समसामयिकी प्रश्न - 26 October 2021

आर्थिकी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नए नियमों के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्डके गठन को अधिसूचित कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के एक शीर्ष बोर्ड का प्रस्ताव पहली बार 2007 में किस समिति की रिपोर्ट में रखा गया था?

A
आबिद हुसैन समिति
B
अभिजीत सेन समिति
C
यू के सिन्हा समिति
D
सुंदर समिति

राज्य

'मेरा घर मेरे नाम' योजना


गांवों और शहरों के 'लाल लकीर' के भीतर घरों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक (स्वामित्व अधिकार) देने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने 'मेरा घर मेरे नाम' योजना की शुरुआत की है?

A
हरियाणा
B
हिमाचल प्रदेश
C
पंजाब
D
गुजरात

आर्थिकी

मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट वैश्विक पेंशन सूचकांक 2021


मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट वैश्विक पेंशन सूचकांक 2021’ (Mercer CFA Insitute Global Pension Index 2021) में भारत दुनिया भर में 43 पेंशन प्रणालियों में 40वें स्थान पर है। इस सूचकांक में किस देश की पेंशन प्रणाली पहले स्थान पर है?

A
आइसलैंड
B
नीदरलैंड
C
डेनमार्क
D
थाईलैंड

राष्ट्रीय

जैव-संसाधन और सतत विकास संस्थान


विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान 'जैव-संसाधन और सतत विकास संस्थान' कहाँ स्थित है?

A
कोहिमा
B
इम्फाल
C
अगरतला
D
दिसपुर

Submit