लद्दाख में ULPIN लॉन्च

  • 24 Jan 2023

लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने केंद्र शासित प्रदेश में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • 14 अंकों का यूएलपीआईएन भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में मदद करेगा और एक निर्णायक भूमि शीर्षक तक भी पहुंचेगा।
  • भूमि राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और कम्प्यूटरीकरण के लिए ULPIN को “गेम चेंजर” और ‘SVAMITVA’ में अगला कदम बताया।
  • लद्दाख में भू-राजस्व रिकॉर्ड के 100 प्रतिशत कवरेज और जल्द से जल्द अभ्यास पूरा किया जाएगा।
  • कारगिल और लेह दोनों पहाड़ी परिषदों के साथ, केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी हुई आबादी-देह क्षेत्रों को कवर करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के साथ प्रशासन काम करेगा।

यूएलपीआईएन योजना के लाभ :

इस योजना से अदालत में भूमि संबंधी विवादों को निपटाने और तेजी लाने में मदद मिलेगी। इससे किसानों को बैंकों से ऋण लेने और पंजीकृत भूमि पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने में भी मदद मिलेगी।