साबरमती सेंट्रल जेल में 'रेडियो प्रिजन' का शुभारंभ

  • 08 Oct 2020

  • अहमदाबाद में साबरमती सेंट्रल जेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2020 को कैदियों के लिए समर्पित रेडियो स्टेशन 'रेडियो प्रिजन' (Radio Prison) का शुभारंभ किया।
  • रेडियो प्रिजन जेल परिसर के भीतर कैदियों को मनोवैज्ञानिक सहायता, कानूनी परामर्श और स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करेगा।
  • इसमें किसी भी अन्य रेडियो स्टेशन की तरह एक स्टूडियो बनाया गया है, जिसमें रेडियो जॉकी की भूमिका सहित समस्त संचालन कैदियों द्वारा किया जाएगा। जेल अधिकारी अतिथि कलाकारों को भी प्रदर्शन के लिए आमंत्रित करेंगे।
  • यह सेवा महिलाओं की जेल और फिर भविष्य में नए जेल परिसर में विस्तारित की जाएगी। साबरमती जेल प्रशासन ने इस परियोजना पर 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।