नाथू ला दर्रा

हाल ही में, डॉकलम विवाद के कारण "नाथू ला दर्रा" समाचारों में रहा है। नाथू ला दर्रे के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह भारत के उत्तराखंड को चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत से जोड़ता है।
II. यह भारतीय सेना और चीनी सेना के मध्य आपसी समझौते द्वारा सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) के लिए स्थापित उन चार स्थलों में से एक है जहां दोनों सेनाओं के लोग आपसी गतिरोध दूर करने के लिए मिल सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करे:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit