मार्राकेश समझौते

हाल ही में, यूरोपीय संघ ने "मार्राकेश समझौते" की पुष्टि की है। मार्राकेश समझौते के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. मार्राकेश समझौता अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा में मदद करता है।
  2. भारत "मार्राकेश समझौते" को मंजूरी देने वाला पहला देश था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit