कारीगर वर्कशेड योजना

  • 28 Nov 2020

  • ‘कारीगर वर्कशेड योजना’ के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने पिछले तीन वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में 411 खादी कारीगर परिवारों को मकान प्रदान किए हैं।
  • केवीआईसी और संबंधित खादी संस्थानों की वित्तीय सहायता से कारीगरों को किफायती पक्का घर प्रदान किया जाता है।
  • 66,000 रुपये की लागत वाले इन घरों का डिजाइन आईआईटी, गुवाहाटी के परामर्श से तैयार किया गया है।
  • केवीआईसी द्वारा 60,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं तथा शेष 6000 रुपये का योगदान उन खादी संस्थानों द्वारा किया जाता है, जिनमें कारीगर पंजीकृत होते हैं।