स्वदेशी ‘नेवल एंटी-शिप मिसाइल’ का परीक्षण

  • 22 Nov 2023

भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने 21 नवंबर, 2023 को स्वदेशी ‘नेवल एंटी-शिप मिसाइल’ (Naval Anti-Ship Missile) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर के द्वारा किया गया।

  • यह परीक्षण मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल में 'स्वदेशी सीकर और गाइडेंट टेक्नोलॉजी' की जांच की गई जो 100% सफल रही है। यह एक लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल है।
  • एंटी-शिप मिसाइल सी-स्किमिंग ट्रैजेक्ट्री पर चलते हुए सीधे टारगेट से जाकर टकराई।
  • 'सी-स्किमिंग' उस स्थिति को कहा जाता है, जब मिसाइल समुद्र की सतह से कुछ मीटर ऊपर तेजी से उड़ते हुए जाती है। इसके कारण मिसाइल रडार में पकड़ में नहीं आती।
  • वर्ष 2022 में नौसेना ने शॉर्ट रेंज वाली एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
  • 380 किलोग्राम वजनी इस शॉर्ट रेंज मिसाइल की मारक क्षमता 55 किलोमीटर है।