दुर्लभ मृदा तत्व

दुर्लभ मृदा तत्व (REE) के संदर्भ मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. दुर्लभ मृदा तत्व (REE) 19 रासायनिक रूप से समान धातु तत्वों (लैंथेनाइड्स, स्कैंडियम और येट्रीम) का सामूहिक नाम है जो REE वाहक खनिजों की एक विस्तृत श्रृंखला में होते हैं और सामूहिक रूप से खनन होते हैं।
  2. दुर्लभ मृदा के प्रमुख आर्थिक स्रोत खनिज बस्तनासाइट, मोनाजाइट और लोपेराइट और लेटरिटिक आयन-अवशोषण खंड हैं।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit