‘सतत् विकास लक्ष्य’

नीति आयोग द्वारा जारी ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) शहरी सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सूचकांक और डैशबोर्ड नीति आयोग और जर्मनी की ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी’ (GIZ) तथा BMZ के बीच सहयोग का परिणाम है, जो भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत शहरों में एसडीजी स्थानीयकरण के क्रियान्वयन पर केंद्रित है।
  2. यह शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तर के डेटा, निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम की शक्ति और अंतराल पर प्रकाश डालता है।
  3. शहरी क्षेत्रों को 0-100 के पैमाने पर रैंक प्रदान किया गया है।100 के स्कोर का अर्थ है कि शहरी क्षेत्र ने वर्ष 2030 के लिये निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है; 0 के स्कोर का अर्थ है कि यह शहरी क्षेत्रों में लक्ष्यों को प्राप्त करने से काफी दूर है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Submit