'सेव अर्थ कॉन्क्लेव' का उद्घाटन

  • 22 Apr 2025

22 अप्रैल को विश्वभर में पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस के अवसर पर, गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के NASC परिसर में 'सेव अर्थ कॉन्क्लेव' का उद्घाटन किया। इस आयोजन का मुख्य फोकस जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में बांस की भूमिका पर था।

प्रमुख तथ्य:

  • आयोजन का उद्देश्य: 'सेव अर्थ कॉन्क्लेव' में बांस के पर्यावरणीय और आर्थिक महत्व को समझने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई।
  • पृथ्वी दिवस का इतिहास : पृथ्वी दिवस पहली बार 1970 में मनाया गया था, जिसका सुझाव 1969 में UNESCO के सम्मेलन में दिया गया था।
  • पृथ्वी दिवस की थीम: इस वर्ष की थीम है - "हमारी शक्ति, हमारा ग्रह" (Our Power, Our Planet), जिसमें अक्षय ऊर्जा के लिए तीव्र और न्यायसंगत संक्रमण की तत्काल आवश्यकता पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है। इसका लक्ष्य 2030 तक स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को तीन गुना करना है।
  • प्रतिभागी संख्या: देशभर से लगभग 1,200 प्रतिनिधि इस दिनभर चलने वाले सम्मेलन में शामिल हुए।
  • पुरस्कार वितरण: सम्मेलन में जलवायु कार्रवाई और हरित नवाचार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 अग्रणी व्यक्तियों को 'इंडिया सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2025' से सम्मानित किया गया।