बैंक ऑफ बड़ौदा ने की कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों की शुरुआत

  • 13 Nov 2021

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 16 अक्टूबर, 2021 को 16 जोनल कार्यालयों में अपनी नई केंद्रीकृत कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों 'सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग' (Centre for Agriculture Marketing and Processing: CAMP) का शुभारंभ किया।

  • CAMP गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के वित्तपोषण और कृषि-विपणन गतिविधियों को संभालने पर ध्यान देने के साथ एक समर्पित ऋण वितरण मॉडल है।
  • CAMP मॉडल में उच्च-मूल्य वाले क्रेडिट खातों के अनुभव और जानकार कुशल कर्मी हैं।