समसामयिकी प्रश्न - 16 March 2021

अंतरराष्ट्रीय

भूरे रंग के कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन


किन दो देशों के उद्यम ने हाल में 500 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (390 मिलियन डॉलर) के पायलट प्रोजेक्ट में भूरे रंग के कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है?

A
भारत - ऑस्ट्रेलिया
B
अमेरिका - ऑस्ट्रेलिया
C
जापान - ऑस्ट्रेलिया
D
जापान - भारत

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस पुरस्कार


संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने हाल में किसे एक नए 'अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस पुरस्कार' से सम्मानित किया है?

A
निखिल डे
B
मेधा पाटकर
C
प्रशांत भूषण
D
अंजलि भारद्वाज

अंतरराष्ट्रीय

'वीमेन विल' (Women Will) वेब प्लेटफॉर्म


उद्यमशीलता की इच्छुक महिलाओं के लिए किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में 'वीमेन विल' (Women Will) वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?

A
आईबीएम
B
गूगल
C
एचसीएल
D
टीसीएस

Submit