समसामयिकी प्रश्न - 01 April 2022

आर्थिकी

रिजर्व बैंक इनोवेशन हब


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल मेंबेंगलुरू में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub: RBIH) का उद्घाटन किया। रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के अध्यक्ष कौन हैं?

A
नन्दन नीलेकणी
B
अजीम प्रेमजी
C
क्रिस गोपालकृष्णन
D
अरुंधति भट्टाचार्य

विज्ञान प्रौद्योगिकी

जीवन लाइट


हाल में किस भारतीय संस्थान ने एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स सक्षम स्मार्ट आईसीयू वेंटिलेटर 'जीवन लाइट' (Jeevan Lite) विकसित किया है?

A
आईआईटी, हैदराबाद
B
आईआईटी, मद्रास
C
आईआईटी, खड़गपुर
D
आईआईटी, दिल्ली

विज्ञान प्रौद्योगिकी

'द रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग' (RSE) का फेलो


हाल में किस भारतीय उद्यमी को 'द रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग' (RSE) के फेलो के रूप में चुना गया है?

A
आनंद महिंद्रा
B
साइरस पूनावाला
C
शिव नाडर
D
किरण मजूमदार शॉ

Submit