समसामयिकी प्रश्न - 26 November 2021

राष्ट्रीय

भारत गौरव योजना


भारत गौरव योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत गौरव योजना के तहत, निजी या राज्य के स्वामित्व में ऑपरेटरों द्वारा ‘रामायण एक्सप्रेस’ की तर्ज पर ‘विषय आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनें’ चलाई जाने का प्रस्ताव है।
  2. योजना के तहत अब ट्रेनों में पर्यटन के लिये दूसराअनुभाग होगा। अब तक रेलवे के पास यात्री अनुभाग था।
  3. सोसाइटी, ट्रस्ट, कंसोर्टिया और यहाँ तक कि राज्य सरकारों से इन ट्रेनों को लेने के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है और उन्हें थीम आधारित विशेष पर्यटन सर्किट पर संचालित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

राष्ट्रीय

​सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार


सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. परम वीर चक्र यह ज़मीन पर, समुद्र में या हवा में दुश्मन की उपस्थिति में विशिष्ट वीरता के कार्यों के लिये दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है।
  2. महावीर चक्रभारत का सर्वोच्च सैन्य अलंकरण है, जो युद्ध (चाहे वह जमीन पर हो, समुद्र में या हवा में) के दौरान वीरता के विशिष्ट कार्यों को प्रदर्शित करने के लिये दिया जाता है।
  3. वीर चक्र यह परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

राष्ट्रीय

सर्वश्रेष्ठ समुद्री ज़िला पुरस्कार


देश का सर्वश्रेष्ठ समुद्री ज़िला पुरस्कार किस जिले को प्रदान किया गया है?

A
पणजी
B
कटक
C
कोचीन
D
बालासोर

आर्थिकी

​क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा


क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक, 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विधेयक में, क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने और सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज को प्रतिबंधित करने संबंधी प्रावधान किए गए हैं।
  2. इसमें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा हेतु सुविधाजनक ढांचा तैयार किए जाने का प्रावधान शामिल नहीं किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

पर्यावरण

‘सतत् विकास लक्ष्य’


नीति आयोग द्वारा जारी ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) शहरी सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सूचकांक और डैशबोर्ड नीति आयोग और जर्मनी की ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी’ (GIZ) तथा BMZ के बीच सहयोग का परिणाम है, जो भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत शहरों में एसडीजी स्थानीयकरण के क्रियान्वयन पर केंद्रित है।
  2. यह शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तर के डेटा, निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम की शक्ति और अंतराल पर प्रकाश डालता है।
  3. शहरी क्षेत्रों को 0-100 के पैमाने पर रैंक प्रदान किया गया है।100 के स्कोर का अर्थ है कि शहरी क्षेत्र ने वर्ष 2030 के लिये निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है; 0 के स्कोर का अर्थ है कि यह शहरी क्षेत्रों में लक्ष्यों को प्राप्त करने से काफी दूर है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

अंतरराष्ट्रीय

​ग्लोबल स्टेट ऑफ डेमोक्रेसी रिपोर्ट, 2021


ग्लोबल स्टेट ऑफ डेमोक्रेसी रिपोर्ट, 2021 किसके द्वारा जारी की गई है ?

A
डॉक्टर विदाउट बॉर्डर्स
B
एमनेस्टी इंटरनेशनल
C
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस
D
वाखरी फाउंडेशन

अंतरराष्ट्रीय

‘गाओफेन-11(03)’ रिकोनिसेंस


हाल ही में ‘लॉन्ग मार्च 4बी’ रॉकेट से अपना तीसरा ‘गाओफेन-11(03)’ रिकोनिसेंस उपग्रह किस देश द्वारा लॉन्च किया है?

A
रूस
B
जापान
C
चीन
D
कनाडा

अंतरराष्ट्रीय

बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला एकमात्र देश


बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी निविदा के रूप में मान्यता देने वाला एकमात्र देश कौन सा है?

A
एल साल्वाडोर
B
फिनलैंड
C
न्यूजीलैंड
D
सिंगापुर

Submit