सामयिक

बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:

डिजिटल बैंकिंग अकादमी शुरू करने के लिए एनआईआईटी और एक्सिस बैंक की साझेदारी

8 जुलाई, 2021 को 'एनआईआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस' (NIIT IFBI) और एक्सिस बैंक ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता (एक्सिस बैंक) के लिए भविष्य के लिए पेशेवरों को तैयार करने के लिए एक 'फिनटेक (वित्त प्रौद्योगिकी) पेशेवर कार्यक्रम' शुरू किया है।

  • यह कार्यक्रम 0-3 साल के अनुभव वाले स्नातकों को बतौर उप प्रबंधक (आईटी) एक्सिस बैंक में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है।
  • 1981 में स्थापित एनआईआईटी लिमिटेड एक वैश्विक कौशल एवं प्रतिभा विकास कंपनी है और प्रबंधित प्रशिक्षण सेवाओं की अग्रणी प्रदाता कंपनी है।

अधिग्रहण के बाद मैग्मा फिनकॉर्प का नाम अब पूनावाला फिनकॉर्प

जुलाई 2021 में अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली ‘राइजिंग सन होल्डिंग्स’ (Rising Sun Holdings) द्वारा नियंत्रित हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ‘मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड’ का नाम बदलकर 'पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड' कर दिया गया है। यह अधिग्रहण मई 2021 में किया गया था।

  • मैग्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली हाउसिंग फाइनेंस सहायक कंपनी 'मैग्मा हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड' का भी नाम बदलकर 'पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड' कर दिया गया है।
  • नए ब्रांड के तहत, ग्रुप 'उपभोक्ता' और 'एमएसएमई' पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन अदार पूनावाला और प्रबंध निदेशक अभय भुटाडा होंगे।

गोल्डमैन सैश ने खोला हैदराबाद में नया कार्यालय

गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने 19 जुलाई, 2021 को भारत में इंजीनियरिंग और बिजनेस नवाचार के लिए अपने वैश्विक केंद्र का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हैदराबाद में एक नया कार्यालय खोलने की घोषणा की।

  • नया कार्यालय 'सालारपुरिया सत्व नॉलेज सिटी' में स्थित है और यह इंजीनियरिंग, वित्त, मानव पूंजी प्रबंधन और उपभोक्ता बैंकिंग के लिए समर्थन करता है।
  • गोल्डमैन सैश ग्रुप, एक अग्रणी वैश्विक निवेश बैंकिंग, प्रतिभूति और निवेश प्रबंधन फर्म है, जो वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करती है। इसकी स्थापना 1869 में हुई थी, इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है।
  • गोल्डमैन सैश इंडिया 1990 के दशक की शुरुआत से भारतीय ग्राहकों की सेवा कर रहा है और इसने 2006 में मुंबई में बिजनेस मुख्यालय स्थापित किया था।

बंधन बैंक ने कमल बत्रा को 'परिसंपत्ति' प्रबंधन प्रमुख नियुक्त किया

  • निजी ऋणदाता बंधन बैंक ने 14 जुलाई, 2021 को कमल बत्रा को 'परिसंपत्ति' प्रबंधन हेतु कार्यकारी अध्यक्ष और प्रमुख नियुक्त किया।
  • कमल बैंक की वाणिज्यिक बैंकिंग (एसएमई ऋण और एनबीएफसी ऋण सहित) बिजनेस और खुदरा परिसंपत्ति (गोल्ड लोन, व्यक्तिगत ऋण, ऑटो ऋण) के विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • चंद्रशेखर घोष बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

पेटीएम ने लॉन्च किया 'पोस्टपेड मिनी'

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म 'पेटीएम' ने 5 जुलाई, 2021 को यूजर्स को 250 रुपये से 1,000 रुपये तक की छोटी राशि की ऋण सुविधा के लिए 'पोस्टपेड मिनी' (Postpaid Mini) लॉन्च करने की घोषणा की।

  • ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए 'पेटीएम' ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
  • पेटीएम ने अपनी मौजूदा 'बाय नाउ, पे लेटर' सेवा के विस्तार के रूप में यह सुविधा शरू की है, जो विशेष रूप से महामारी के दौरान यूजर्स को अधिक क्रेडिट प्रदान करेगी।
  • इस सेवा के साथ, पेटीएम पोस्टपेड केवल न्यूनतम सुविधा शुल्क के साथ 0% ब्याज पर ऋण चुकाने के लिए 30 दिनों तक की अवधि की पेशकश कर रहा है।
  • यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड के 60,000 रुपये तक के तत्काल क्रेडिट के साथ-साथ 250 रुपये से 1,000 रुपये तक की ऋण राशि उधार ले सकेंगे।

एलआईसी का 'आरोग्य रक्षक' बीमा प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 19 जुलाई, 2021 को 'आरोग्य रक्षक' बीमा प्लान लॉन्च किया।

