108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस

  • 20 Jan 2023

3-7 जनवरी, 2023 के मध्य महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय (RTMU) में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (108th Indian Science Congress) का आयोजन किया गया।

  • उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • मुख्य विषय-वस्तु (Theme): 'महिला सशक्तीकरण के साथ सतत् विकास के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी' (Science and Technology for Sustainable Development with Women Empowerment)

मुख्य बिंदु

  • भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर बल: सम्मेलन में भविष्योन्मुखी नवाचार प्रौद्योगिकियों विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence-AI), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR) एवं वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality-VR) की आवश्यकता तथा महत्व पर विशेष बल दिया गया।
  • अंतरिक्ष क्षेत्र में लागत कम करने की आवश्यकता: सम्मेलन में विशेषज्ञों ने भारत में तेजी से बढ़ते अंतरिक्ष क्षेत्र के महत्व को उजागर करते हुए अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण की लागत को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाने की वकालत की।
  • अन्य क्षेत्र: क्वांटम कंप्यूटिंग तथा डेटा संग्रह एवं विश्लेषण के महत्व को स्वीकार करते हुए आधुनिक ज्ञान के साथ-साथ पारंपरिक ज्ञान को भी बढ़ावा देने की बात की गई।

भारतीय विज्ञान कॉन्ग्रेस

  • आरंभ: वर्ष 1914 (प्रथम अधिवेशन)
  • आयोजक: भारतीय विज्ञान कॉन्ग्रेस एसोसिएशन (ISCA)
    • ISCA, केंद्र सरकार के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के सहयोग से कार्यरत एक स्वतंत्र निकाय है।
  • महत्त्व: प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों एवं प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों एवं शोधकर्त्ताओं के साथ-साथ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों तथा छात्रों को एक समान मंच प्राप्त होता है।
    • यह वैज्ञानिक मुद्दों तथा महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों एवं आम जनता के मध्य वार्तालाप का एक प्रमुख माध्यम है।
  • अनुदान: केंद्र सरकार द्वारा भारतीय विज्ञान कांग्रेस के आयोजन हेतु वार्षिक रूप से अनुदान प्रदान किया जाता है।