भारतीय जीवन बीमा निगम का डिजिटल एप्लिकेशन 'आनंदा’

  • 28 Nov 2020

20 नवंबर, 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन बीमा पॉलिसी पाने के लिए एजेंटों के लिए एक डिजिटल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। डिजिटल एप्लिकेशन को 'आनंदा’ (Atma Nirbhar Agent New Business Digital Application ANANDA) नाम दिया गया है।

  • यह डिजिटल एप्लीकेशन, एजेंट/ मध्यस्थ की सहायता से एक कागज रहित मॉड्यूल के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने हेतु एक टूल है।
  • यह आधार कार्ड आधारित ई-प्रमाणन के उपयोग द्वारा एक कागज रहित केवाईसी प्रक्रिया पर बनाया गया है।