मिशन इनोवेशन

मिशन इनोवेशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. मिशन इनोवेशन (एमआई) 24 देशों की एक वैश्विक पहल है और यूरोपीय आयोग (यूरोपीय संघ की ओर से) स्वच्छ ऊर्जा को व्यापक रूप से सस्ती बनाने के उद्देश्य से वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को मज़बूत करने और तेज करने के लिए कार्य कर रहा है।
  2. मिशन इनोवेशन ने 6 नवाचार चुनौतियों की पहचान की है जो प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान, विकास और प्रदर्शन (RD&D में तेजी लाने के उद्देश्य से कार्रवाई के लिए वैश्विक मांग है।

निम्न विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही है?

A
केवल 1
B
दोनों 1 और 2
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2
Submit