समसामयिकी प्रश्न - 14 October 2021

राष्ट्रीय

उरोनेमा अफ्रीकानम बोर्ज


साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार शोधकर्ताओं ने 'उरोनेमा अफ्रीकानम बोर्ज’ (Uronema africanum Borge) की पहचान की है, जो प्लास्टिक शीट के बायोडिग्रेडेशन एजेंट के रूप में कार्य करती है। 'उरोनेमा अफ्रीकानम बोर्ज’ किसकी प्रजाति है?

A
मछली
B
शैवाल
C
गिद्ध
D
कवक

पर्यावरण

द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वॉटर


'द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वॉटर' (The State of Climate Services 2021: Water) रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक वैश्विक स्तर पर पांच अरब से अधिक लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यह रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गई है?

A
विश्व मौसम विज्ञान संगठन
B
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
C
यूएन वॉटर
D
आईपीसीसी

पर्यावरण

प्रवासी प्रजातियों पर अभिसमय वॉटर


प्रवासी प्रजातियों पर अभिसमय (Convention on Migratory Species: CMS), संयुक्त राष्ट्र की एक पर्यावरणीय संधि है, जो स्थलीय, जलीय और उड़ने वाले प्रवासी प्रजातियों और उनके आवासों के संरक्षण और स्थायी उपयोग के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करती है। इस अभिसमय को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

A
स्टॉकहोम कन्वेंशन
B
रॉटरडैम कन्वेंशन
C
बेसेल कन्वेंशन
D
बॉन कन्वेंशन

Submit