चिटोसन

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने " चिटोसन (Chitosan)" आधारित घटक को संक्षारण अवरोधक के रूप में विकसित किया है। चिटोसन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. चिटोसन एक प्राकृतिक पोलिशर्कराइड (polysaccharide) है जो केकड़ों, झींगा और कवको के खोल से प्राप्त होता है।
  2. इसका उपयोग कृषि में जैव कीटनाशक और जल विज्ञान के क्षेत्र में फ़िल्टरिंग एजेंट के रूप में किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit