हुए और इसकेउपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार प्रसिद्ध सांख्यिकीविद् प्रो- प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर यह दिवस मनाती है। |
30 जून |
संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस |
‘आई से यस टू यूथ इन पार्लियामेंट’ (I Say Yes to Youth in Parliament) |
इस दिन 1889 में संसदों का वैश्विक संगठन ‘अंतर संसदीय संघ’ (IPU) स्थापित किया गया था। यह दिवस संसदों और सरकार की संसदीय प्रणाली द्वारा दुनिया भर के लोगों के दिन-प्रतिदिन के जीवन में सुधार को मान्यता देता है। |