हाइड्रोजन एवं ईंधन सेल हेतु अंतरराष्ट्रीय साझेदारी (IPHE) की बैठक

  • 19 Mar 2024

18 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में 'अर्थव्यवस्था में हाइड्रोजन और ईंधन सेल के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक की शुरुआत की गई। यह बैठक 22 मार्च, 2024 तक आयोजित की जानी है।

  • बैठक में आईपीएचई के उपाध्यक्ष नोए वैन हल्स्ट (Noe Van Hulst) ने भारत का एक आर्थिक महाशक्ति, वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन तथा स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को आकार देने में एक निर्णायक अभिकर्ता के रूप में उल्लेख किया।
  • 2003 में स्थापित 'इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर हाइड्रोजन एंड फ्यूल सेल्स इन द इकोनॉमी' (IPHE) में भारत सहित 23 सदस्य देश तथा यूरोपीय आयोग [कुल 24 सदस्य] शामिल हैं।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हाइड्रोजन और ईंधन सेल प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • आईपीएचई संचालन समिति की द्विवार्षिक बैठकें सदस्य देशों, हितधारकों और निर्णय निर्माताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करती हैं।