इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020

  • 01 Oct 2020

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 21 सितंबर, 2020 को रोम में इटालियन ओपन (रोम मास्टर्स) में डिएगो श्वार्टजमैन को हराकर रिकॉर्ड 36 वां मास्टर्स खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की।

  • रोमानिया की सिमोना हालेप ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता।
  • हालेप ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को पहले सेट में 6-0 से हराया। फाइनल सेट में प्लिसकोवा के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हालेप को वॉकओवर मिला, जिससे उन्हें विजेता घोषित किया गया।
  • यह प्रतियोगिता 14-21 सितंबर, 2020 तक रोम, इटली में खेली गई।

अन्य विजेता:

  • पुरुष युगल: विजेता- मार्वल ग्रेनोलर्स (स्पेन) और होरासियो जेबेलोस (अर्जेंटीना); उपविजेता- जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन ( दोनों फ्रांस)
  • महिला युगल: विजेता- हेसिह सु वे (ताइवान) और बारबोरा स्ट्रायकोवा (चेक गणराज्य) उपविजेता- अन्ना-लेना फ्राइडसम (जर्मनी) और रालुका ओलारू (रोमानिया)