'बसेरा' परियोजना

  • 20 May 2021

  • शहरी गरीबों को घर उपलब्ध कराने के प्रयास में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 11 मई, 2021 को स्थानीय सरकारी विभाग को प्रमुख 'बसेरा' परियोजना पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
  • उद्देश्य: सितंबर 2021 तक 10,000झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को मालिकाना हक देने का लक्ष्य हासिल करना।
  • 'बसेरा' योजना के तहत, 196 झुग्गी बस्तियों की पहचान की गई थी और 25,850 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था।
  • मुख्यमंत्री ने अगले चार महीनों में 10,000 परिवारों को मालिकाना अधिकार हस्तांतरित करने के काम को तत्काल पूरा करने का आह्वान किया।