इज़राइल और हमास के बीच शांति योजना हेतु वार्ता शुरू

  • 07 Oct 2025

6 अक्टूबर, 2025 को मिस्र के शर्म अल-शेख में इज़राइल और हमास के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना को लेकर अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू हुई।

मुख्य तथ्य:

  • मध्यस्थता व उद्देश्य: इन वार्ताओं का फोकस गाजा युद्ध को रोकना और बंधकों की अदला-बदली पर है — ट्रंप की योजना के तहत सभी इज़राइली बंधकों (जिंदा और मृत) की रिहाई के बदले में 1,950 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई प्रस्तावित है।
  • प्रमुख माँगें: हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले इज़राइल की सैन्य वापसी, संघर्षविराम और अंतर्राष्ट्रीय गारंटी की शर्त रखी; जबकि इज़राइल प्रमुख शर्त के रूप में हमास के निरस्त्रीकरण पर अड़ा है।
  • विवाद व संदेह: इज़राइल के पास अभी अनुमानित 20 जिंदा (कुल 48) बंधक गाजा में हैं। हमास ने चेताया है कि बंधकों की स्थिति पता लगाने व निकालने में समय लग सकता है। दोनों पक्षों के बीच गहरी अविश्वास की भावना बनी हुई है—खासतौर पर युद्धविराम लागू होते ही इज़राइल द्वारा वार्ता छोड़ देने संबंधी आतंक की आशंका जताई गई।
  • मध्यस्थ दल: अमेरिका, मिस्र और कतर के शीर्ष अधिकारी (जिनमें अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर और कतर के विदेश मंत्री शामिल हैं) समन्वय कर रहे हैं।
  • वार्ता का ढाँचा : पहला चरण — सभी इज़राइली बंधकों की 72 घंटों में रिहाई; उसके बदले इज़राइल द्वारा 250 आजीवन कारावास भुगत रहे और 1,700 गाजा के बंदियों की रिहाई। प्रत्येक इज़रायली बंधक के शव के बदले 15 फिलिस्तीनी शव लौटाए जाएंगे।
  • जटिल पहलू: निरस्त्रीकरण, गाजा के भविष्य की राजनीतिक संरचना, स्थायी सीज़फायर और विस्तृत अनुपालन तंत्र अभी प्रमुख अनसुलझे मुद्दे हैं।
  • पृष्ठभूमि: युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले व 1,200 इजरायली नागरिकों की हत्या और 251 बंधकों के अपहरण से हुई, जिसके बाद अब तक गाजा में 67,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।