सामयिक
बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:
आईडीबीआई बैंक चलनिधि प्रबंधन समाधान
IDBI बैंक ने 26 फरवरी, 2022 को संस्थागत ग्राहकों के लिए 'चलनिधि प्रबंधन समाधान' (IDBI Bank liquidity management solution) लॉन्च किया।
- संस्थागत ग्राहकों की चलनिधि प्रबंधन जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘कॉरपोरेट चलनिधि प्रबंधन समाधान’ (C-LMS) और ‘सरकारी चलनिधि प्रबंधन समाधान’ (G-LMS) लॉन्च किया गया है।
- ये दोनों समाधान रियल-टाइम, वेब-आधारित और फॉर्मूला संचालित चलनिधि प्रबंधन समाधान प्रदान करते हैं।
- आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने राकेश शर्मा को बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तीन साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
करूर वैश्य बैंक और यूएनएएनयू टेक्नोलॉजीज ने की साझेदारी
करूर वैश्य बैंक ने फरवरी 2022 में परिवहन कॉन्ट्रैक्टर को एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके फंड की सुविधा यानी डिजिटल फ्रेट फाइनेंस (माल ढुलाई वित्त) के लिए चेन्नई स्थित यूएनएएनयू टेक्नोलॉजीज (UNANU Technologies) के साथ साझेदारी की है।
- UNANU ने अपने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म सेट के भीतर ही फ्रेट फाइनेंसिंग सिस्टम का निर्माण किया है।
- मॉड्यूल 'यू-टर्बो - एक मार्केटप्लेस' का उपयोग करते हुए, किसी भी लॉजिस्टिक्स कंपनी को फ्रेट फाइनेंसिंग प्रोग्राम में शामिल किया जा सकता है। प्लेटफॉर्म पर सामग्री लेने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने तक पारदर्शिता है।
यस बैंक ने शुरू किया एग्री इन्फिनिटी प्रोग्राम
निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने 14 फरवरी, 2022 को एक वार्षिक स्टार्टअप सक्षमकर्ता कार्यक्रम 'एग्री इन्फिनिटी प्रोग्राम'(Agri Infinity program) शुरू करने की घोषणा की।
- इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उद्यमशीलता वाले उपक्रमों को सलाह देकर खाद्य और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए डिजिटल वित्तीय समाधानों का सह-विकास करना है।
- यस बैंक एग्री इन्फिनिटी, स्टार्टअप्स का एक चुनिंदा समूह है, जो न केवल अनुभवी बैंकरों द्वारा अनुभवात्मक सह-विकास के लिए सलाह प्राप्त करेगा, बल्कि यस बैंक के डिजिटल बैंकिंग बुनियादी ढांचे और नेटवर्क तक भी पहुंच प्राप्त करेगा।
आरबीआई 2021 में सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार
फरवरी 2022 में ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ की आधिकारिक वेबसाइट गोल्डहब के अनुसार 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) विश्व के केंद्रीय बैंकों में सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है। आरबीआई ने 2021 में 77.5 मीट्रिक टन सोना खरीदा।
- यह 2009 के बाद से आरबीआई की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है। 2009 में, आरबीआई ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा था।
- 2021 में सोने का सबसे बड़ा खरीदार सेंट्रल बैंक ऑफ थाईलैंड रहा, जिसने 90 मीट्रिक टन सोना खरीदा।
- दिसंबर 2021 के अंत में आरबीआई का कुल सोना भंडार 754.1 टन तक पहुंच गया। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का 6.22% है।
- भारत का आधिकारिक स्वर्ण भंडार दुनिया में नौवां सबसे बड़ा है।
साउथ इंडियन बैंक ने छ: आईबीए अवॉर्ड जीते
केरल मुख्यालय वाले साउथ इंडियन बैंक ने वार्षिक आईबीए बैंकिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड्स के 17वें संस्करण में 'बेस्ट टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर' सहित छ: पुरस्कार जीते हैं।
- साउथ इंडियन बैंक को भारत में कार्यरत 247 बैंकिंग कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा स्थापित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
- साउथ इंडियन बैंक ने 7 प्रतिष्ठित श्रेणियों में से 6 में पुरस्कार हासिल किए हैं।
- इनमें 3 श्रेणियों - वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक (छोटे बैंक),सर्वश्रेष्ठ आईटी जोखिम प्रबंधन और साइबर सुरक्षा पहल (छोटे बैंक), सर्वश्रेष्ठ फिनटेक सहयोग (छोटे बैंक) में विजेता पुरस्कार दिया गया।
- इसके अलावा 2 श्रेणियों में संयुक्त विजेता आर एक श्रेणी में उपविजेता पुरस्कार दिया गया।
- साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ मुरली रामकृष्णन हैं।
कर्नाटक बैंक को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड
फरवरी 2022 में कर्नाटक बैंक को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड 'डीएक्स 2021' (DX 2021) से सम्मानित किया गया है।
- बैंक को यह अवॉर्ड भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा उसके अभिनव सर्वोत्तम अभ्यास ‘केबीएल विकास’ (KBL VIKAAS) के लिए दिया गया है।
- बैंक को डिजिटल क्षमताओं के कार्यान्वयन में सक्षम बनाने के लिए 'केबीएल विकास' को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था।
- डिजिटल पहल को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से बैंक ने हाल ही में 'केबीएल विकास 2.0' के हिस्से के रूप में 'केबीएल एनएक्सटी' (KBL NxT) शुरू किया है।
- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practice) के लिए यह अवॉर्ड दिया जाता है।
लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस ने की राष्ट्रीय बीमा अकादमी के साथ साझेदारी
लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस ने बीमाकर्ता की क्लेम टीम (claims team) के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर एक प्रमाणन पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए जनवरी 2022 में राष्ट्रीय बीमा अकादमी (एनआईए) के साथ भागीदारी की है।
- उद्देश्य: इलेक्ट्रिक वाहन पुर्जों, दुर्घटना के मामले में वाहनों पर प्रभाव, प्राकृतिक घटनाओं के कारण नुकसान और वाहन की मरम्मत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का गहन जानकारी प्रदान करना ताकि दावों (क्लेम) को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया जा सके।
कर्नाटक बैंक ने शुरू की अनिवासी भारतीयों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा
कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने जनवरी 2022 में अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए मौजूदा मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन - 'केबीएल मोबाइलप्लस' के माध्यम से एक मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू की है।
एनआरआई ग्राहक इस सुविधा के साथ बैंकिंग सुविधाओं की एक पूरी शृंखला का लाभ ले सकते हैं। इनमें फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, क्रेडिट कार्ड भुगतान, जमा खोलना और बंद करना और खाता विवरण शामिल हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ पीएमसी बैंक का विलय
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, घोटालों से प्रभावित पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक की सभी शाखाएँ 25 जनवरी, 2022 से यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी।
- यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक योजना के प्रावधानों को लागू करने की व्यवस्था कर रहा है। इस योजना में जमा सहित पीएमसी बैंक की संपत्ति और देनदारियों के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जनवरी 2022 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक को ‘अनुसूचित बैंक’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिससे उसके सरकारी बिजनेस गतिविधियों का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
- इसके साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब सरकार द्वारा जारी प्रस्तावों के लिए अनुरोध (आरएफपी) और प्राथमिक नीलामी में भाग ले सकता है और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के अलावा केंद्र और राज्य सरकार दोनों की व्यावसायिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकता है।
- अनुब्रत विश्वास, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।