भाला फेंक में नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बने

  • 23 May 2023

वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा 22 मई, 2023 को जारी भाला फेंक रैंकिंग (javelin throw rankings) में नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बने। नीरज यह रैंकिंग प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।

  • नीरज चोपड़ा इस रैंकिंग में 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि एंडरसन पीटर्स 1433 अंकों के साथ विश्व के दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं।
  • नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे रहे।
  • 5 मई को उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया। इसी से वह नंबर वन जेवलिन थ्रोअर बने हैं।
  • टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
  • 30 अगस्त, 2022 को चोपड़ा वर्ल्ड नंबर 2 पर पहुंच गए, लेकिन तब से मौजूदा विश्व चैंपियन, पीटर्स उनसे आगे थे।
  • 2022 में, नीरज ने सितंबर में ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीता, जिससे वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।