सिंधु संधि

हाल ही में, लाहौर में सिंधु संधि की बात चल रही है। सिंधु जल संधि के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसकी मध्यस्थता, विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।

II. तुलबुल नौवहन परियोजना चिनाब नदी पर और सावलकोट जल विद्युत परियोजना झेलम नदी पर स्थित है।

III. चिनाब, झेलम और सिंधु पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां हैं, जिनके पानी के उपयोग पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल III
Submit