समसामयिकी प्रश्न - 16 November 2021

राष्ट्रीय

सांसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के शेष महीनों के दौरान सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को बहाल करने और 15वें वित्त आयोग की अवधि के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय क्षेत्र की योजना MPLADS के तहत प्रति सांसद निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दिष्ट वार्षिक राशि कितनी है?

A
2 करोड़ रुपए
B
3 करोड़ रुपए
C
4 करोड़ रुपए
D
5 करोड़ रुपये

अंतरराष्ट्रीय

स्टेट (देश) परिभाषा संबंधी अभिसमय


किस अभिसमय (कन्वेन्शन) में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत, एक स्टेट (देश) को चार मुख्य मानदंडों- एक स्थायी आबादी, एक परिभाषित क्षेत्र, एक सरकार और अन्य राज्यों के साथ संबंध बनाने की क्षमता के अनुसार परिभाषित किया जाता है?

A
मोंटेवीडियो अभिसमय
B
बॉन अभिसमय
C
मारपोल अभिसमय
D
स्टॉकहोम अभिसमय

सार-संक्षेप

रिटोसा फैमिली समिट्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


किस भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक को अक्टूबर 2021 में दुबई में रिटोसा फैमिली समिट्स (Ritossa Family Summits) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?

A
डॉ. स्वाति मोहन
B
डॉ सेथुरमन पंचनाथन
C
डॉ. विवेक लाल
D
भव्या लाल

Submit