क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

 18 सितंबर, 2024 को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र, मुंबई में किस विषय पर आधारित दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया? -- इस्पात में हरित क्रांतिः सतत नवाचार
 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने किस कंपनी के द्वारा वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (VHFCL) में इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दी? -- नैस्पर्स वेंचर्स BV
 17 सितंबर, 2024 को ने किस संस्था ने नई दिल्ली में स्थित अपने परिसर में दो-सप्ताह के ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया? -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
 17 सितंबर, 2024 को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किस ओलंपिक पदक विजेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की? -- मनु भाकर
 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 17 सितंबर, 2024 को 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन कहां किया? -- बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश
 शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शास्त्री भवन, नई दिल्ली में 17 सितंबर-2 अक्टूबर, 2024 के मध्य आयोजित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के शुभारंभ के अवसर पर किस कार्यक्रम का उद्घाटन किया? -- सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
 17 सितंबर, 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली के निर्माण भवन में किस सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह और ब्रोशर का अनावरण किया? -- वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन, 2024
 17 सितंबर, 2024 को गति शक्ति विश्वविद्यालय (GSV) ने नई दिल्ली में किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? -- ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय
 17 सितंबर, 2024 को चीन के हुलुनबुइर (Hulunbuir) शहर के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस (Moqi Hockey Training Base) में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने किस देश के खिलाफ 5वीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की? -- चीन
 17 सितंबर, 2024 को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में किस देश के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया? -- रोमानिया
 17 सितंबर, 2024 को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने किस योजना पर अंतर-मंत्रालयी बैठक की अध्यक्षता की? -- रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना
 17 सितंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की किस प्रमुख योजना का शुभारंभ किया? -- सुभद्रा योजना
 17 सितंबर, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 8वें भारत जल सप्ताह-2024 (8th India Water Week) का उद्घाटन कहां किया? -- भारत मंडपम ,नई दिल्ली
 15 सितंबर, 2024 को वायु सेना संघ (Air Force Association) ने नई दिल्ली में अपना कौन-सा वार्षिक दिवस मनाया? -- 44वां वार्षिक दिवस
 10-15 सितंबर, 2024 के मध्य फ्रांस के ल्योन में वर्ल्ड स्किल्स ल्योन, 2024 (WorldSkills Lyon 2024) के 47वें संस्करण में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भिन्न-भिन्न कौशल श्रेणियों में कितने पदक जीते? -- 4 कांस्य पदक और 12 उत्कृष्टता पदक
 भारत द्वारा 17-18 सितंबर, 2024 के मध्य खेल में डोपिंग के खिलाफ यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन के तहत 'COP9 ब्यूरो की दूसरी औपचारिक बैठक' और 'निधि अनुमोदन समिति की तीसरी औपचारिक बैठक' कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली
 15 सितंबर, 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए सिनेमा देखने को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ई-सिनेप्रमान (E-Cinepramaan) में किसे सफलतापूर्वक लागू किया है? -- एक्सेसिबिलिटी स्टैंडर्ड्स मॉड्यूल को
 16 सितंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां पर तीन दिवसीय ‘चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन एवं एक्सपो’ (RE-INVEST) का उद्घाटन किया? -- गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में