वनलाइनर करेंट अफेयर्स - मई 2025
हाल ही में चर्चा में रही, ‘गाम्बर्टसेव’ उपग्लेशियल पर्वत कहाँ स्थित हैं? -- पूर्वी अंटार्कटिका |
ट्रेजरी बिल (T-Bill) किस प्रकार की प्रतिभूतियाँ हैं? -- शून्य कूपन प्रतिभूतियाँ |
बैंकिंग क्षेत्र में केन्द्रीयकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (CIMS) किसके द्वारा शुरू की गई है? -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) |
आयुर्वेद के अनुसार, मानव शरीर कितने दोषों से बना है? -- तीन :वात (वायु और अंतरिक्ष), पित्त (अग्नि और जल), और कफ (जल और पृथ्वी)। |
पारिस्थितिक तंत्र में फास्फोरस का मुख्य कार्य क्या है? -- ऊर्जा चयापचय और आनुवंशिक कार्य |
हाल ही में चर्चा में रही, मेअरीम नदी किस देश में स्थित है? -- ब्राजील |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘भोरमदेववन्यजीव अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है? -- छत्तीसगढ़ |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘एक्सियन’ क्या हैं ? -- काल्पनिक उपपरमाण्विक कण |
IMO का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- लंदन में। |
भारत के प्रधान मंत्री द्वारा अनावरण किए गए नए आतंकवाद-रोधी सिद्धांत में, भारत किस प्रकार कार्रवाई करेगा? -- आतंकवाद के मूल जहां से भी उत्पन्न होते हैं, वहां सख्त कार्रवाई करेगा |
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? -- 1995 |
WHO के GNAFCC का मिशन क्या है? -- शहरों को आयु-अनुकूल बनाना। |
भारत में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन किस शहर में किया जा रहा है? -- लखनऊ |
हाल ही में किस विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल नेटवर्क फॉर एज-फ्रेंडली सिटीज एंड कम्युनिटीज (GNAFCC) के सदस्य के रूप में वैश्विक मान्यता मिली है? -- कोझिकोड |
जेंनु कुरुबा जनजाति मुख्य रूप से भारत के किस राज्य में पाई जाती है? -- कर्नाटक |
फारस की खाड़ी किस जलमार्ग से अरब सागर से जुड़ी है? -- होर्मुज जलसंधि |
हाल ही में चर्चा में रहे ‘कोसमोस 482’ अंतरिक्ष यान किस देश द्वारा लॉन्च किया गया था? -- रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) |
सूचना अवरुद्ध करने की शक्ति किस धारा में है? -- धारा 69A आईटी अधिनियम। |
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) का वर्तमान मुख्यालय कहाँ है? -- जेद्दा, सऊदी अरब। |
एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहाँ है? -- मनीला, फिलीपींस। |
'सेफ हार्बर' किस अधिनियम से संबंधित है? -- सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम। |
किस न्यायालय ने CJI को RTI अधिनियम के तहत 'सार्वजनिक प्राधिकरण' माना? -- 2019 में संविधान पीठ ने फैसला सुनाया कि CJI RTI अधिनियम के तहत एक "सार्वजनिक प्राधिकरण" हैं। |
मानव विकास सूचकांक (HDI) किन तीन प्रमुख आयामों का मूल्यांकन करता है? -- स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर |
प्राथमिक वन की मुख्य विशेषता क्या है? -- प्राकृतिक रूप से पुनर्जीवित होते रहते हैं |
MASH (मेटाबोलिक डिसफंक्शन-एसोसिएटेड स्टीटोहेपेटाइटिस) किस अंग से संबंधित बीमारी है? -- यकृत से। |
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्राथमिक निर्णय लेने वाला निकाय कौन सा है? -- कार्यकारी बोर्ड |
हाल ही में भारतीय नौसेना का कौन सा अपतटीय गश्ती पोत मालदीव में पहले मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास में भाग लेने के लिए पहुंचा? -- आईएनएस शारदा |
मतदाता पंजीकरण के लिए नए मतदाताओं को भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा कौन सा फॉर्म भरना अनिवार्य है? -- फॉर्म 6 |
भारत में नागरिक सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ? -- वर्ष 1968 में। |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘माउंट ओन्टेक’ किस प्रकार के ज्वालामुखी के अंतर्गत आता है? -- सक्रिय स्ट्रैटोवोलकानो। |
स्वामित्व योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है? -- पंचायती राज मंत्रालय। |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘शियर-वेव स्प्लिटिंग’ किस प्रकार की तरंगों से संबंधित है? -- भूकंपीय अपरूपण तरंगें। |
जापान में सरकार का स्वरूप क्या है? -- संवैधानिक राजतंत्र |
भारत-जापान 2+2 वार्ता क्या है? -- मंत्री-स्तरीय वार्ता |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘एक्सियल सीमाउंट’ किस कटक पर स्थित है? -- जुआन डी फूका |
ग्लोबल एंटीबायोटिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट पार्टनरशिप (GARDP) किसके द्वारा बनाया गया था? -- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ड्रग्स फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव (DNDi) |
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) किस प्रकार का निकाय है? -- वैधानिक निकाय |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘लाईराई देवी मंदिर’ किस राज्य में स्थित है? -- गोवा |
भारत में इनसाइडर ट्रेडिंग को कौन नियंत्रित करता है? -- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘कैंपी फ़्लेग्रेई’ किस प्रकार का ज्वालामुखी है? -- सुपरवोलकानो |
ICAR की स्थापना कब हुई थी? -- 16 जुलाई 1929 |
सिग्मा 8 का उपयोग ब्रह्मांड विज्ञान में किस लिए किया जाता है? -- ब्रह्मांड में पदार्थ के 'गुच्छन' या क्लस्टरिंग को मापने के लिए |
हाल ही में चर्चा में रहे , सुरंग टी-8 किस रेल परियोजना का हिस्सा है? -- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लिंक। |
हाल ही में , 'इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस' (IPMDA) पहल का नेतृत्व किस समूह द्वारा किया गया है? -- क्वाड |
भारतीय संसद में एक 'निजी सदस्य विधेयक' (Private Member's Bill - PMB) कौन प्रस्तुत कर सकता है? -- मंत्री नहीं होने वाला कोई भी सांसद (निर्वाचित या मनोनीत) |
दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (Rare Earth Elements - REEs) का मुख्य उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्योग में होता है? -- इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग |
भारत की पहली एक्वाकल्चर बीमा योजना किस योजना के अंतर्गत आती है? -- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना |
भारत में आम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? -- उत्तर प्रदेश |
मुज़िरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट को किसने शुरू किया? -- केरल सरकार |
हाल ही में चर्चा में रहे, ‘मुज़िरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट’ का मुख्य उद्देश्य क्या है? -- प्राचीन समुद्री व्यापार केंद्र मुज़िरिस को पुनर्स्थापित करना |
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- नई दिल्ली |
फ़ेथलेट्स को प्लास्टिक उत्पादों में क्यों मिलाया जाता है? -- लचीलापन बढ़ाने के लिए |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे