'पावर सैल्यूट' की पेशकश के लिए एक्सिस बैंक ने किया भारतीय नौसेना के साथ समझौता

  • 03 Dec 2021

भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एक्सिस बैंक ने अपनी 'पावर सैल्यूट' (Power Salute) पहल के तहत सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के लाभों और सुविधाओं के साथ ‘रक्षा सेवा वेतन पैकेज’ की पेशकश हेतु 1 नवंबर, 2021 को भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • इस विशेष रक्षा सेवा वेतन पैकेज के माध्यम से, एक्सिस बैंक भारतीय नौसेना के सभी रैंकों, वेटरन्स, कैडेट्स को कई लाभ प्रदान करेगा।
  • लाभों में सभी नौसेना कर्मियों, पूर्व सैनिकों और कैडेटों को 56 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत आकस्मिक कवर; बच्चों के लिए 8 लाख रुपए तक का अतिरिक्त शिक्षा अनुदान; कुल 46 लाख रुपए तक का स्थायी दिव्यांगता कवर लाभ; 46 लाख रुपए तक का आंशिक स्थायी दिव्यांगता कवर और 1 करोड़ रुपए तक का हवाई दुर्घटना कवर शामिल है। इसमें होम लोन पर शून्य प्रसंस्करण शुल्क और 12 ईएमआई छूट भी शामिल है।
  • एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी हैं और एक्सिस बैंक के अध्यक्ष राकेश मखीजा हैं।