सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023

  • 06 Dec 2023

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 के बीच लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी में किया गयाI

  • पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में खिताब के लिए प्रतियोगिता में 19 देशों के लगभग 250 शटलरों ने भाग लिया था।
  • भारतीय महिला युगल जोड़ी तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जापान की रिन इवांगा और की नाकानिशी की जोड़ी से हार गई।
  • इस टूर्नामेंट की शुरुआत उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन (यूपीबीए) द्वारा 1991 में कॉमनवेल्थ गेम चैंपियन सैयद मोदी की याद में ‘सैयद मोदी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट’ के रूप में की गई थी।

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2023 बैडमिंटन विजेता:

  • पुरुष एकल: ची यू जेन (चीनी ताइपे)
  • महिला एकल: नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • पुरुष युगल: चूंग होन जियान/हैकाल मुहम्मद (मलेशिया)
  • महिला युगल: रिन इवानागा/की नाकानिशी (जापान)
  • मिश्रित युगल: डेजन फर्डिनन्स्याह/ग्लोरिया एमानुएल विदजाजा (इंडोनेशिया)