सात निजी विश्वविद्यालयों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का दर्जा

  • 26 Jun 2021

गुजरात सरकार ने राज्य के सात निजी विश्वविद्यालयों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (Centre of Excellence -CoE) का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा इसके लिए 1 जून, 2021 को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

  • इस सूची में निरमा विश्वविद्यालय, सीईपीटी विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (DAIICT), अहमदाबाद विश्वविद्यालय, चारोतार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मारवाड़ी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
  • 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का अर्थ है ऐसे कॉलेज, संस्थान या निजी विश्वविद्यालय, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पथ-प्रदर्शक अनुसंधान, नवीन शिक्षण पद्धति, गुणवत्तापरक विस्तार सेवाएं, उन्नत रोजगार और उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाती है।
  • इस कदम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे और सर्वोत्तम संकायों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और छात्रावासों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। स्टार्ट-अप तैयार करने की संस्कृति, अनुसंधान और नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।