समसामयिकी प्रश्न - 27 April 2022

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय महिला आयोग


राष्ट्रीय महिला आयोग ने अप्रैल 2022 में ‘मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ’ (Anti-Human Trafficking Cell) का शुभारंभ किया। 1992 में एक सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थीं?

A
जयंती पटनायक
B
वी. मोहिनी गिरि
C
विभा पार्थसारथी
D
गिरिजा ब्यास

पर्यावरण

दुर्लभ तितली 'पामकिंग'


हाल में किस राज्य में पहली बार दुर्लभ तितली 'पामकिंग' (Rare butterfly Palmking) देखी गई?

A
केरल
B
तमिलनाडु
C
कर्नाटक
D
आंध्र प्रदेश

राज्य

नरसिंहपेट्टई नागस्वरम


हाल में नरसिंहपेट्टई नागस्वरम (Narasinghapettai Nagaswaram) को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग दिया गया है। यह किस राज्य का एक पारंपरिक सुषिर (पवन) वाद्य यंत्र है?

A
राजस्थान
B
मध्य प्रदेश
C
तेलंगाना
D
तमिलनाडु

Submit