सुपरकंडक्टिविटी

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने कमरे के तापमान पर "सुपरकंडक्टिविटी" हासिल की है। सुपरकंडक्टर्स द्वारा प्रदर्शित सामग्रियों के गुणों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. एक खास तापमान पर प्रतिरोध लगभग शून्य के बराबर हो जाता है।
II. सुपरकंडक्टर्स आमतौर पर चुंबकीय क्षेत्र को आकर्षित करते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit