Chronicle English Books 2023 for All

सामयिक

संक्षिप्त खबरें :

राइज- राइजिंग इंडिया थ्रू स्पिरिचुअल एम्पावरमेंट

3 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारियों द्वारा आयोजित ‘RISE- Rising India Through Spiritual Empowerment’ पर राष्ट्रीय अभियान के शुभारंभ में भाग लिया।


मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का परिचालन शुरू

गोवा के नव-विकसित मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (मोपा) का परिचालन 5 जनवरी, 2023 को शुरू किया गया।


कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन में पहली महिला अधिकारी

कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।


घनश्यामदास बिड़ला सम्मान-2022 की घोषणा

प्रोफेसर नीलेश मेहता को वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु वर्ष 2022 का जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है।


ओडिशा देश का पहला 'झुग्गी मुक्त राज्य

ओडिशा सरकार ने भारत में पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूरा कर लिया है।


अनिल कुमार लाहोटी रेलवे बोर्ड के नये अध्यक्ष एवं सीईओ

अनिल कुमार लाहोटी ने रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नये अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है।


सिटी फाइनेंस रैंकिंग

केंद्र सरकार ने 28 दिसम्बर, 2022 को शहरों के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में सुधार और उनके प्रमुख वित्तीय मापदंडों के आधार पर मजबूत करने हेतु दो प्रमुख पहलों की शुरुआत की है।


रेलवे की ऊर्जा दक्षता योजना

भारतीय रेल मंत्रालय ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCC) के लिए देश की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में 2030 तक कार्बन-तटस्थ बनने के लिए पांच-आयामी योजना की रूपरेखा तैयार की है।


UPI लेन-देन दिसंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने दिसंबर में कुल 12.82 ट्रिलियन ($ 174.6 बिलियन) मूल्य के रिकॉर्ड 7.82 बिलियन लेन-देन प्रोसेस किये।


ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले का निधन

30 दिसंबर, 2022 को ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।


Showing 61-70 of 2,355 items.