समसामयिकी प्रश्न - 15 April 2021

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय उच्च दक्षता सौर पीवी (फोटो वॉल्टिक) मॉड्यूल कार्यक्रम


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) ‘राष्ट्रीय उच्च दक्षता सौर पीवी (फोटो वॉल्टिक) मॉड्यूल कार्यक्रम’ (National Programme on High Efficiency Solar PV Modules) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर कितने करोड़ रुपये की लागत आएगी?

A
3,500 करोड़ रुपये
B
4,000 करोड़ रुपये
C
4,500 करोड़ रुपये
D
5,000 करोड़ रुपये

राष्ट्रीय

क्षमता विकास आयोग


राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम’ के तहत एक ‘क्षमता विकास आयोग’ (Capacity Building Commission) का गठन किया गया है। इस आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

A
सैम पित्रोदा
B
आदिल जैनुलभाई
C
नंदन नीलेकणि
D
विनोद राय

अंतरराष्ट्रीय

फोर्ब्स ‘35वीं वार्षिक दुनिया के अरबपतियों की सूची 2021’


फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी ‘35वीं वार्षिक दुनिया के अरबपतियों की सूची 2021’ के अनुसार कौन भारतीय अरबपतियों में शीर्ष पर हैं?

A
मुकेश अंबानी
B
शिव नादर
C
राधाकिशन दमानी
D
उदय कोटक

Submit