टी20 में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 23 Feb 2024

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 21 फरवरी, 2024 को टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

  • बाबर आजम ने क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • बाबर आजम पारियों के मामले में, मैचों के मामले में और समय लेने के मामले में सर्वाधिक तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
  • बाबर ने 271 पारियों, 281 मैचों और 11 वर्ष 82 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की।
  • वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 285 पारियों, 290 मैचों और 11 वर्ष 215 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • जबकि भारत के विराट कोहली ने 299 पारियों, 314 मैचों और 14 वर्ष 176 दिनों में यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • विराट कोहली टी20 क्रिकेट में प्रथम भारतीय हैं, जिन्होंने सबसे पहले 10 हजार रन बनाए हैं। कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं।