पीएम नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • 23 Mar 2024

22 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया।

  • प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार थिम्फू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा प्रदान किया गया।
  • नरेन्द्र मोदी, भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
  • इसके अलावा भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत-भूटान संबंधों को मजबूत करने और कोरोना के समय मदद करने के लिये एक अन्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।
  • भूटान के राजा ने दिसंबर 2021 में भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।
  • यह पुरस्कार भारत-भूटान की मित्रता को सुदृढ़ करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और उनके जन केंद्रित नेतृत्व को मान्यता देता है।
  • भूटान ने अभी तक केवल 4 लोगों को ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो सम्मान प्रदान किया है।
  • भारत-भूटान के मध्य वर्ष 1949 में विदेश नीति, व्यापार व सुरक्षा को लेकर संधि हुई थी।
  • वर्ष 2007 में इससे विदेश नीति का प्रावधान हटा दिया गया।
  • वर्तमान समय में भारत, भूटान का सबसे बड़ा राजनयिक और आर्थिक सहयोगी है।