राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान

  • 03 Dec 2021

14 नवंबर, 2021 को राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (National Institute of Immunology: NII) की सोसायटी की वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई।

  • यह प्रतिरक्षा में अनुसंधान के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान है। यह नई दिल्ली में स्थित है। NII की स्थापना 24 जून, 1981 को हुई थी।
  • इसकी उत्पत्ति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में 'प्रतिरक्षा में आईसीएमआर-डब्ल्यूएचओ अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र' के रूप में हुई, जिसका 1982 में NII में विलय कर दिया गया था।
  • NII रोग प्रक्रियाओं से प्रतिरक्षा प्रणाली में पैदा होने वाली गड़बड़ी से विकसित होने वाले तौर तरीकों से शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को समझने की दृष्टि से उन्नत अनुसंधान के लिए प्रतिबद्ध है।
  • संस्थान में प्रतिरक्षा के अंतर्गत संक्रमण और प्रतिरक्षा, आणविक डिजायन, जीन विनियमन और प्रजनन एवं विकास जैसे चार अनुसंधान के प्रमुख विषय क्षेत्र हैं।