उत्तर प्रदेश बच्चों के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने वाला पहला राज्य

  • 10 May 2023

बच्चों के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 मई, 2023 को हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नगरीय विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत 'स्कूल हेल्थ प्रोग्राम' शुरू किया है।

  • इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ के तीन स्कूलों में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया गया है।
  • इसमें नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले 1765 विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है।
  • साथ ही इन बच्चों को 25 हजार रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जा रहा है।