अंडर-16 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023

  • 12 Sep 2023

भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFE) फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर खिताब जीत लिया।

  • यह चैंपियनशिप 1-10 सितंबर तक भूटान के थिंपू में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था।
  • भारतीय अंडर-16 टीम ने इस खिताब को पांचवीं बार जीता है।
  • टीम इंडिया की तरफ से खेल के 8वें मिनट में पहला गोल भरत लायेरजम ने और दूसरा गोल 73वें मिनट में लेविस जांगमिनलम ने किया।
  • सूरज सिंह को SAFF U16 चैम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर जबकि मोहम्मद अरबाश को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी और उच्चतम स्कोरर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • ग्रुप स्टेज में भारत, बांग्लादेश और नेपाल को हराकर पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान शीर्ष स्थान पर रहा।
  • अंडर-16 SAFE फुटबॉल चैंपियनशिप का पहली बार आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था।