एल नीनो

एल नीनो के प्रभाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. एल नीनो उष्णकटिबंधीय पारिस्थितिक तंत्रें को गर्म और सूखा करता है, उनके कार्बन अवशोषण को कम करने के साथ ही जंगल की आग को बढ़ाता है।
  2. इसके अलावा आम तौर पर गर्म अल नीनो घटनाओं की विशेषता पूर्वी प्रशांत में अधिक उष्णकटिबंधीय तूफान और चक्रवात की घटनायें और अटलांटिक, मैक्सिको की खाड़ी और कैरेबियन सागर में उनकी कमी है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा गलत है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit