'पढ़ाई तुहार परा' योजना

  • 02 Sep 2020

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त, 2020 को एक विशेष योजना 'पढ़ाई तुहार परा' (Padhai Tuhar Para) शुरू करने की घोषणा की।

  • योजना के तहत स्कूली छात्र कोरोनो वायरस प्रकोप के कारण सामुदायिक सहायता से अपने संबंधित स्थानीय इलाकों तथा गांवों में कक्षाएं कर सकेंगे।

  • इसके अलावा, एक ब्लूटूथ-आधारित कार्यक्रम 'बुल्टू के बोल' (Bultu Ke Bol) को दूरस्थ क्षेत्रों में उन छात्रों को अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए पेश किया जाएगा, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।