लाफर कर्व

‘लाफर कर्व’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. कुल राजस्व (Y-अक्ष) और कर दर (X-अक्ष) के बीच आरेखित किए जाने पर इसकी प्रकृति हाइपरबोलिक है।
  2. यदि कर की दर इष्टतम मूल्य से कम है तो कर की दर बढ़ने से राजस्व कम होगा।
  3. कर की दर इष्टतम मूल्य से अधिक होने पर वक्र का झुकाव इस क्षेत्र में सकारात्मक होता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
उपरोक्त में से कोई नहीं।
Submit