अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM)

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) की नवीनतम 'वैश्विकप्रवासन रिपोर्ट 2020' के अनुसार, भारत पूरे विश्व में 17.5 मिलियन प्रवासी के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों का सबसे बड़ा देश बना हुआ है। आईओएम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. 1952 में स्थापित आईओएम प्रवासन के क्षेत्र में अग्रणी अंतर-सरकारी संगठन है और सरकारी, अंतर-सरकारी और गैर-सरकारी भागीदारों के साथ मिलकर काम करता है।
  2. आईओएम प्रवास प्रबंधन के तीन व्यापक क्षेत्रों में काम करता है: प्रवासन और विकास; प्रवासन को विनियमित करना और प्रवासन को विनियमित करना।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit