देश के पहले पोर्ट-आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट शुरू

  • 06 Sep 2025

5 सितम्बर, 2025 को केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तूतिकोरिन (तमिलनाडु) के वी.ओ.चिदंबरनार (VOC) पोर्ट पर देश के पहले पोर्ट-आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मुख्य तथ्य:

  • ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट: ₹3.87 करोड़ की लागत वाले 10 Nm³/घंटा क्षमता वाले इस संयंत्र से पोर्ट कॉलोनी की स्ट्रीटलाइट्स और ईवी चार्जिंग स्टेशन चलाए जाएंगे; VOC पोर्ट देश का पहला पोर्ट बन गया जहाँ ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन शुरू हुआ।
  • गर्मी, ऊर्जा व सस्टेनेबिलिटी: इस अवसर पर 400 KW रूफटॉप सोलर प्लांट (मूल्य ₹1.46 करोड़, कुल क्षमता 1.04 MW), 6 MW विंडफार्म (मूल्य ₹59.2 करोड़), और मल्टी-कार्गो बर्थ (₹90 करोड़ लागत, 10 मिलियन टन क्षमता) की नींव रखी गई।
  • ग्रीन मेथनॉल परियोजना: ₹35.34 करोड़ की लागत से 750 m³ क्षमता वाली ग्रीन मेथनॉल बैंकिंग व रिफ्यूलिंग सुविधा, जनवरी 2026 तक पूर्ण होने का लक्ष्य; कोस्टल ग्रीन शिपिंग कॉरिडोर (कांडला-तूतिकोरिन) के संकल्प के तहत।
  • सामुदायिक विकास व रोजगार: चिदंबरनार जयंती के अवसर पर तूतिकोरिन पोर्ट में वृक्षारोपण; तटीय समुदाय विकास योजना व CSR कार्यक्रम, हजारों प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार, ग्लोबल निवेश को प्रोत्साहन।
  • राष्ट्रीय महत्व: VOC पोर्ट को हरित हाइड्रोजन-अमोनिया हब, स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा आत्मनिर्भरता व ₹5 ट्रिलियन इकोनॉमी लक्ष्य में रणनीतिक भूमिका; मैरीटाइम इंडिया विजन और सागरमाला कार्यक्रम के तहत 98 परियोजनाएँ (₹93,715 करोड़), जिनमें 50 पूर्ण।