  • यह एक नॉन लिंक्ड (non-linked), नॉन पार्टीसिपेटिंग, नियमित प्रीमियम, व्यक्तिगत, स्वास्थ्य बीमा प्लान है।
  • यह कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ्य जोखिमों के खिलाफ निश्चित स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के साथ ही चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में समय पर सहायता प्रदान करता है।
  • कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत अपना खुद का या परिवार में पत्नी बच्चे, माता, पिता सभी का बीमा करवा सकता है। यह 18 से 65 वर्ष की आयु के प्रधान बीमित व्यक्ति/पति/पत्नी/माता-पिता और 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उपलब्ध है।
  • बीमा कवर अवधि 80 वर्ष तक उपलब्ध है, जबकि बच्चों के मामले में यह केवल 25 वर्ष की आयु तक ही उपलब्ध है।
  • एक ‘नॉन पार्टीसिपेटिंग’ पॉलिसी पॉलिसीधारक को अपनी जीवन बीमा योजनाओं से लाभांश प्राप्त करने की अनुमति नहीं देती है।

सह-उधार प्लेटफॉर्म 'प्रथम'

बैंक ऑफ बड़ौदा और फिनटेक प्लेटफॉर्म 'यू जीआरओ कैपिटल' (U GRO Capital) ने 20 जुलाई, 2021 को एक सह-उधार प्लेटफॉर्म 'प्रथम' लॉन्च किया।

  • इस प्लेटफॉर्म के तहत देश में एमएसएमई क्षेत्र को 1,000 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा।
  • ‘प्रथम’ एमएसएमई को टर्न-अराउंड टाइम (ऋण लेने की प्रक्रिया के समय ) में उल्लेखनीय कमी के साथ प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर अनुकूलित ऋण समाधान उपलब्ध कराएगा।
  • 50 लाख रुपये से लेकर 2.5 करोड़ रुपये तक की ऋण राशि8% ब्याज दर से शुरू होकर 120 महीने की अधिकतम अवधि के लिए दी जाएगी।
  • ‘यू जीआरओ कैपिटल’ प्रौद्योगिकी-केंद्रित लघु व्यवसाय उधार प्लेटफॉर्म है।

बीमा पॉलिसी 'विमेंस कैंसर शील्ड'

महिलाओं की पर्सनल केयर ब्रांड 'क्लोविया' (Clovia) ने जून 2021 में एलायंस इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में स्तन कैंसर की महिला रोगियों के लिए एक विशेष बीमा पॉलिसी, 'विमेंस कैंसर शील्ड' (Women's cancer shield) लॉन्च की है।

  • क्लोविया अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं तक बीमा पहुंचाने का काम करेगा, जबकि एलायंस इंश्योरेंस स्तन कैंसर बीमा पॉलिसी की सुविधा प्रदान करेगा।
  • एलायंस इंश्योरेंस क्लोविया की वेबसाइट से एक निश्चित मूल्य की खरीद पर 18-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिला ग्राहकों को 25,000 रुपये का बीमा पॉलिसी कवर प्रदान करेगी।
  • पॉलिसी की अवधि एक वर्ष है, जिसमें पॉलिसी का उपयोग करने के लिए 90 दिनों की अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 'घर घर राशन कार्यक्रम'

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने जून 2021 में अपने कम आय वाले उन ग्राहकों के लिए एक कर्मचारी-वित्त पोषित कार्यक्रम 'घर घर राशन कार्यक्रम' शुरू करने की घोषणा की है, जिनकी आजीविका कोविड-19 से प्रभावित हुई है।

  • 'घर घर राशन' कार्यक्रम हेतु कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत आय से एक दिन से लेकर एक महीने तक के वेतन का योगदान दिया है।
  • इस कार्यक्रम में ऐसे 50,000 कम आय वाले ग्राहकों को 1 माह की राशन किट की आपूर्ति की जा रही है।
  • ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक’ की स्थापना 18 दिसंबर, 2018 को तत्कालीन ‘आईडीएफसी बैंक’ और तत्कालीन ‘कैपिटल फर्स्ट’ (Capital First) के विलय से हुई थी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन हैं।
  • 2014 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र में एक नया बैंक स्थापित करने के लिए आईडीएफसी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। आईडीएफसी बैंक ने 2015 में परिचालन शुरू किया था।

इंडियन बैंक व्यवसाय परामर्श कार्यक्रम 'एमएसएमई प्रेरणा'

इंडियन बैंक ने 28 जून, 2021 को महाराष्ट्र राज्य में अपना प्रमुख व्यवसाय परामर्श कार्यक्रम Business Mentoring Program) 'एमएसएमई प्रेरणा' (MSME Prerana) लॉन्च किया।

  • एमएसएमई उद्यमियों की प्रबंधकीय और वित्तीय क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से 'एमएसएमई प्रेरणा' पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम नागपुर से शुरू होगा और उसके बाद महाराष्ट्र के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में शुरू किया जाएगा।
  • इंडियन बैंक अपने 20 लाख एमएसएमई को 70,180 करोड़ रुपये से अधिक के क्रेडिट जोखिम के साथ वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
  • इंडियन बैंक एक भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है। इसकी स्थापना 1907 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में है। इलाहबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय के बाद 1 अप्रैल, 2020 से विलय इकाई का परिचालन शुरू हुआ है।
Showing 81-90 of 234 items.